Neha Bhasin Biography – जानिए सिंगर नेहा भसीन कौन है? 10 साल की उम्र में किया था यौन शोषण का सामना

0

Neha Bhasin Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम एक भारतीय गायक और गीत लेखक नेहा भसीन (Neha Bhasin) के बारे में बात करेंगे. नेहा भसीन ने बॉलीवुड, टॉलीवूड और कॉलीवूड में काम किया है. नेहा भसीन ने हिंदी के अलावा मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी गाने रिकॉर्ड किए है. इसके अलावा नेहा भसीन ने Bigg Boss OTT में भी हिस्सा लिया है.

दोस्तों यह तो हम जान ही चुके हैं कि नेहा भसीन कौन है? (Who is Neha Bhasin)  आगे इस आर्टिकल में हम नेहा भसीन के करियर (Neha Bhasin Career), नेहा भसीन के परिवार (Neha Bhasin Family), नेहा भसीन के पति (Neha Bhasin Husband) और उनके अब तक के सफ़र के बारे में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते है नेहा भसीन का जीवन परिचय.

नेहा भसीन जीवनी (Neha Bhasin Biography)

नेहा भसीन का जन्म 18 नवंबर 1982 को देश की राजधानी नई दिल्ली में हुआ था. नेहा भसीन के पिता का नाम अशोक भसीन है. नेहा भसीन की माता का नाम रेखा भसीन है. नेहा भसीन के करियर में उनके परिवार का बड़ा योगदान है.

Millind Gaba Biography – मशहूर पंजाबी सिंगर है मिलिंद गाबा, मशहूर यूट्यूबर की बहन को कर रहे

नेहा भसीन की शिक्षा (Neha Bhasin Education)

नेहा भसीन ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली के फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल से पूरी की है. इसके बाद नेहा भसीन ने नई दिल्ली की लेडी श्री राम कॉलेज से स्नातक की शिक्षा हासिल की है. नेहा भसीन को बचपन से ही सिंगिंग का शौक था. यही कारण है कि उन्होंने पढ़ाई के साथ ही सिंगिंग की ट्रेनिंग लेना भी शुरू कर दिया था.

नेहा भसीन का करियर (Neha Bhasin Career)

नेहा भसीन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी. इस साल उन्होंने इंडियन पॉप ग्रुप विवा के एक सदस्य के रूप में काम करना शुरू किया. विवा के साथ काम करते हुए नेहा भसीन को कम वक़्त में अच्छी खासी लोकप्रियता मिल गई. नेहा भसीन अपने करियर के शुरूआती दौर में पॉप स्टार बनना चाहती थी.

नेहा भसीन ने अपनी बेहतरीन आवाज के दम पर सर्वश्रेष्ठ गायिका और सेंसेशन म्यूजिकल ऑफ द ईयर के अवार्ड भी अपने नाम किए है. नेहा भसीन ने नीरजा, सुल्तान, गुंडे, मेरे ब्रदर की दुल्हन और टाइगर जिंदा है जैसी बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए है. बॉलीवुड के अलावा नेहा भसीन ने मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी गाने रिकॉर्ड किए है. सुल्तान फिल्म का बहुत ही फेमस सॉन्ग जग घूमेया को नेहा भसीन ने ही गाया है.

कॉमेडियन और एक्ट्रेस होने के साथ ही शानदार सिंगर भी हैं सुगंधा मिश्रा

फिल्मों में गाने के अलावा नेहा भसीन कई लाइव स्टेज शो भी कर चुकी है. नेहा भसीन को फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का अवार्ड भी मिल चुका है. सिंगिंग के अलावा नेहा भसीन की डांस में भी रूचि है. पॉप स्टार के करियर के लिए इन्होने श्यामक डावर डांस अकादमी में डांस की ट्रेनिंग भी ली है. इसके अलावा नेहा भसीन ने Bigg Boss OTT में भी हिस्सा लिया है. Bigg Boss OTT में नेहा भसीन ने खुलासा किया था कि, ’10 साल की उम्र में उनका यौन शोषण हुआ था.’

नेहा भसीन के पति (Neha Bhasin Husband)

दोस्तों नेहा भसीन के पति का नाम समीर उद्दीन है. 23 अक्टूबर 2016 को नेहा भसीन और समीर उद्दीन ने शादी की थी. नेहा भसीन की तरह समीर उद्दीन भी पेशे से एक संगीतकार हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.