Maithili Thakur Biography : शास्त्रीय संगीत से बनाई है मैथिली ठाकुर ने पहचान

0

दोस्तों मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) आज शास्त्रीय संगीत, मिथिला और भी कई लोकभाषाओं की जानी-मानी गायिका (Classical Singer Maithili Thakur) बन चुकी हैं. मैथिली ठाकुर एक इंडियन सिंगर हैं और वे भोजपुरी और मिथिला भाषा (Bhojpuri and Maithili Singer Maithili Thakur) में गाने गाती हैं. मैथिली के गानों में छठ गीत और कजरी मुख्य रूप से शामिल हैं.

मैथिली ठाकुर सोशल मीडिया (Maithili Thakur Social Media) पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने डेवोशनल वीडियोज (Maithili Thakur Vidoes) शेयर करती रहती हैं. मैथिली ठाकुर के लोकगीत उनके फैंस को काफी पसंद आते हैं. उनके भजनों (Maithili Thakur Bhajan) को भी काफी तारीफें मिलती हैं.

Gulshan Kumar Biography – जानिए ठेले पर कैसेट बेचने वाले गुलशन कुमार कैसे बने संगीत के सम्राट

तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं मैथिली ठाकुर कौन हैं ? मैथिली ठाकुर की फैमिली में कौन हैं ? मैथिली ठाकुर के लोकगीत कौनसे हैं ? मैथिली ठाकुर के भजन ? मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय, मैथिली ठाकुर की बायोग्राफी आदि विस्तार से :

मैथिली ठाकुर का जन्म (Maithili Thakur Date of Birth) :

मैथिली ठाकुर की उम्र 20 वर्ष है. मैथिली का जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी नामक शहर में हुआ था.

मैथिली ठाकुर की फैमिली (Maithili Thakur Family) :

गायिका के पिता का नाम रमेश ठाकुर है और वे लोकप्रिय संगीतकार रहे हैं. जबकि उनकी माँ का नाम भारती ठाकुर है जोकि एक हाउस वाइफ हैं. माता-पिता के अलावा मथिली के दो भाई भी हैं. उनके बड़े भाई का नाम ऋषभ ठाकुर और छोटे भाई का नाम अयाची ठाकुर है.

मैथिली ठाकुर की शिक्षा (Maithili Thakur Education) :

मैथिली को शुरू से ही संगीत (Maithili Thakur likes Music) का काफी शौक रहा है. इसका एक कारण यह भी है कि उन्हें बचपन से ही अपने परिवार में संगीत का माहौल ही देखने को मिला है. उनके पिता भी संगीत के शिक्षक हैं और उनसे ही मैथिली को शिक्षा मिली. गायिका की स्कूली शिक्षा बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल (Bal Bhavan International School) से हुई है. जबकि मैथिली की कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज (Atmaram Sanatan Dharma College) से हुई है.

Shreya Ghoshal Biography – बचपन के दोस्त से की शादी, 16 साल की उम्र में ही श्रेया घोषाल को…

मैथिली के पिता से उन्हें हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के साथ ही हारमोनियम और तबला की शिक्षा भी मिली है. मैथिली के दोनों भाई भी उनके साथ उनके वीडियोज में नजर आते हैं और तबला बजाते हैं. वे अपनी बहत की संगीत यात्रा का अनुसरण करते हैं.

मैथिली ठाकुर का संगीत करियर (Maithili Thakur Music Career) :

मैथिली को अपनी संगीत की इस यात्रा में कई शोज में देखा गया. साल 2011 के दौरान मैथिली को जी टीवी (Zee TV) पर प्रसारित होने वाले शो ‘लिटिल चैंप्स’ (Little Champs) में देखा गया था. इस शो में अपने परफॉरमेंस के लिए ही मैथिली को नाम मिलना शुरू हुआ था.

जिसके करीब 4 साल के बाद वे और भी एक शो ‘इंडियन आइडल जूनियर’ (Indian Idol Junior) में नजर आई थी. इस शो से मैथिली को देशभर में पहचान मिलना शुरू हो गई थी और सोनी टीवी (Sony TV) पर प्रसारित होने वाले इस शो ने मैथिली को एक नेशनल स्टार बना दिया.

मैथिली को साल 2017 में टीवी शो ‘राइजिंग स्टार’ (Rising star) सीज़न 1 में भाग लेते हुए देखा गया था. गायिका एक शो की फर्स्ट फाइनलिस्ट रही थीं. मैथिली ने इस शो में ‘ओम नमः शिवाय’ (Maithili Thakur Om Namah Shivay) गाया था और इसके साथ ही उनकी एंट्री फाइनल में शीधे हो गई थी. हालाँकि इस शो को वे नहीं जीत पाई और रनर-अप रहकर ही उन्हें संतोष करना पड़ा.

Arijit Singh Biography : जब अरिजीत सिंह के गाने बजते हैं तो हर कोई गुनगुनाता है

शो को जीतने में तो मैथिली असफल रही लेकिन लोगों का दिल जीतने में वे कामयाब हो गई. इस शो से बाहर आने के बाद गायिका की पोपुलिरिटी में चार चांद  लग गए. वे फेसबुक और यूट्यूब (Maithili Thakur Facebook and Youtube) पर काफी एक्टिव रहती हैं.

इस बीच साल 2015 के बारे में बात करें तो गायक ने इंडियन म्यूजिक शो ‘आई जीनियस यंग सिंगिंग स्टार’ को भी अपने नाम किया. जिसके बाद मैथिली ने हां रब्बा जिसे उन्होंने यूनिवर्सल म्यूजिक के साथ बनाया था को लॉन्च किया.

मैथिली ठाकुर को साल 2019 के दौरान चुनाव आयोग ने मधुबनी का ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador of Madhubani Maithili Thakur) बनाया था, इसमें उनके साथ उनके दोनों भाई भी शामिल थे.

मैथिली ठाकुर के वीडियोज (Maithili Thakur Videos) के बारे में बात करें तो यह देखने को मिलता है कि फेसबुक पर मैथिली के हजारों की तादाद में वीडियोज उपलब्ध हैं. वे बॉलीवुड के साथ ही कई राज्यों के पारम्परिक लोक संगीत में भी रूचि रखती हैं. 

मैथिली के फेसबुक पर 9 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि यूट्यूब पर यह संख्या 2 मिलियन सभी कई अधिक है. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इंस्टाग्राम पर मैथिली के 2 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं.

कॉमेडियन और एक्ट्रेस होने के साथ ही शानदार सिंगर भी हैं सुगंधा मिश्रा

मैथिली ठाकुर के बारे में और खास बातें (More About Maithili Thakur) :

1. गायिका को संगीत अपने पिता से विरासत में मिला है. इसके अलावा उन्हें खुद ही म्यूजिक का काफी शौक है.

2. मैथिली ने महज 4 साल की उम्र से ही गायन शुरू कर दिया था और संगीत सिखाने की शुरुआत उन्होंने अपने दादा के साथ की थी.

3. मैथिली को परिवार में प्यार से तन्नू के नाम से बुलाया जाता है.

4. गायिका के बारे में एक खास बात यह है कि उन्हें पुर्या धनाश्री राग सबसे अधिक प्यारा है.

5. मैथिली ने 5 बार की दिल्ली के शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में भाग लेकर यहाँ जीत हासिल की है.

6. उनका यह सपना है कि वे बॉलीवुड में एक प्लेबैक सिंगर बनें.

7. मैथिली का नाम आज भारत के नामी शास्त्रीय संगीत गायकों में शामिल हो चुका है.

8. इसके अलावा मैथिली और आकाशवाणी का एक अनुबंध है जिसके अंतर्गत मैथिली के गाये हुए शास्त्रीय संगीत को आकाशवाणी के द्वारा 99 सालों तक प्रसारित किया जाएगा. इस उम्र में ऐसा अनुबंध करने वाली वे पहली गायिका हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.