Shreya Ghoshal Biography – बचपन के दोस्त से की शादी, 16 साल की उम्र में ही श्रेया घोषाल को मिला था नेशनल अवार्ड

0

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे श्रेया घोषाल का जीवन परिचय (Shreya Ghoshal Biography In Hindi). श्रेया घोषाल देश की जानी-मानी और लोकप्रिय गायिका है. अपनी मीठी और मधुर आवाज से श्रेया घोषाल ने देश के करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है. यह श्रेया घोषाल की आवाज का ही जादू हैं कि उनके द्वारा गाए गए लगभग सभी गाने लोगों को खूब पसंद आते है. श्रेया घोषाल ने ज्यादातर रोमांटिक गाने गाए हैं, हालांकि श्रेया घोषाल ने आइटम सोंग में भी अपनी आवाज देकर लोगो को चौंकाया है.

श्रेया घोषाल वैसे तो हिंदी गानों के लिए देश-भर में जानी जाती है, लेकिन हिंदी गानों के इतर श्रेया घोषाल ने बंगाली, कन्नड़, तमिल, तेलगु, भोजपुरी, मराठी, उर्दू, पंजाबी और मलयालम भाषा में भी गाने गाए है. श्रेया घोषाल ने अपनी बेहतरीन आवाज के दम पर चार नेशनल अवार्ड्स अपने नाम किए है. ख़ास बात यह है कि श्रेया घोषाल को अपने पहले ही बॉलीवुड सोंग के लिए मात्र 16 साल की उम्र में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

तो दोस्तों चलिए आज के इस आर्टिकल में हम श्रेया घोषाल के जीवन से जुड़ी दिलचस्प चीजों के बारे में जानेंगे. श्रेया घोषाल के करियर (shreya ghoshal career)  के बारे में बात करेंगे. साथ ही जानेंगे कि श्रेया घोषाल के पति (shreya ghoshal husband) कौन है?

Neena Gupta Biography – बिना शादी के दिया विवियन रिचर्ड्स की बेटी को जन्म, जानिए नीना गुप्ता…

श्रेया घोषाल की जीवनी (Shreya Ghoshal Biography)

श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बंगाली हिन्दू परिवार में हुआ था. श्रेया घोषाल के पिता का नाम बिश्वजीत घोषाल है. श्रेया घोषाल की माता का नाम शर्मिष्ठा है. श्रेया घोषाल के पिता इलेक्ट्रिकल इंजिनियर है, जो न्यूक्लियर पॉवर कारपोरेशन में काम किया करते थे. इसी के चलते श्रेया घोषाल की परवरिश राजस्थान के रावतभाटा में हुई है. श्रेया घोषाल की मां भी एक बहुत अच्छी गायिका है.

श्रेया घोषाल की शिक्षा (Shreya Ghoshal education)

श्रेया घोषाल ने रावतभाटा के एटॉमिक सेंट्रल स्कूल से आठवीं तक की शिक्षा हासिल की है. इसके बाद इसके बाद श्रेया घोषाल के पिता का ट्रान्सफर भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर में हो गया. जिसके चलते श्रेया घोषाल का पूरा परिवार मुंबई में शिफ्ट हो गया. इसके बाद ने आगे की पढ़ाई मुंबई से ही पूरी की है. श्रेया घोषाल ने SIES कॉलेज में आर्ट्स से पढ़ाई की है.

Radhika Apte Biography – जानिए क्या है राधिका आप्टे के पति का नाम, लंदन में हुई थी मुलाकात

श्रेया घोषाल का करियर (shreya ghoshal career)

श्रेया घोषाल की मां एक अच्छी गायिका था. अपनी मां को गाते देख श्रेया घोषाल के मन में बचपन से ही संगीत के प्रति रूचि विकसित होने लगी. महज 4 साल की उम्र से ही श्रेया घोषाल ने अपनी मां से संगीत की शिक्षा लेना शुरू कर दी थी. श्रेया घोषाल की संगीत के प्रति रूचि को देखते हुए उनके माता-पिता ने 6 साल की उम्र में श्रेया घोषाल की क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग शुरू करा दी. श्रेया घोषाल ने लगभग 18 महीने तक पद्म श्री से सम्मानित स्वर्गीय कल्याण जी भाई एवं स्वर्गीय मुक्ता भिदेजी से संगीत की शिक्षा ली है.

श्रेया घोषाल ने अपनी पहली स्टेज परफॉरमेंस भी 6 साल की उम्र में ही एक क्लब के फंक्शन के दौरान दी थी. इसके बाद साल 1995 में श्रेया घोषाल ने दिल्ली में संगम काला ग्रुप द्वारा आयोजित इंडिया लाइट वोकल प्रतियोगिता में ना सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि उसमें प्रथम स्थान भी हासिल किया.

श्रेया घोषाल की जिंदगी में अहम् मोड़ आया साल 2000 में. इस साल श्रेया घोषाल ने जी टीवी के प्रसिध्य म्यूजिक कार्यक्रम सारेगामापा चाइल्ड स्पेशल में भाग लिया. लोकप्रिय गायक सोनू निगम और कल्याण जी शो को जज कर रहे थे. इस शो के जरिए पहली बार देश ने श्रेया घोषाल को गाते हुए देखा. श्रेया घोषाल की आवाज के लाखों लोग दीवाने हो गए. श्रेया घोषाल अपनी बेहतरीन गायिकी के दम पर सारेगामापा चाइल्ड की विनर बनी.

Arijit Singh Biography : जब अरिजीत सिंह के गाने बजते हैं तो हर कोई गुनगुनाता है

बॉलीवुड के महान निर्देशक संजय लीला भंसाली की मां भी सारेगामापा चाइल्ड स्पेशल देखा करती थी. एक दिन जब श्रेया घोषाल शो में गाना गा रही थी तो संजय लीला भंसाली की मां ने संजय लीला भंसाली से श्रेया घोषाल का गाना सुनने के लिए कहा. संजय लीला भंसाली ने जब श्रेया घोषाल को गाते हुए सुना तो उन्होंने तय कर लिया कि वह उन्हें अपनी अगली फिल्म में गाना गाने का मौका देंगे.

इसके बाद श्रेया घोषाल ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में पांच गाने गए. उस समय श्रेया घोषाल की उम्र महज 16 साल थी. श्रेया घोषाल ने फिल्म में ऐश्वर्या राय के किरदार को अपनी आवाज दी. श्रेया घोषाल ने अपना पहला गाना लोकप्रिय सिंगर उदित नारायण के साथ ‘बैरी पिया’ रिकॉर्ड किया. इस गाने के लिए श्रेया घोषाल को नेशनल अवार्ड भी दिया गया. इसके अलावा देवदास फिल्म के गानों के लिए श्रेया घोषाल को बेस्ट प्लेबेक सिंगर के अवार्ड्स भी मिले.

Shweta Tiwari Biography – कभी 500 रु महिना थी सैलरी, दोनों शादियां नहीं चली

अपने पहले ही हिंदी प्रोजेक्ट से मिली सफलता के बाद श्रेया घोषाल ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद श्रेया घोषाल को कई गानों के ऑफर आने लगे. श्रेया घोषाल ने इसके बाद ए आर रहमान, शंकर एहसान लोय, प्रीतम, विशाल-शेखर, अनु मालिक, हिमेश रेशमिया, नदीम-श्रवण जैसे कई बड़े बड़े म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ काम किया.

इस दौरान श्रेया घोषाल ने ‘जादू है नशा है’ और ‘चलो तुमको लेकर’ जैसे कई हिट गाने गाए. श्रेया घोषाल ने साल 2005 में फिल्म ‘पहेली’ के लिए ‘धीरे चलना’ गाना गाया, जिसके चलते उन्हें भारत सरकार की तरफ से एक बार फिर नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया. श्रेया घोषाल को तीसरी बार ‘जब वी मेट’ फिल्म में ‘ये इश्क हाय’ गाना गाने के लिए नेशनल अवार्ड मिला. इसके अलावा बंगाली फिल्म अंतहीन में गाए गीत के लिए श्रेया को चौथा नेशनल अवॉर्ड मिला.

श्रेया घोषाल ने अपने करियर में रोग, जहर, परिणीता, विवाह, वो लम्हे, डोर, लगे रहो मुन्ना भाई, कृष, लागा चुनरी में दाग, सावरिया, गुरु, जब वी मेट, तारा रम पमपम, भूल भुलैयां, ओम शांति ओम, चीनी कम सहित कई हिट फिल्मों में गाना गाया है.

Manoj Bajpayee Biography : अपनी एक्टिंग से जादूगरी करते हैं मनोज बाजपेयी

श्रेया घोषाल के पति (shreya ghoshal husband)

श्रेया घोषाल के पति का नाम शिलादित्य मुखोपाध्याय है. श्रेया घोषाल और शिलादित्य मुखोपाध्याय बचपन के दोस्त है. लगभग 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 5 फ़रवरी 2015 को दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में बंगाली तरीके से शादी की. शिलादित्य hipcask.com वेबसाइट के संस्थापक हैं. इसके अलावा उन्हें टेक्नोलॉजी सॉल्युशन के लिए जानी जाने वाली कंपनी Rasilant Technologies के को-फाउंडर के रूप में भी जाना जाता है. श्रेया घोषाल का एक बेटा (shreya ghoshal son) है.

श्रेया घोषाल के आदर्श (shreya ghoshal roll model)

श्रेया घोषाल मोह्ह्मद्द रफ़ी, किशोर कुमार, जगजीत सिंह, लता मंगेशकर, आशा भोसले, चित्रा, गीता दत्त और मुकेश को अपना आदर्श मानती है.

Tanuj Mahashabde Biography – जानिए कौन है तरह मेहता के अय्यर, जेठालाल ने बनाई थी बबिता जी के…

श्रेया घोषाल अवार्ड्स (Shreya Ghoshal Awards)

  1. श्रेया घोषाल को चार बार साल 2002, 2004, 2008, 2009 में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
  2. श्रेया घोषाल को अब तक 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.
  3. अमेरिका के एक देश ‘ऑहियो’ के गवर्नर ‘टेड’ ने श्रेया के सम्मान में 26 जून को ‘श्रेया घोषाल डे’ मनाने की घोषणा भी की है.

श्रेया घोषाल के गाने (Shreya Ghoshal songs)

श्रेया घोषाल ने अपने करियर में हिंदी के अलावा बंगाली, कन्नड़, तमिल, तेलगु, भोजपुरी, मराठी, उर्दू, पंजाबी एवं मलयालम भाषा में कई गाने गाए है. श्रेया घोषाल ने घूमर, दीवानी मस्तानी, राधा, एक-दो तीन, पिंगा, चिकनी चमेली, पापा मेरे पापा, आशिक बनाया आपने, रोजाना, मनवा लागे, तेरी ओर, दीवानगी, दीवानगी, एक हसीना थी, तेरी मेरी प्रेम कहानी, आशिक़ सरेंडर हुआ, माशाअल्लाह, बरसो रे, हैंगओवर, जब मेहँदी लग लग जावे, डोला रे डोला, थोड़ी देर, नगाड़ा संग ढोल, लेजा लेजा, गो गो गोविंदा, बहारा, सोनियो, मोहे रंग दो लाल, झल्ला वल्लाह, चार कदम, मन्नत, रहनुमा, लागी ना छूटे, तेरा मेरा मिलना, उह ला ला, ओ रे पिया जैसे कई हिट गानों को अपनी आवाज दी है.

Mallika Dua Biography : कौन हैं मल्लिका दुआ? मल्लिका दुआ की जीवनी

Leave A Reply

Your email address will not be published.