सड़को से सिगरेट बट इकठ्ठा करके ये कर रहे है लाखों का बिज़नेस

0

आज के समय मे अधिकतर युवा नशे मे अपना जीवन बर्बाद कर रहे है. कई व्यक्ति पहले तो शोक के लिए नशे को अपनाते है लेकिन बाद मे उनका यही शोक आदत बन जाती है.

कुछ युवा नशे से अपना जीवन खत्म करते है तो कई युवा एसे है जो  हमारे वातावरण को बचाने का प्रयास कर रहे है. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे मे बताने जा रहे है जिसे कुछ दोस्तो ने मिलकर शुरू की थी.

इस कंपनी मे सिगरेट बट से कई तरह की नई चीजों का निर्माण किया जाता है. शायद आपको मालूम न हो लेकिन सिगरेट बट से कई तरह की चीजों का निर्माण किया जा सकता है. जैसे खाद और सोफे के कुशन्स सिगरेट बट से बनाए जाते है.

get-paid-for-cigarette-butts-by-the-kilo-and-save-environment-at-the-same-time

विशाल कनेट ने इस अद्भुत कम्पनी को शुरू करने का निर्णय लिया था. उन्होंने अपनी कम्पनी का नाम कोड इंटरप्राइजेज एल.एल.पी रखा. उनकी यह कम्पनी सबसे पहले रॉ मटेरियल के लिए हर जगह से सिगरेट के वेस्ट को इकठा करती है, जिसके लिए इन्होने उन दुकानों पर सिगरेट इकठा करने के लिए अलग बॉक्स लगाए है, जिस स्थान पर लोग सबसे ज्यादा सिगरेट पीते है. जिन्हे यह वैल्यू बिन्स कहते है. कम्पनी इन दुकानदार को थोड़ा पैसा देकर वह से सिगरेट बट को इकठा कर लेती है.

जगह-जगह से इकठ्ठा किए गए इस सिगरेट बट को कंपनी मे पूर्ण प्रोसेस किया जाता है। जहा से इसके तीन चरण होते है.  प्रोसेस के  पहले चरण मे राख़ दूसरे चरण मे पेपर ओर बीन्स तीसरे ओर अंतिम पड़ाव मे फिल्टर. राख़ ओर  पेपर ओर बीन्स से खाद बनाई जाती है, जिसका 

उपयोग हम किसी ग्रीन पार्क मे कर सकते है. अंतिम ओरतीसरे चरण मे फिल्टर को प्रोसेस ओर केमिकल द्वारा नया बनाया जाता है.  ओर कंपनी इससे कई तरह के करी मे उपयोग करती है.  इस तरह वह पर्यावरण को भी साफ रख रहे है ओर पेसे भी कमा रहे है. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.