इस कॉमेडियन ने पिता के इलाज के लिये, पूल पार्लर से लेकर एसटीडी बूथ तक में किया था काम

0

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचाने बनाने वाले टीवी की मशहूर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का आज जन्मदिन है. एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा आज अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं. भारत में उन्हे कॉमेडी किंग के नाम से जाना जाता है. पिछले कुछ सालों में कपिल के हुनर ने उन्हे देश में ही नही बल्कि विदेश में भी उन्हे लोकप्रिय बना दिया है. उनके चुटकुले और मजाक दिनप्रतिदिन हर भारतीय परिवार का हिस्सा बनते जा रहे हैं. साल 2013 में फोर्ब्स मैगजीन ने कपिल शर्मा को टॉप-100 हस्तियों की लिस्ट में शामिल किया था. बता दें कि कपिल एक अच्छे एक्टर और कॉमेडियन के साथ-साथ बेहतरीन गायक भी हैं.

हालाकि कपिल शर्मा की कहानी अर्श से फर्श तक की है. आइए जानते हैं बर्थेड बॉय कपिल शर्मा के बारे में कुछ अनजानी बातें…

कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता अमृतसर में पंजाब पुलिस में हवलदार थे, जबिक मां हाउस वाइफ थी. साल 1997 में उनके पिता को पता चला था कि उन्हे कैंसर है और उन्होने 10साल अपनी बीमारी से संघर्ष किया.कपिल ने संघर्ष का जज्बा अपने पिता से ही सीखा था.कपिल ने बताया था कि पापा के इलाज में हमने लोगों ने बहुत पैसा खर्च कर दिया था. जिसकी वजह से हम इतने गरीब हो गये थे कि हमारे पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे.

पिता की मौत के बाद कपिल को काफी संघर्ष करना पड़ा था. कपिल शर्मा स्कूली दिनों से ही पढ़ाई के साथ स्टेज शो किया करते थे. उनका सपना एक आर्टिस्ट बनने का था. उनका ये सफर काफी संघर्षपूर्ण था. शुरुआत में स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर कपिल ने कुछ पंजाबी शोज में परफॉरमेंस दी. संघर्ष के दिनों में कपिल शर्मा ने पूल पार्लर से लेकर एसटीडी बूथ तक में काम किया.

कपिल शर्मा ने साल 2006 में कॉमेडी शो ‘हंस दे हंसा दे’ किया. वहीं साल 2007 में उन्हें ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में पहला बड़ा ब्रेक मिला. कपिल इस शो के विजेता बने. और यहीं से उनकी जिंदगी ने यूटर्न लिया. इसके बाद साल 2010-13 के बीच कपिल ‘कॉमेडी सर्कस’ के लगातार 6 सीजन के विजेता बने. कॉमेडी में पहचान बनाने के बाद कपिल ने खुद का शो लॉन्च किया

‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’.

कॉमेडी करने के अलावा कपिल ने ’60th फिल्मफेयर अवॉर्ड’, ’22nd स्टार स्क्रीन अवॉर्ड’, ‘झलक दिखला जा 6′, ’61st फिल्मफेयर अवॉर्ड’, ’62nd फिल्मफेयर अवॉर्ड’ शो को होस्ट भी किया है. कपिल ने बॉलीवुड की 3 फिल्मों ‘भावनाओं को समझो’, ‘किस किस को प्यार करुं’ और ‘फिरंगी’ में भी काम किया है. फिलहाल वह सोनी पर ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ में नजर आ रहे हैं.

Kapil Sharma have faced many situations today, the comedies are the king

कपिल शर्मा का पहला प्यार उनका संगीत है. कपिल हमेशा से ही संगीत की दुनिया में किस्मत आजमाना चाहते थे. लेकिन उनकी तकदीर उन्हे कॉमेडी की तरफ खींच लाई. आज भी कपिल संगीत के प्रति अपनी रुचि दिखाने में पीछे नहीं हटते. समय-समय पर वे अपनी गायिकी के जलवे अपने शो पर दिखाते रहते हैं. लता मंगेशकर तक उनके गाने की तारीफ कर चुकी हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.