महज 17 साल की उम्र में शुरू की थी अनन्या बिड़ला ने खुद की कंपनी, हैं सक्सेसफुल बिज़नस वुमन

0

हेलो दोस्तों ! आज हम बात कर रहे हैं अनन्या बिड़ला के बारे में. अनन्या बिड़ला कोई ऐसा नाम नहीं है जिसे किसी पहचान की जरुरत हो. क्योंकि अनन्या एक इंडियन सिंगर, गीतकार और बिज़नसवुमन भी हैं. अनन्या ने खुद ही अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है, इसके साथ ही यह भी बता दें कि अनन्या देश के जाने माने बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं. कुमार मंगलम खुद एक भारतीय उद्योगपति होने के साथ ही देश के सबसे बड़े ग्रुप्स में से एक आदित्य बिड़ला समूह के प्रेसिडेंट भी हैं. चलिए आज हम जानते अनन्या बिड़ला के जीवन या अनन्या बिड़ला की बायोग्राफी के बारे में विस्तार से :

अनन्या बिड़ला का संगीत करियर :

17 जुलाई 1994 को जन्मीं अनन्या बिड़ला को बचपन से ही संगीत में रूचि थी. जिसके चलते उन्होंने कम उम्र में संगीत की तरफ अपने कदम बढ़ाना शुरू किया और महज 11 साल की उम्र में ही संतूर बजाना सीखा. साल 2016 के दौरान अनन्या ने यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया के अंतर्गत अपना पहला सॉंग ‘लिविन द लाइफ’ भी लॉन्च किया था. इस सॉंग के सक्सेस होनेके साथ ही अनन्या ने अपना दूसरा सॉंग ‘मेन्ट टू बी’ लॉन्च किया. इस एकल को दिसंबर 2017 में IMI से प्लेटिनम प्रमाणित किया गया था. इसके अलावा यह भी बता दें कि अनन्या ऐसी फर्स्ट इंडियन आर्टिस्ट हैं जिनका इंग्लिश सॉंग सिल्वर लेवल तक गया है.

अनन्या संतूर के साथ ही गिटार भी बजाती हैं. अपने कॉलेज के टाइम में ही अनन्या ने पब और क्लब्स में गिटार बजाना शुरू किया था. उन्होंने साथ में अपने म्यूजिक लिखने की भी शुरुआत की थी. अनन्या के एक सॉंग ‘आई डोंट वांट टू लव’ काफी सक्सेसफुल रहा और इस सॉंग ने यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया को भी अपनी तरफ खींचा. उनके सॉंग ‘लिविन द लाइफ’ को जून 2017 तक यूट्यूब पर 14 मिलियन से अधिक व्यूज भी मिले. इसके बाद 1 मार्च 2018 को उनका सॉंग ‘होल्ड ऑन’ लांच हुआ था. जिसके बाद उनका ‘सर्कल्स’ भी रिलीज़ हुआ. वहीँ इसके बाद सोंग ‘बेटर’ भी लांच हो चुका है.

अनन्या बिड़ला का बिज़नस करियर :

साथ ही यह भी बता दें कि अनन्या ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और प्रबंधन में स्नातक की डिग्री भी हासिल कर चुकी हैं. बता दें कि अनन्या स्वतन्त्र माइक्रोफिन की संस्थापक हैं, जिसे उन्होंने महज 17 साल की उम्र में शुरू किया था. इस आर्गेनाईजेशन के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्माल लोन प्रदान किए जाते हैं. इसके अलावा वे अनन्या क्युरोकार्टे की संस्थापक और एमपॉवर की सह-संस्थापक और सीईओ बनीं. इसी साल के दौरान उन्हें फोर्ब्स की तरफ से एशिया की श्रेष्ठ महिलाओं में स्थान दिया गया.

अनन्या बिड़ला का अभियान :

अनन्या बिज़नस और संगीत में रूचि रखने के साथ ही मदद के मामलों में भी आगे रहती हैं और अपने कदम इस दिशा में बढाने से पीछे नहीं हटती हैं. यहाँ तक कि अनन्या ने इंग्लैंड में रहते हुए ही एक स्टूडेंट हेल्पलाइन के बारे में सुना था और इस बार में जानकारी लेना शुरू किया था. यह हेल्पलाइन चिंता और अवसाद से जूझ रहे युवकों की मदद के लिए आगे आती थी. जैसे ही अनन्या कॉलेज से लौटकर वापस इंडिया आईं तब उन्होंने अपनी मॉम के साथ मिलकर मेंटल हेल्थ के लिए एमपॉवर की शुरुआत की. इसका मुख्य उद्देश्य भारत में मेंटल अवेयरनेस और मानसिक बिमारियों से जूझ रहे लोगों की मदद की जाती है. इसके तहत कई सेंटर्स भी खोले गए हैं जहाँ लोगों का इलाज किया जाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.