Sucheta Dalal Biography – जानिए सुचेता दलाल कौन है?, हर्षद मेहता से भी बड़े स्कैम का कर चुकी है खुलासा

0

Sucheta Dalal Biography in Hindi – दोस्तों वैसे तो हमारे देश में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक दिग्गज पत्रकार काम कर रहे हैं, लेकिन जब बात आती है business journalism की तो हम सब के दिमाग में जो सबसे पहला नाम सामने आता है, वह है देश की बेहतरीन और जानी-मानी बिज़नेस, फाइनेंशियल और इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स सुचेता दलाल का.

बिज़नेस फील्ड खासकर शेयर मार्किट में इंटरेस्ट रखने वाले लोगों को सुचेता दलाल का नाम को जरूर सुना होगा. दोस्तों सुचेता दलाल वह पत्रकार है, जिसने साल 1992 में हर्षद मेहता के बैंक घोटाले का पर्दाफाश किया था. यह उस समय का आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला किया था. यहीं नहीं इसके अलावा सुचेता दलाल का केतन पारेख स्कैम को उजागर करने में भी बड़ा हाथ था.

इतने बड़े घोटाले और उससे जुड़े हाईप्रोफाइल लोगों की सच्चाई दुनिया के सामने लाने का काम सुचेता दलाल के लिए इतना आसान नहीं था. सुचेता दलाल को कई बार धमकी मिली, लालच दिया गया, डराया गया, दबाव बनाया गया और उन्हें बिना नौकरी के भी रहना पड़ा. लेकिन सुचेता दलाल ने बिना डरे और हिम्मत के साथ सच्चाई को दुनिया के सामने रखा.

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आखिर सुचेता दलाल कौन है? उन्होंने पत्रकारिता के जगत में कैसे इतना बड़ा नाम हासिल किया? सुचेता दलाल ने कितने घोटाले उजागर किए और इन दिनों सुचेता दलाल क्या कर रही है?

Rajat Sharma Biography – गरीबी से देश का सबसे बड़ा पत्रकार बनने का सफ़र, जानिए कितनी है सैलरी

सुचेता दलाल का जीवन परिचय (Sucheta Dalal Biography)

बिज़नेस, फाइनेंशियल और इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स सुचेता दलाल का जन्म साल 1962 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. सुचेता दलाल ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई से ही पूरी की है. सुचेता दलाल ने कर्नाटक कॉलेज से स्टेटैस्टिक्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. इसके बाद सुचेता दलाल ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से LLB और LLM की डिग्री हासिल की है. सुचेता दलाल का बचपन से ही बिजनेस में खासा इंटरेस्ट रहा है.

सुचेता दलाल का करियर (Sucheta Dalal Career)

सुचेता दलाल के पेरेंट्स डॉक्टर्स थे, लेकिन सुचेता दलाल ने अपने इंटरेस्ट को देखते हुए बिज़नेस जर्नलिज़्म के क्षेत्र में काम करने का फैसला किया. वह भी उस समय जब बिज़नेस जर्नलिज़्म को कोई खास तवज्जो नहीं दी जाती थी. सुचेता दलाल ने सबसे पहले साल 1984 में एक निवेश पत्रिका- फॉर्च्यून इंडिया में काम करना शुरू किया. इसके बाद सुचेता दलाल बिज़नेस स्टैंडर्ड में काम करने लगी. 1990 के दशक की शुरूआत में सुचेता दलाल टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ काम करने लगी. थोड़े दिन काम करने के बाद वह जल्द ही टाइम्स ऑफ इंडिया की वित्तीय संपादक बन गईं.

सुचेता दलाल के जीवन में अहम् मोड़ आया साल 1992 में, जब सुचेता दलाल को पता चला कि बिजनेसमैन हर्षद मेहता 15 दिनों के लिए लोन लेता है और 15 दिन बाद पैसे वापस कर देता है. जब सुचेता दलाल ने इस मामले का खुलासा किया तो मामले की जाँच के लिए संयुक्त संसदीय समिति बनाई गई. वहीँ सीबीआई ने भी हर्षद मेहता और उसके भाईयों को गिरफ्तार कर लिया. RBI की एक समिति की रिपोर्ट के अनुसार साल 1992 में हुआ यह घोटाला 4025 करोड़ का था.

इस खुलासे के बाद सुचेता दलाल का नाम पूरे देश में सुर्ख़ियों में आ गया. साल 1998 तक सुचेता दलाल टाइम्स ऑफ इंडिया में काम करती रही. इसके बाद सुचेता दलाल ने साल 1998 में इंडियन एक्सप्रेस को जॉइन कर लिया. साल 2001 का समय सुचेता दलाल के लिए बड़ा कठिन रहा. इसी साल सुचेता दलाल ने केतन पारेख स्कैम का खुलासा किया. साल 2006 में इंडियन एक्सप्रेस में लिखे एक लेख में सुचेता दलाल ने बताया था कि हर्षद मेहता स्कैम से भी बड़ा केतन पारेख स्कैम था. जब वह इस पर काम कर रही थी तब उन्हें धमकी भरे कॉल्स और मेल्स मिल रहे थे. हालांकि सुचेता दलाल पर कभी इन धमकियों का असर नहीं हुआ. सुचेता दलाल ने इसके अलावा सीआर भंसाली स्कैम, एनरॉन स्कैम, IDBI स्कैम को उजागर करने में भी बड़ी भूमिका निभाई है.

अर्नब, अंजना, रविश, रजत शर्मा और चित्रा त्रिपाठी, जानिए यह कैसे बने देश के बड़े पत्रकार

वर्तमान में सुचेता दलाल (Sucheta Dalal in present)

सुचेता दलाल फिलहाल ‘मनीलाइफ इंडिया’ की मैनेजिंग एडिटर हैं. साथ ही मनीलाइफ फाउंडेशन की ट्रस्टी भी है.

सुचेता दलाल को मिले अवार्ड (Sucheta Dalal Award)

  • पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए सुचेता दलाल को साल 2006 में भारत सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया था.
  • इसके अलावा सुचेता दलाल को मीडिया फाउंडेशन द्वारा स्थापित चमेली देवी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
  • सुचेता दलाल को 1992 में हर्षद मेहता प्रकाशन पर काम और संबंधित लेखन के लिए फेमिना की वुमन ऑफ सब्सटेंस डिग्री से सम्मानित किया गया था.

सुचेता दलाल के पति (Sucheta Dalal Husband)

सुचेता दलाल भले ही एक पत्रकार है, लेकिन उन्हें अपने निजी जीवन को मीडिया के सामने लाना पसंद नहीं है. सुचेता दलाल के पति का नाम देबाशिस बसु (Debashis Basu) है. सुचेता दलाल के पति मनीलाइफ पत्रिका के मालिक हैं.

पत्रकारिता जगत के लिए आदर्श से कम नहीं थे रोहित सरदाना

सुचेता दलाल की किताबें (Sucheta Dalal Book)

सुचेता दलाल ने दो बुक भी लिखी हैं, जिनके नाम है – ‘द स्कैम: हू वोन, लॉस्ट, हू गॉट अवे (1993)’ और ‘एडी श्रॉफ: टाइटन ऑफ फाइनेंस एंड फ्री एंटरप्राइज (2000)’.

सुचेता दलाल के विवाद (Sucheta Dalal Controversy)

साल 2015 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने यह कहते हुए मनीस्टाइल पत्रिका पर 100 करोड़ रुपए का मान-हानि केस दायर किया था कि पत्रिका के जरिए उसकी छवि ख़राब की गई है. हालांकि बाद में NSE ने मानहानि का केस वापस ले लिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.