Radhika Aggarwal Biography : शॉपक्लूज से बनाई है राधिका ने देशभर में पहचान

Radhika Aggarwal wikipedia, biography, career, net worth, shopclues and more

0

Radhika Aggarwal Biography in Hindi –

हमारे भारत देश में लगातार विकास हो रहा है और देखने को मिल रहा है कि आज इस विकास में पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. आज कई महिलाऐं हैं जिन्होने अपने बिज़नेस के दम पर अपना नाम बनाया है. इन नामों में ही एक नाम राधिका अग्रवाल का भी शामिल है. राधिका अग्रवाल एक सक्सेसफुल (Success Story of Radhika Aggarwal) बिज़नसवुमन है और शॉपक्लूज नामक ई कॉमर्स कंपनी की सह-संस्थापक के रूप में काम कर रही हैं.

इसके साथ ही राधिका अग्रवाल यूनिकॉर्न क्लब में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला भी बनी हैं. आज वे एक ऐसी शख्सियत बन चुकी हैं जिनका नाम कई लोगों के लिए प्रेरणा बन चुका है. राधिका अपने बिज़नस को लेकर काफी सजग हैं और हमेशा इसे आगे बढाने पर जोर देती हैं.

राधिका अग्रवाल कौन हैं ? (who is Radhika Aggarwal/) यह तो हम जान ही चुके हैं. इसके साथ ही आज हम बात करने वाले हैं राधिका अग्रवाल की बायोग्राफी (Radhika Aggarwal Biography), राधिका अग्रवाल का करियर, राधिका अग्रवाल का परिवार, राधिका अग्रवाल की नेट वर्थ आदि के बारे में. तो चलिए जानते हैं राधिका अग्रवाल की लाइफ स्टोरी और जीवनी (Radhika Aggarwal Biography) करीब से.

राधिका अग्रवाल का शुरुआती जीवन :

बिज़नसवुमन राधिका अग्रवाल एक सैन्य परिवार से बिलोंग करती हैं. यही वजह है कि उनकी स्कूल की पढ़ाई कई अलग-अलग स्कूलों से हुई है. हर बार अलग स्कूल के बदलने के चलते बचपन से ही राधिका का संघर्ष शुरू हो गया था. स्कूल की पढ़ाई को पूरा करने के बाद साल 1999 में उन्होंने अपनी एमबीए की पढ़ाई के लिए अमेरिका का रुख किया. उन्होंने एडवरटाइजिंग और पब्लिक रिलेशन में डिग्री हासिल की.

राधिका अग्रवाल का परिवार (Radhika Aggarwal Family) :

राधिका के पिता एक सैनिक थे और इंडियन आर्मी में सेवा देते थे जबकि उनकी माँ एक डायटीशीयन के रूप में काम करती थीं. राधिका अग्रवाल की शादी संदीप अग्रवाल (Radhika Aggarwal husband Sandeep Aggarwal) के साथ हुई थी. हालाँकि दोनों के बीच अब तलाक हो चुका है.

Gita Gopinath Biography – जानिए कौन हैं गीता गोपीनाथ ?

राधिका अग्रवाल का करियर (Radhika Aggarwal Career) :

अपनी पढ़ाई के पूरे होने के साथ ही साल 2001 में राधिका अग्रवाल ने गोल्डमैन सैक्स को ज्वाइन कर लिया. इसके बाद वे अमेरिकी चेन डिपार्टमेंट स्टोर नॉर्डस्ट्रॉम चली गईं. यहाँ से उन्होंने काफी काम सीखा और इस काम को आगे चलाकर अपने बिज़नस में भी यूज़ किया. हालाँकि इसके पहले वे साल 1997 और साल 1999 के बीच एक विज्ञापन एजेंसी भी चला चुकी हैं.

राधिका ने साल 2006 तक अमेरिकी कंपनी में काम किया और इसके बाद एक वेबसाइट की शुरुआत की, जिसका नाम फैशन क्लूज रखा गा. इस कम्पनी को उन्होंने साउथ एशिया और अमेरिका को टारगेट करते हुए शुरू किया था. राधिका ने खुद के दम पर इस कंपनी को आगे बढाया.

इस कंपनी को कुछ समय तक चलाने के बाद राधिका अग्रवाल ने साल 2011 में शॉपक्लूज (Radhika Aggarwal started ShopClues in 2011) की स्थापना की. शॉपक्लूज की स्थापना में राधिका का साथ उनके पति संदीप अग्रवाल ने दिया . जब इस कंपनी की स्थापना हुई उस दौरान इसमें केवल 10 लोगों की टीम ही काम कर रही थी. कंपनी का काम धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा और देखते ही देखते वे सक्सेस की तरफ चलते गए.

अपने बिज़नस की सफलता के साथ ही साल 2016 में राधिका अग्रवाल को यूनिकॉर्न क्लब (Radhika Aggarwal in Unicorn Club) में शामिल किया गया. यह उनके लिए एक बड़ी उपलधि साबित हुई. इस साल में ही राधिका अग्रवाल को आउटलुक बिजनेस अवार्ड्स में आउटलुक बिजनेस वुमन ऑफ वर्थ अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हें एंटरप्रेन्योर इंडिया अवार्ड्स, सीएमओ एशिया अवार्ड्स में भी अवार्ड्स मिले.

राधिका अग्रवाल अपने बिज़नस को लेकर यह कहती हैं कि इस इंडस्ट्री में फीमेल रिप्रेजेंटेशन होना काफी इम्पोर्टेन्ट है. टाइम के साथ-साथ देश में महिला उद्यमियों की संख्या भी बढ़ रही है.

Manasa Varanasi Biography : कौन हैं मिस इंडिया 2020 मानसा वाराणसी

राधिका अग्रवाल की नेट वर्थ (Radhika Aggarwal Net Worth) :

रिपोर्ट्स के अनुसार शॉपक्लूज की को-फाउंडर के रूप में काम करने वाली राधिका अग्रवाल की कुल सम्पत्ति साल 2020 में 1 मिलियन डॉलर के करीब बताई जाती है.

आपको राधिका अग्रवाल की बायोग्राफी (Radhika Aggarwal Biography) कैसी लगी ? हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.