Manoj Bajpayee Biography : अपनी एक्टिंग से जादूगरी करते हैं मनोज बाजपेयी

0

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (bollywood actor manoj bajpai) हमेशा से अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतते आए हैं. मनोज बाजपेयी फिल्म इंडस्ट्री (hindi film industry) में उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जो अपनी एक्टिंग से जादूगरी जगाना जानते हैं. लेकिन एक्टर का इस तरह लोगों के दिलों में छा जाने का सफ़र छोटा या आसान नहीं रहा है.

एक्टर ने थिएटर से टीवी और टीवी से फिल्मों तक का बड़ा लंबा सफर (manoj bajpai film career) तय किया है. उनकी कई फ़िल्में ऐसी हैं जो लोगों की हमेशा पहली पसंद बनी हुई हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं मनोज बाजपेयी? (who is manoj bajpai)  मनोज बाजपेयी की फ़िल्में ? (manoj bajpai movies) मनोज बाजपेयी की फैमिली (manoj bajpai family) और मनोज बाजपेयी के बारे में विस्तार से (about manoj bajpai) :

एक्टर का जन्म 23 1969 को बिहार के पश्चिमी चंपारण के छोटे से गांव बेलवा बहुअरी में हुआ था. मनोज बाजपेयी की शुरूआती पढ़ाई के बारे में बात करें तो उन्होंने केआर हाई स्कूल बेतिया से अपनी स्कूल की पढ़ाई की है. इसके आगे की पढ़ाई के लिए मनोज ने दिल्ली का रुख किया और वे रामजस कॉलेज पहुँच गए और अपनी कॉलेज की पढ़ाई को पूरा किया.

Rashmika Mandanna Biography – जानिए रश्मिका मंदाना कौन है? फैंस कहते है उन्हें National Crush

मनोज ने तीन बार प्रयास किया लेकिन वे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय मे एडमिशन पाने में असफल रहे. इसके बाद ही एक्टर ने रंगमच शुर किया जिसकी शुरुआत उन्होने बैरी जॉन के संग की. मनोज ने स्ट्रीट चिल्ड्रेन के साथ काफी समय तक काम किया है.

मनोज बाजपेयी का जन्म बिहार के चंपारण के पास के एक छोटे से गांव में हुआ था. वो एक किसान परिवार में पैदा हुए जहां उनके पिता किसानी करते थे और मां घर संभालती थीं. मनोज बाजपेयी अपने पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हैं.

जब मनोज एनएसडी के बाद दिल्ली में काम के लिए लगातार स्ट्रगल कर रहे थे, तब वे अपनी बहन को दो रुपये का सिक्का देकर बस में बिठा देते थे और पैसे बचाने के लिए खुद पैदल चलते थे और अपने थिएटर ग्रुप चलकर ही जाते थे.

मनोज बाजपेयी के बारे में आपको एक इंटरेस्टिंग बात बता दें की उन्होंने अपने स्ट्रगल के समय में ही दिल्ली की एक लड़की से शादी कर ली थी. लेकिन यह शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और मनोज और उनकी पहली पत्नी 2 महीने में ही अलग हो गए.

Sumona Chakravarti Biography – जानिए कौन है सुमोना चक्रवर्ती, जूझ रही हैं खतरनाक बीमारी से

मनोज बाजपेयी को बचपन से ही थिएटर में रुचि थी और एनएसडी के बाद तो एक अलग ही मनोज नजर आने  लगे थे. मनोज बाजपेयी का संघर्ष हम सबके  लिये मिसाल है. उन्होने एनएसडी की पढ़ाई से लेकर दिल्ली के स्ट्रगल तक घर से एक पैसा नहीं लिया था.

बता दें कि मनोज बाजपेयी को एनएसडी ने चार बार रिजेक्ट किया था इसके बाद उन्होंने सुसाइड का मन बना लिया था, लेकिन बाद में दोस्तों के समझाने के बाद वे नुक्कड़-नाटक में एक्टिंग करते रहे.  उन्होंने नुक्कड़ नाटकों के साथ थिएटर भी करना शुरू कर दिया. उन्होने एक मिनट की फिल्म ‘द्रोहकाल’ से बतौर एक्टर डेब्यू किया.

मनोज को बड़ा ब्रेक मिला साल 1994 में आई फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से. हालाँकि इस फिल्म से भी उन्हें कुछ ज्यादा फायदा नहीं हुआ. इसके करीब चार साल की कड़ी मेहनत के बाद साल 1998 में मनोज के हाथ ‘सत्या’ फिल्म आई.

इस फिल्म में गैंगस्टर भीकू मात्रे के रोल में दिखा दिया कि मनोज बाजपेयी कितना दम रखते हैं. मनोज के इस किरदार को काफी पसंद किया गया और उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिलना शुरू हुआ.

Madhuri Dixit Biography : हर फिल्म से धक्-धक् गर्ल माधुरी दीक्षित ने जीता लोगों का दिल

इसके बाद मनोज ने साल 2006 में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा से शादी की. नेहा का असली नाम शबाना रजा है. नेहा ने फिल्म ‘करीब’ से बॉलीवुड में साल 1998 में एंट्री की थी. इस फिल्म में वो अभिनेता बॉबी देओल के अपोजिट नजर आईं थीं. फिल्म ‘करीब’ के डायरेक्टर विधू विनोद चोपड़ा ने उनका नाम बदलकर नेहा रखा था. इसके बाद अब ज्यादातर लोग उन्हें नेहा नाम से ही जानते हैं.

मनोज और नेहा ने फिल्म ‘करीब’ के रिलीज होने के बाद ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों ने साल 1998 में डेटिंग शुरू की थी. लगभग 7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2006 में दोनों ने शादी कर ली.शादी के बाद नेहा ने 1-2 फिल्मों में ही काम किया और फिलहाल वो बॉलीवुड से दूर हैं. दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम अवा नायला है.

मनोज बाजपेयी ने कई यादगार और बेहतरीन शॉर्ट फ़िल्मों में भी काम किया है. ‘कीर्ति’ इस शॉर्ट फ़िल्म में मनोज बाजपेयी नजर आए हैं राधिका आप्‍टे और नेहा शर्मा के साथ. वैसे आपको बता दें कि इनकी ये शॉर्ट फ़िल्म काफी कॉन्‍ट्रोवर्सी में रही. इसके बावजूद लोगों ने इसको खूब पसंद किया. ‘आउच’ मनोज बाजपेयी की इस शॉर्ट फ़िल्म को आपने नहीं देखा तो कुछ भी नहीं देखा.

मनोज बाजपेयी स्‍टारर शॉर्ट फ़िल्म ‘तांडव’ में आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जिसे आपने सोचा भी नहीं होगा. फ़िल्म में आपको मनोज बाजपेयी की एक्‍टिंग का बेजोड़ कारनामा देखने को मिलेगा. फ़िल्म को निर्देशित किया है देवाशीष माखिजा ने. मनोज बाजपेयी और रवीना टंडन पर फ़िल्माई गई शॉर्ट फ़िल्म ‘जय हिन्द’ भी आपको चंद शब्‍दों में बहुत कुछ बता जाएगी. मनोज शॉर्ट फ़िल्मों से भी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं.

Disha Patani Biography – मॉडलिंग से शुरू किया करियर, बनना चाहती थी एयर फोर्स पायलट

मनोज बाजपेयी को हम शार्ट फिल्म्स और फिल्म्स के साथ ही वेब सीरीज में भी देख चुके हैं. मनोज बाजपेयी को हाल ही में वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में भी देखा गया है.  

मनोज बाजपेयी की फ़िल्में :

साइलेंस, सूरज पे मंगल भारी, सोनचिरैया, भोंसले, लव सोनिया, सत्यमेव जयते, अय्यारी, ट्रैफ़िक, बुधिया सिंह, अलीगढ़, तांडव, जय हिन्द, तेवर, अंजान, महाभारत, सत्याग्र, शूटआउट एट वडाला, स्पेशल 26, समर, गैंग्स ऑफ वासेपुर, चक्रव्यूह, लंका, आरक्षण, दस तोला, राजनीति, जुगाङ, जेल, एसिड फैक्टरी, मनी है तो हनी है, दस कहानियाँ, बेवफा, हनन, वीर-ज़ारा, पिंजर, एल ओ सी कारगिल, रोड, ज़ुबेदा, अक्स, घात, फ़िज़ा, शूल, सत्या, तमन्ना, दौड़, संशोधन, दस्तक, स्वाभिमान, बैन्डिट क्वीन.

मनोज बाजपेयी के नेशनल अवार्ड (Manoj Bajpayee Won National Award)

मनोज बाजपेयी ने अब तक तीन बार नेशनल अवार्ड्स अपने नाम किया है. मनोज बाजपेयी को सबसे पहले साल 2000 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘सत्‍या’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह कलाकार का नेशनल अवार्ड दिया गया था. इसके बाद साल 2005 में आई फिल्‍म ‘पिंजर’ के लिए स्‍पेशल जूरी के पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया था. मनोज बाजपेयी को साल 2021 में फिल्म ‘भोंसले’ के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया. मनोज बाजपेयी के साथ साउथ सिनेमा के अभिनेता धनुष को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला.

मनोज बाजपेयी उन कालाकारों में से हैं जो छोटी सी जगह से उठकर आए और अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई है. वो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए ही जाने जाते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.