Gita Gopinath Biography – जानिए कौन हैं गीता गोपीनाथ ?

0

Gita Gopinath Biography in Hindi –

हेलो दोस्तों ! इंडिया के स्टार में आपका फिर से स्वागत है. महिलाएं आज हर सेक्टर में पुरुषों का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रही हैं. आज शायद ही ऐसी कोई फील्ड होगी जिसमें महिलाएं पुरुषों से आगे नहीं हैं. आज हम ऐसी एक महिला के बारे में बात करने जा रहे हैं. जो अपने काम से वैश्विक तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. दोस्तों हम बात कर रहे हैं गीता गोपीनाथ के बारे में. लेकिन इससे पहले हम आपको बता दें कि आखिर गीता गोपीनाथ हैं कौन (Who is Gita Gopinath?) और उन्होंने कैसे अपनी पहचान बनाई है. Gita Gopinath Biography in Hindi.

सबसे पहले आपको बता दें कि गीता गोपीनाथ एक ऐसी महिला हैं जो हमारे इंडिया की जीडीपी को लेकर अपने दिए गए एक बयान से चर्चा का कारण बनी हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले ही गीता गोपीनाथ ने एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू के दौरान गीता गोपीनाथ ने इंटरनेशनल इकोनामिक डेवलपमेंट (International Economic Development) यानी कि वैश्विक आर्थिक विकास में जो गिरावट आ रही है उसे लेकर अपनी बात सामने रखी थी.

अपनी बात सामने रखते हुए गीता ने वैश्विक आर्थिक विकास में आ रही गिरावट के लिए इंडिया को जिम्मेदार बताया था. गीता ने अपनी बात रखते हुए यह भी कहा कि ग्लोबल ग्रोथ (Global Growth) को लेकर जो अनुमान लगाया गया है उसमें करीबन 80% गिरावट के लिए इंडिया जिम्मेदार है.

जी हां, गीता ने ग्लोबल ग्रोथ में हो रही गिरावट के लिए भारत को जिम्मेदार बताया है. गीता का यह बयान सामने आने के साथ ही भारत में विपक्षी पार्टियों के द्वारा फिर एक बार सरकार को लेकर निशाना साधना शुरू हो चुका है. यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था यानी इंडियन इकोनामी (Indian Economy) के अनुमान को भी काफी कम कर दिया गया है.

लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि आखिर गीता गोपीनाथ कौन है? (who is Gita Gopinath and Gita Gopinath Biography) और उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया है? यदि नहीं तो चलिए हम बताते हैं:

कौन हैं गीता गोपीनाथ ? Who is Gita Gopinath ?

सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि गीता गोपीनाथ इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री यानी चीफ इकोनॉमिस्ट (IMF Chief Economist Gita Gopinath) हैं. साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करवा दें कि बीते 1 जनवरी 2019 को उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी. गीता को इसके साथ ही आई एम एफ यानी इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (International Monetary Fund) के अनुसंधान विभाग की निदेशक की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आई एम एफ में इस पद को संभालने वाली वे पहली महिला हैं.

गीता गोपीनाथ का जन्म और शिक्षा : Gita Gopinath birth date and education :

दोस्तों, गीता गोपीनाथ का जन्म भी भारत में ही हुआ है. गीता का जन्म 8 दिसंबर 1971 (Gita Gopinath date of birth) को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था. फिलहाल गीता की उम्र 48 साल है. गीता की शुरुआती पढ़ाई कर्नाटक के मैसूर में स्थित निर्मला कान्वेंट स्कूल से हुई थी. स्कूली शिक्षा (Gita Gopinath education) मैसूर से इसलिए हुई क्योंकि गीता के माता-पिता मूल रूप से केरल के थे और कन्नूर में ही रहते थे. अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद अपनी आगे की पढ़ाई यानी उच्च शिक्षा जीने के लिए गीता गोपीनाथ दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स पहुंची, यहां पहुंच कर उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से ही ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की.

इसके बाद की शिक्षा के लिए गीता वॉशिंगटन पहुंची, जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट किया. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो और हावर्ड यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल रिलेशंस एंड इकोनॉमिक्स कि लेक्चर भी लिए और वहां की प्रोफ़ेसर रहीं. आपको बता दें कि गीता साल 2001 में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के इकोनॉमिक्स में पीएचडी भी हासिल कर चुकी हैं. इसके अलावा गीता भारतीय वित्त मंत्रालय के G-20 सलाहकार समिति की एक सदस्य भी रही हैं.

गीता की पर्सनल लाइफ : Gita Gopinath Personal Life :

गीता गोपीनाथ शादीशुदा है और उनके पति का नाम इकबाल धालीवाल (Gita Gopinath husband Iqbal Dhaliwal)  हैं. इकबाल भी इंडिया से ही हैं और वह इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन कर चुके हैं. इकबाल के बारे में आपको यह बात बता दें कि वह यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग की एग्जाम भी दे चुके हैं. यही नहीं वह 1995 की बैच के टॉपर भी रहे थे.

इसके अलावा भी वे काफी समय तक आईएएस ऑफिसर के पद पर भी विराजमान थे, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए इस नौकरी को छोड़ दिया और आगे की पढ़ाई के लिए प्रिंसटन यूनिवर्सिटी चले गए. फिलहाल गीता अपने पति के साथ कैंब्रिज में रहती हैं इस कपल का एक बेटा भी है.

आपको गीता के बारे में यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.