Abhimanyu Mishra : दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रैंड मास्टर बने अभिमन्यु मिश्रा

0

Abhimanyu Mishra Becomes Youngest Chess Grandmaster – 

अभिमन्यु मिश्रा (Abhimanyu Mishra) की उम्र भले ही कम हो लेकिन जज्बे के मामले में वे किसी से भी कम नहीं हैं. भारतीय मूल के अभिमन्यु मिश्रा (Abhimanyu Mishra) का दिमाग बहुत तेज है और इसका सबूत मिलता है उनके चेस गेम को देखकर.

अभिमन्यु मिश्रा चेस के सबसे कम उम्र के ग्रैंड मास्टर बने हैं. उनके इस मुकाम पर पहुँचने का कारण उनका दिमाग और चेस के प्रति उनकी लगन है जिसे आज उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचा दिया है कि वे ग्रैंड मास्टर (Chess Grand Master Abhimanyu Mishra) बन गए हैं.

चेस के नए सबसे कम उम्र के ग्रैंड मास्टर बने अभिमन्यु (Youngest Chess Grandmaster Abhimanyu Mishra) से पहले यह रिकॉर्ड जीएम सर्गेई कार्जकिन (GM Sergey Karjakin) के नाम था. कार्जकिन की उम्र जब 12 साल 7 महीने थी तब उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया था और चेस के सबसे कम उम्र के ग्रैंड मास्टर बने थे.

कभी होटल में लगाते थे झाड़ू-पोछा, अंसार शेख ऐसे बने देश के सबसे India’s Youngest IAS Officer

अभिमन्यु न्यू जर्सी के रहने वाले हैं और चेस में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. जब उन्होंने यह रिकॉर्ड तोडा तब उनकी उम्र 12 साल 4 महीने और 25 दिन थी. और साथ ही यह भी बता दें कि उन्होंने यह रिकॉर्ड बुडापेस्ट के वेजेर्केप्जो जीएम मिक्स टूर्नामेंट में अपने नाम किया है.

चेस ग्रैंड मास्टर अभिमन्यु मिश्रा (Abhimanyu Mishra DOB) का जन्म 5 फरवरी 2009 को हुआ था. अभिमन्यु मिश्रा ने इंडियन प्लेयर भारतीय खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर लीओन ल्यूक मेंडोंका (Leon Luke Mendonca) को हराया है, जिनकी उम्र इस वक्त 15 साल है.

ऐसा नहीं है कि ऐसा कारनामा अभिमन्यु मिश्रा (Abhimanyu Mishra) ने पहली बार किया है. वे इसके पहले भी कई ऐसे कारनामे कर चुके हैं जिन्होंने उन्हें चेस में अवल दर्जा दिलवाया है.

वहीँ अभिमन्यु के पहले आर. प्रज्ञानानंद ने भी एक रिकॉर्ड तोडा था और इसके साथ ही वे यंगेस्ट इंटरनेशनल मास्टर बने थे. जबकि अभिमन्यु ने यह मास्टर का दर्जा महज 10 साल 9 महीने 20 दिन की उम्र में हासिल कर लिया था. जबकि आर. प्रज्ञानानंद ने यह रिकॉर्ड 10 साल 10 महीने और 19 दिन में तोडा था.

Maithili Thakur Biography : शास्त्रीय संगीत से बनाई है मैथिली ठाकुर ने पहचान

अभिमन्यु मिश्रा (Abhimanyu Mishra Record) के इस रिकॉर्ड को इतनी कम उम्र में तोड़ने के साथ ही भारत में ख़ुशी की लहर दिखाई दी है. न्यू जर्सी में रहने वाले अभिमन्यु मिश्रा ने 19 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अपना नया रिकॉर्ड खड़ा किया है.

उनके पिता के बारे में बात करें तो अभिमन्यु के पिता न्यू जर्सी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करते हैं. उन्होंने ही अभिमन्यु को ग्रैंड मास्टर टूर्नामेंट के लिए यूरोप भेजा था. 

आपको जानकारी में ही इस बात से भी अवगत करवा दें कि चेस में ग्रैंड मास्टर बनने के लिए पार्टिसिपेंट का 100 ELO प्वाइंट और 3 GM नॉर्म्स की नीड रहती है, जिसकी तैयारी अभिमन्यु पहले ही कर चुके थे. दो महीनों अप्रैल और मई के दौरान ही अभिमन्यु ने दो नॉर्म्स हासिल कर लिए थे. और जून में तीसरे GM नॉर्म्स के संग ही अभिमन्यु के नाम यह ख़िताब हो गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.