ASI की बेटी बनीं आईएएस ऑफिसर, पढ़ें IAS Vishakha Yadav की कहानी

Vishakha Yadav wikipedia, biography, ias, ias officer, civil service and more

0

Success Story of IAS Vishakha Yadav and Biography in Hindi – 

सिविल सर्विस की एग्जाम देना हर स्टूडेंट के लिए काफी अहम और कठिन माना जाता है. लेकिन कई स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो इस एग्जाम को पार कर खुद को साबित कर देते हैं. ऐसा ही एक नाम है आईएएस विशाखा यादव (IAS Vishakha Yadav) का भी. जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया और आज देश का नाम रोशन कर रही हैं.

कई बार लोग एक या दो बार असफल होने के बाद अपने लक्ष्य को पाने का सपना ही छोड़ देते हैं. लेकिन विशाखा यादव ने दो बार असफल होने के बाद अपने सपने का साथ नहीं छोड़ा और आज एक आईएएस पद पर रहते हुए देश के लिए काम कर रही हैं और लाखों युवाओं की प्रेरणा बन गई हैं.

आज हम विशाखा यादव कौन हैं ? (who is Vishakha Yadav ?) इस बारे में तो बात करने ही वाले हैं. साथ ही हम जानेंगे विशाखा यादव की बायोग्राफी (IAS Vishakha Yadav Biography), विशाखा यादव का करियर (Vishakha Yadav career), विशाखा यादव की लाइफ (Vishakha Yadav life story) आदि के बारे में. हमें विशाखा की लाइफ से कई बातें भी सीखने को मिलने वाली हैं. तो चलिए पढ़ते अं विशाखा यादव की जीवनी (IAS Vishakha Yadav Biography).

कौन हैं IAS Tapasya Parihar? जिन्होंने किया कन्यादान कराने से इनकार

कौन हैं विशाखा यादव ? Who is Vishakha Yadav ?

विशाखा यादव एक आईएएस ऑफिसर हैं और देश की सेवा कर रही हैं. उनका नाम आज उन आईएएस ऑफिसर्स की लिस्ट में शामिल हैं जो अपने काम से अपनी पहचान बना रहे हैं. दिल्ली की रहने वाली विशाखा यादव आज देशभर में पहचानी जा रही हैं और नाम कमा रही हैं.

विशाखा यादव की बायोग्राफी : Vishakha Yadav Biography :

देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका की रहने वाली विशाखा यादव का जन्म साल 1995 में हुआ था. दिल्ली में रहने के कारण विशाखा की स्कूल की पढ़ाई भी यहीं से हुई है. बचपन से ही पढने में होशियार विशाखा यादव ने दसवीं और बारहवीं कक्षा में भी काफी अच्छे नंबर हासिल किए थे. अपनी बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद विशाखा आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी चली गईं. यहाँ से विशाखा यादव ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.

विशाखा यादव के पिता का नाम राजकुमार यादव (ASI Rajkumar Yadav daughter Vishakha Yadav) हैं जोकि दिल्ली ​पुलिस के एएसआई हैं जबकि उनकी माता का नाम सरिता यादव है. वहीं आपको जानकारी में बता दें कि विशाखा यादव की अभी शादी (vishakha yadav husband) नहीं हुई है.

विशाखा यादव का प्लेसमेंट भी यहीं से हो गया था और उनकी काफी अच्छी नौकरी लगी जिसके लिए उन्हें लाखों में सैलरी का ऑफर भी मिला. उन्होंने यहाँ सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Vishakha Yadav software engineer) के तौर पर काम भी किया लेकिन महज दो सालों में ही विशाखा यादव ने अपनी नौकरी को छोड़ दिया. दरअसल उन्हें यह लगा कि यह नौकरी करना उनका मकसद नहीं है.

IAS Devyani : हफ्ते में दो दिन पढ़ाई कर देवयानी ने UPSC में हासिल की 11वीं रैंक

जिसके बाद उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Service Exam) की तैयारी करने का मन बना लिया और आगे बढ़ गईं. उनके इस फैसले में उनके परिवार ने भी उनका पूरा साथ दिया. लेकिन नौकरी छोड़ने केबाद तैयारी करना विशाखा यादव के लिए बिलकुल भी आसान नहीं था.

पहले दो प्रयासों में विशाखा यादव को निराशा का सामना करना पड़ा और वे प्रीलिम्स परीक्षा भी क्लियर नहीं कर पाई. लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और इसके बाद अपने तीसरे अटेम्प्ट के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया.

तीसरे प्रयास के लिए विशाखा ने काफी तैयारी की और अपने पहले के दोनों अटेम्प में हुई गलतियों को भी ध्यान में रखा. आखिरकार उन्हें तीसरे अटेम्प्ट में सफलता मिली और उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम में ऑल इंडिया में छठी रैंक हासिल की और आईएएस ऑफिसर बनीं.

विशाखा यादव अपने इस मुकाम को लेकर कहती हैं कि (vishakha yadav strategy) उन्होंने रोजाना इसके लिए 6 से लेकर 8 घंटों तक पढ़ाई की. वे बहुत अधिक किताबो को पढने के बजाय कुछ ही किताबों को रोजाना पढ़ती थीं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पुराणी गलतियों को भी समय रहते सुधारा और कम गलतियाँ करने पर फोकस रखा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.