मुकेश अम्बानी के इस आईडिया ने जिओ को बना दिया भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी

0

हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं जिओ की सफलता की मुकेश अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट की सफलता की किस तरह जिओ ने सफलता के सारे रिकाडर्स तोड़ दिए ! जिओ की सफलता की कहानी पढ़कर आपके दिल में एक उमंग सी आ जाएगी और हो सकता है के जैसे मुकेश अम्बानी ने एक सोच से सब कुछ बदल दिया आप भी ऐसा कुछ सोच ले की आपकी जिंदगी भी बदल जाये !

जियो के आने से पहले किसी के पास Idea Airtel किसी के पास vodafone BSNL पर आज हर घर हर व्यक्ति के पास जिओ की सिम मिल जाएगी और वह जियो का नेटवर्क कर रहा होगा !  जिओ ने यह इतिहास कैसे रचा आज हम देखेंगे औरसीखेगे के जिओ ने इतनी बड़ी सफलता आखिर कैसे प्राप्त कि ! जिओ की सफलता की कहानी आपके जीवन  मैं बहुत काम आने वाली है!

जियो और मुकेश अंबानी ने जो इतिहास रचा है उसके पीछे सबसे बड़ा ब्रह्मास्त्र है एक अलग सोच जिसकी वजह से मुकेश अम्बानी  आज टेलिकॉम मार्केट के किंग बन गए है ! उन्होंने ने बहुत ही  बारीकी से मार्केट को देखा और समझा की आने वाले भविष्य में किसकी जरूरत ज्यादा होगी , और लोगो को आज टेलिकॉम के क्षेत्र में किस चीज की ज्यादा जरूरत है !

जहाँ सभी टेलिकॉम कंपनिया  वॉइस कॉलिंग के मामले में आपस में लड़ झगड़ रही थी और फिर  वॉइस कॉलिंग में कंपटीशन बहुत ज्यादा था जिसकी वजह से मुकेश अम्बानी को कुछ अलग सोचने पर मजबूर कर दिया ! लेकिन उनकी इसी अलग सोच ने उन्हें टेलिकॉम मार्किट का बादशाह बना दिया है !

मुकेश भी अगर वॉइस कॉलिंग के पीछे लग जाते तो शायद ही कोई उनकी सिम खरीदता क्युकी उस समय आईडिया और एयरटेल ने अपना एक अलग ही साम्राज्य बना रखा था और उनके इस किले को भेद पाना इतना आसान नहीं था ! अगर जिओ को इन बड़ी कंपनियों को टक्कर देनी थी तो उसके लिए कुछ अलग सोचने की जरुरत थी !

बस इसी कारण मुकेश के दिमाग में एक नई सोच ने जन्म लिया , उन्होंने सोचा की  डाटा इंटरनेट का भविष्य बहुत बड़ा और बहुत लम्बे समय तक चलने वाला है इसीलिए जिओ ने वॉइस कॉल को पीछे छोड़ते हुए डाटा पर अपना पूरा ध्यान लगाया जिस डाटा के लिए बाकी कंपनियां मनमाने पैसे वसूल कर रही थी उन्होंने उसी डाटा को लोगों के लिए फ्री कर दिया !

इन्टरनेट डाटा के मामले में ये सबसे क्रांतिकारी कदम था ,क्योकि जिओ लाया 4G स्पीड के साथ फ्री डाटा भी जो लोगो के लिए एक सपना पूरा होने जैसा था ! रिलायंस जियो के पहले 4जी शायद ही किसी ने सुना था लेकिन जिओ के आने के बाद लोगों को तेज स्पीड मिली और फ्री का डाटा भी मिला !

उन्होंने वॉइस कॉल को छोड़कर अपना पूरा ध्यान डाटा पर दिया और वह वॉइस कॉल के कंपटीशन से पूरी तरह से बाहर हो गए ! मोबाइल  डाटा  वो भी 4G स्पीड के साथ उन लोगो के लिए वरदान साबित हुआ जिनको मोबाइल डाटा चलाने की आदत थी और कुछ लोग अपने काम के लिए भी उपयोग करते थे ! जिओ के इस कंपटीशन में उनके आसपास भी कोई नहीं था और वहां वह अपनी बादशाहत बनाने में कामयाब हो गया !

जहाँ दूसरी कंपनिया सिर्फ सोचती रह गई वही जिओ ने  लोगों को फ्री में सिम कार्ड बांटकर लोगो को अपनी और आकर्षित कर लिया ! जब बाकि कंपनियों कॉल SMS और रोमिंग का पैसा लेती थी उस समय जिओ ने ये सुविधाए अपने ग्राहकों के लिए फ्री कर दी  और सिर्फ डाटा का पैसा लेना शुरू किया वह भी सबसे कम दर पर !

अभी वर्तमान में  जियो के पास इतने कस्टमर हो गए कि अब उसे कोई मार्केट से हिला नहीं सकता है और मुकेश अम्बानी  टेलीकॉम इंडस्ट्री के किंग बन गए है ! जिओ दुनियाँ की एसी पहली कंपनी है जिसने एक साल के अन्दर 10 करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर बना लिए है ! जितने कस्टमर पाने के लिए आइडिया और एयरटेल को इतने साल लग गए उनसे ज्यादा कस्टमर जिओ ने सिर्फ 1 साल में बना लिए हैं !

एक इंटरव्यू के अनुसार मुकेश अंबानी ने कहा कि उन्होंने इस बिजनेस में लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं और इस इन्वेस्टमेंट के पीछे उनकी सोच यह है कि भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जिओ की सर्विस पहुंचा सके और लोगों को कम दर पर  अच्छी सर्विस प्रदान कर सके !  जियो कस्टमर को  कम दर पर सारी सुविधाएं दे रहा है और जिओ ने अपना नेटवर्क भी फैला दिया है !

अगर आप भी अपने आप को सफल बनाना चाहते हैं तो फिर आप भी कुछ अलग  सोचना शुरु कर दीजिए क्योंकि एक नया आईडिया  आपकी जिंदगी बदल सकता है बस सोच अलग होना चाहिए आप अपने आप दुनिया से अलग दिखने लगेगे ! धन्यवाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.