मिलिए राजस्थान की प्रिया से जो बनीं देश की 7वीं महिला फाइटर पायलट

0

भारत मे नारियो को देवी के तरह पुजा है आज के समय मे महिला को आदमी से कम समझा नही जा सकता है महिला ने भी हर वो काम करके दिखाया है जो आदमी कर सकते है अगर मे आपको महिला को विस्तार से समझाने लगू तो शब्द कम पढ़ जाएंगे लेकिन गुणगान खत्म नही होगा।

अब देख लीजिए कुछ दिन पहले की बात है जब देश को अपनी 7वीं महिला फाइटर पायलट मिल गई है जिनका नाम प्रिया शर्मा है ओर यह राजस्थान की तीसरी महिला फाइटर पायलट बन गई हैं इससे पहले मोहना सिंह और प्रतिभा भी फाइटर पायलट होने का गौरव प्राप्त कर चुकी है।

seventh female fighter pilot of the country

कुछ समय पहले ही आर्मी चीफ बिपिन रावत ने महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाएं ना देने पर बड़ा बयान दिया जानकारी के अनुसारा उनका कहना था की महिलाओ के पास अपने बच्चे को बढ़े करने की जीमेदारी पहले है इसीलिए महिलाओं को लड़ने के लिए नहीं भेजा जाता इस बयान की जमकर आलोचना भी की गयी थी लेकिन प्रिया शर्मा ने देश का नाम रोशन किया है ओर एक बार फिर साबित कर दिखाया की मिहिला पुरुषो से कम नही होती है।

seventh female fighter pilot of the country

प्रिया के पिता कर्नाटक के बीदर स्थित वायुसेना स्टेशन में अपनी सेवाएं दे चुके हैं उन्होने ने बचपन के दिन को याद करते हुए कहा की आकाश में जगुआर और हॉक विमानों को उड़ान भरते देख पायलट बनने के लिए प्रेरित हुईं।

 

जानकारी के अनुसार थल सेना के प्रमुख जनरल बीविन रावत सेवाओं में शामिल हुए युवा अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वे रक्षाबल को गौरवशाली बनाएंगे ओर आगे कहा की मुझे विश्वास है कि वायुसेना गगन को हमेशा और हर समय गर्व के साथ स्पर्श करती रहेंगी।

seventh female fighter pilot of the country

प्रिया शर्मा का कहना था की आपको भी कोशिश करनी चाहिए. मोहना, प्रतिभा और मुझसे राजस्थान की लड़कियां डिफेंस फोर्स जॉइन करने के लिए प्रेरित हो सकें ओर आगे उन्होने कहा की कोई भी काम महिला या पुरुष के लिए नही होता है।

यह हम पर निर्भर करता है की हम क्या चुनते हैराजस्थान की तीनों महिला फाइटर पायलट ने देश का गौरव बढ़ाया है नई मिसाल कायम की है एक बार फिर साबित हो गया की महिला पुरुषो को कम आका नही जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.