चुनाव में भगवान राम याद आ रहे हैं…

0

भारत देश में जब भी चुनाव नजदीक आता है तो हर राजनेता और पार्टियों को अयोध्या में त्रिपाल के नीचे विराजे हमारे राम लला की याद आ जाती है. जब भी चुनाव आते हैं तब अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने का विवाद गर्मी पकड़ लेता है और चुनावी दंगल के बीच राम मंदिर के लिए भी काफी आवाज उठती है.

लेकिन यह आवाज महज कुछ समय की ही होती है चुनाव के बाद ना तो किसी को मंदिर बनाना याद आता है और ना ही त्रिपाल में विराजे श्री रामचंद्र याद आते हैं. 

कई राजनीतिक पार्टियां हिंदुत्व को ढाल बनाकर चुनावी दांवपेच खेलती है और चुनावी रण जीतने का प्रयास करती है अयोध्या में श्री राम लल्ला के मंदिर पर अभी तक पक्की मोहर नहीं लगी है, कि आखिर राम लला का मंदिर कब बनेगा.

अभी भी राम लल्ला शायद यही सोच रहे होंगे कि उन्हें भव्य मंदिर में कब विराजित किया जाएगा चुनावी दौर आते ही एक समय हर किसी को लगता है के अयोध्या में राम मंदिर बन जाएगा लेकिन चुनाव खत्म होते-होते सबका ध्यान राम लल्ला से हट जाता है. देश में अब हर व्यक्ति रामलला के मंदिर बनवाने के लिए अपनी आवाज को बुलंद कर रहा है फिलहाल सुप्रीम कोर्ट पर यह निर्णय आश्रित है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.