Ishan Kapoor Success Story : ईशान कपूर को मिला डायना अवार्ड, जानें क्या होता है डायना अवार्ड

0

Ishan Kapoor a Delhi boy Received Diana Award –

देश की राजधानी दिल्ली के रहने वाले ईशान कपूर (Ishan Kapoor) को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित डायना अवार्ड (Diana Award of Britain) से सम्मानित किया गया है. ईशान कपूर को समाज में बदलाव लाने के लिए यह डायना अवार्ड (Diana Award) दिया गया है. नई दिल्ली के श्री रामकृष्ण आश्रम (Shri Ramkrishna Ashram) के साथ ईशान कपूर समाजसेवा का काम करते हैं. वे यूनाइटेड किंगडम के वेलिंगटन कॉलेज के स्टूडेंट हैं.

ईशान कपूर (Ishan Kapoor age) की उम्र केवल 15 साल है. जब देश में कोरोना महामारी ने अपने पैर जमाए और देश में लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा हुई. उस समय देश में स्टूडेंट्स को पढ़ाई से जुडी समस्याएँ भी होना शुरू हो गई. सरकार के द्वारा ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाई को तवज्जो दी गई.

लेकिन स्टूडेंट्स के साथ कभी मोबाइल या स्मार्ट डिवाइस तो कभी इन्टरनेट की समस्या होने लगी. ईशान कपूर ने इसी चीज को ध्यान में रखा और इन प्रोब्लेम्स को हल करने के लिए कुछ उपाय किए. इसके लिए उन्होंने रामकृष्ण आश्रम का हाथ थामा.

सलाम : विकलांगता को मात देकर उम्मुल खेर बनीं IAS, देश का नाम किया रोशन

सबसे पहले ईशान ने जरूरतमंद स्टूडेंट्स की मदद करने के ख्याल से 5000 पाउंड की रकम जुटी और स्टूडेंट्स की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 100 लैपटॉप और टेबलेट्स इकठ्ठा किए. इस काम को करने के लिए उन्होंने एक अभियान चलाया और लैपटॉप और टेबलेट्स का वितरण किया.

केवल डिवाइस देने तक ही ईशान का काम सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने लैपटॉप देने के साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित किया कि स्टूडेंट्स के पास इन्टरनेट कनेक्शन है कि नहीं. लैपटॉप और टेबलेट्स देने के साथ ही ईशान कपूर ने गरीब लड़कियों को स्कूल ड्रेसेस देने का भी काम किया.

इतनी कम उम्र में ऐसे काम करने के चलते ही उनकी काफी सराहना हुई और उन्हें ब्रिटेन के डायना अवार्ड (Ishan Kapoor Honored by Diana Award) से सम्मानित किया गया. ईशान कपूर ने अपने इस काम से देश का नाम एक बार फिर रोशन कर दिया है.  

डायना अवार्ड क्या होता है? What is Diana Award ?

यह ब्रिटेन का एक खास अवार्ड है जिसे ब्रिटेन की राजकुमारी की याद में शुरू किया गया था. सामाजिक कार्य या समाज की सेवा से जुड़े 9 से 25 साल की उम्र तक के युवाओं को यह अवार्ड दिया जाता है. डायना अवार्ड पूरे विश्व में युवाओं को उनके समाज के लिए अच्छे कामो के प्रयासों को देखते हुए दिया जाता है.

डायना अवार्ड को युवाओं को दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित माना जाता है. डायना अवार्ड, डायना चैरिटी के द्वारा ही दिया जाता है. इसे राजकुमारी के दोनों बेटों से समर्थन मिला है.

कभी होटल में लगाते थे झाड़ू-पोछा, अंसार शेख ऐसे बने देश के सबसे India’s Youngest IAS Officer

यह अवार्ड लेना केवल समाजसेवा के चलते ही नहीं दिया जाता है. बल्कि डायना अवार्ड के लिए पहले व्यक्ति का चयन किया जाता है. जिसके बाद कुछ मापदंड होते हैं जिनपर पैनल के द्वारा विचार किया जाता है और इसके बाद ही व्यक्ति का चयन होता है.

और किसे मिला यह अवार्ड ?

ईशान के अलावा इस अवार्ड को जामिया मिलिया इस्लामिया के एक स्टूडेंट कैफ अली (Kaif Ali Honored Diana Award) को भी दिया गया है. कैफ अली ने कोरोना महामारी के दौरान ही एक खास शेल्टर को डिजाइन किया है जिसके अंतर्गत कोरोना की चपेट में आए हुए लोगों को आइसोलेट किया जा सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.