क्रिसमस के दिन हुआ था भारत रत्न का जन्म, ये राजनेता भी जन्मे इस दिन

0

हर साल की तरह इस साल भी 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है इस दिन ईसा मसीहा का जन्म हुआ था बात आज हम क्रिसमास की नही बल्कि 25 दिसंबर की कर रहे है दुनिया मे कई राजनीतिक ओर सामाजिक हस्तियों का भी जन्म इस दिन हुआ पूर्व प्रधानमंत्री ओर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपाई का जन्म भी क्रिसमस के दिन हुआ आइये जानते उन हस्तियो के बारे मे जिनका जन्म 25 दिसंबर के पावन दिन हुआ।

मदन मोहन मालवीय-:

celebrities born on 25th december

इनका जन्म 25 दिसंबर 1861 को इलाहाबाद में हुआ था इनहोने अपना जीवन देश ओर शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया यह परिवार इतने सक्षम नही जिसकी वजह से इनको सरकारी विद्यालय में शिक्षक की नौकरी करनी पड़ी यह भारत के ऐसे अकेले व्यक्ति थे जिनहे महामना’ की उपाधि दी गई है।

अटल बिहारी वाजपेयी-:

celebrities born on 25th december

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का जन्म भी क्रिसमस के पावन दिन हुआ था सन 1924 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ था इन्हे राजनीति मे स्थायी गठबंधन की राजनीति की शुरुआत करने के लिए भी जाना जाता है भले यह दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन आज भी सभी भारतीयो के दिलो पर राज करते है लंबे समय से बीमार अटल जी ने 16 अगस्त को दुनिया को अलविदा कह दिया।

बाबा रामदेव-:

celebrities born on 25th december

योगगुरु यानि बाबा रामदेव का जन्म भी 25 दिसंबर को हुआ था इनका जन्म सन 1965 मे हरियाणा के महेंद्रगढ़ जन्मे बाबा रामदेव जी ने योग और आयुर्वेद एक अलग ही मुकाम पर पाहुचाया है जानकारी के अनुसार सन 2003 मे टीवी मे कार्यकर्म आने लगा जो लोगो काफी पसंद आया जिसके बाद सब इनसे जुडने लगे ओर देखते ही देखते बाबा पतंजलि की स्थापना कर दी ओर आज पतंजलि पूरे भारत नही बल्कि विदेशो मे जाना जाता है बाबा रामदेव जी आयुर्वेद का नाम दूर दूर तक फैलाया है।

4. नवाज शरीफ-:

celebrities born on 25th december

25 दिसंबर 1949 को पाकिस्तान के लाहौर मे नवाज शरीफ का जन्म हुआ राजनेता के साथ एक बीजनेसमेन भी है सत्ता के 14 साल बाद शरीफ ड्रामेटिकली रूप से फिर से प्रधानमंत्री बने थे हालही मे खबर के अनुसार भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें दस वर्ष की जेल हो गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.