महज 19 साल की उम्र में कैसे बनाया facebook को मार्क जुकेराबर्ग ने और जानिए उनकी लाइफ के बारें में

0

फेसबुक एक ऐसी सोशल साईट है जिसका यूज पूरी दुनिया करती है क्योकि यह कई अनजाने लोगो को एक दुसरे से जोड़ने की पहचान बना है अमेरिकन के मार्क एलियट जुकेराबर्ग ने उद्यमी और सामाजिक नेटवर्किंग साईट फेसबुक के सह-स्थापना के एक प्रसिद्ध व्यक्ति है जुकेराबर्ग ने ही फेसबुक की सह-स्थापना की जिसे आज हर यूजर्स दिन में एक बार नहीं बल्कि कई बार यूज करता है लेकिन क्या आप जानते है जिस फेसबुक का यूज हम दिन में कई बार करते है उसे सफल बनने में मार्क के क्या-क्या भूमिकाएं रही है तो आइये जानते इन्ही के बारे में

मार्क एलियट जुकेराबर्ग :-

इनका जन्म 14 मई 1984 में न्यूयार्क में हुआ उनके पिता डेंटिस्ट एडवर्ड जुकेरबर्ग और मनोचिकित्सक करेन केम्प्नेर थे और इनकी तीन बहने भी है इन्होने हाई स्कूल की पढाई ग्रीक रोमनिय भाषा साहित्य से अध्ययन की फिर बाद में माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें फिलिप्स एक्सेटर अकादमी हैम्पशायर भेजा गया अपनी हाई स्कूल की शिक्षा उत्तीर्ण करने के बाद में मार्क ने हार्डड विश्विद्यालय जाने का फैसला किया जहाँ वह एकयहुदी बिरादरी अल्फ़ा एप्सिलोन में भर्ती हुए।

कम्प्यूटर अहम रूचि :-

मार्क को बचपन से ही कम्प्यूटर में काफी रूचि थी इस लिए उन्होंने अपने बचपन में कम्प्यूटर में कुछ न कुछ क्रिएटिव वर्क करना शुरू कर दिया था और वह अपने कम्प्यूटर से जुड़ी हर बात को अपने पिता से शेयर करते और उनका काम भी करते थे इस लिए उन्होंने हार्डड वर्ड की पढाई भी की।

मार्क की पहली वेबसाइट :-

मार्क कम्प्यूटर के बहुत ज्यादा शौक़ीन थे इस लिए उन्होंने अपनी बहुत ही कम उम्र में एक कम्प्यूटर गेम भी बनाया लिया फिर इसके बाद में मार्क ने हार्वर्ड की पढाई के दौरान ही एक बेहद पॉपुलर वेबसाइट बनाई जिसमे यूजर की फोटो का यूज किया जाता था इस वेब को बनाते है कम से कम 450 यूजर ने ऐसे देखा जिसकी वजह से हावर्ड का सर्वर डाउन हो गया और फिर उन्हें ऐसे बंद करना पड़ा।

19 साल की उम्र बनाया फेसबुक :-

मार्क ने महज 19 साल की उम्र में सबसे पॉपुलर सोशल साईट फेसबुक को बनाया था और अपने हार्वर्ड छात्रालय के कमरे से 4 फरवरी 2004 को इसका आरंभ किया मार्क को फेसबुक बनने का आइडिया अपने फिलिप्स एक्सेटर अकादेमी के दिनों में स्कूल और कॉलेज के छात्र निर्देशिका सभी विद्यार्थियों के संकाय और स्टाफ के द्वारा काफी लम्बे टाइम के परंपरा से परिचित हुआ इस सोशल साईट की वजह से मार्क को सबसे कम उम्र में अरबपति बना दिया।

पट्टे पर घर लेकर बनाया ऑफिस  :-

मार्क ने अपने दोस्तों के साथ में पालो आल्टो कैलीफोर्निया में चले गए वह पर उन्होंने एक छोटा से घर पट्टे पर लेकर सन 2004 में अपने पहले ऑफिस की स्थापना की इसके बाद में मार्क को एक पीटर थिएल मिले जिसने उनके कंपनी में पूंजी निवेश की मार्क के अनुसार ग्रीष्म काल के समय में ही हार्वर्ड रिटन जाने वाले थे लेकिन बात में कैलीफोर्निया ही रहने का फैसला कर किया जिसके बाद वह कभी वापस नहीं आए।

फेसबुक में समाचार फीड :-

इस समाचार फीड में कई तरह की कहानियां आपको फेसबुक पर कनेक्शन और गातिविधियों के बाद मिलती है इससे आप अपने दोस्तों से सबसे ज्यादा बातचीत और कई कहानियां देखने में आपको सहायता मिलती है जिसकी स्थापना जुकेराबर्ग ने 5 सितम्बर 2006 में फेसबुक में समाचार फीड की शुरू आत की।

मार्क की लव मैरिज :-

मार्क की पत्नी प्रिसला चान है यह एक चाइनीज वियतमान शरणार्थी की बेटी है जो की 1975 में साइगॉन के गिरने के बाद में यूनाइटेड स्टेट आई थी और तभी वह फैलिफोनिया युनिवर्सिटी की एक मेडिकल छात्रा बनी फिर मार्क और प्रिसला दोनों एक पोलो आल्टो के अपने किराए के घर में रहने लगे और 19 मई 2012 को दोनों ने शादी कर ली और इनका एक प्यारा सा बेटा भी है।

मार्क ने की भारत की यात्रा :-

जब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अमेरिका गए थे उस टाइम वहा पर मोदी जी ने फेसबुक के सीईओ मार्क से भी मुलाकात की और उन्हें भारत में आने के लिए कहा जिसके बाद में मार्क 2015 में भारत आए थे तभी मार्क ने भारत देश की यात्रा की जिसकी शुरुआत उन्होंने ताजमहल से मार्क ने भारत के लोगो में बहुत ही ऊर्जा और जिज्ञासा का आभास किया जिसके बाद उन्होंने कहा की विश्व के हर व्यक्ति को भारत से जुड़े रहना चाहिए।

आज करते है  29 करोड़ की रोजाना कमाई :-

कई लोग ऐसे है जो अगर अपनी पूरी लाइफ भी मेहनत करे तो 29 करोड़ की रकम नहीं कमा सकता है लेकिन मार्क जुकेराबर्ग अपनी 32 साल की उम्र में रोजाना 29 करोड़ रूपए की कमाई करते है कमाई के मामले में तो मार्क ने दुनिया के सबसे अमीर बिल ग्रेट्स को भी पीछे छोड़ दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.