IIT Bombay से पढ़े है Twitter के नए CEO पराग अग्रवाल

Parag Agarwal Biography - Wiki, Bio, Family, Wife, Twitter, Salary, Net Worth

0

Who is Parag Agarwal – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल (Twitter new CEO Parag Agarwal) के बारे में बात करेंगे. भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट में से एक ट्विटर का नया CEO बनाया गया है. ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने 29 नवंबर 2021 को ट्विटर के सीईओ के पद से इस्तीफा दिया था और साथ ही उन्होंने पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ बनाने की घोषणा भी की थी.

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि पराग अग्रवाल कौन है? (Who is Parag Agarwal), पराग अग्रवाल कहाँ के रहने वाले है? (Where is Parag Aggarwal from) इसके अलावा हम पराग अग्रवाल की शिक्षा (Parag Agarwal Education), पराग अग्रवाल के परिवार (Parag Agarwal Family), पराग अग्रवाल की पत्नी (Parag Agarwal Wife), पराग अग्रवाल की सैलरी (Parag Agarwal salary) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है पराग अग्रवाल का जीवन परिचय.

Adar Poonawalla Biography – जानिए कौन है सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला

पराग अग्रवाल जीवनी (Parag Agarwal Biography)

पराग अग्रवाल का जन्म साल 1984 में अजमेर के जेएलएन अस्पताल में हुआ था. पराग अग्रवाल के पिता का नाम रामगोपाल अग्रवाल है. रामगोपाल अग्रवाल मुंबई में बीएमसी में काम करते थे. पराग अग्रवाल की माता का नाम शशि अग्रवाल है. पराग अग्रवाल के जन्म के कुछ समय बाद ही उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था. पराग अग्रवाल की पत्नी (Parag Agarwal Wife) का नाम विनीता अग्रवाल है. पराग अग्रवाल और विनीता अग्रवाल की एक बेटी भी है, जिसका नाम अनामिका अग्रवाल है.

पराग अग्रवाल की शिक्षा (Parag Agarwal Education)

पराग अग्रवाल ने अपनी स्कूली शिक्षा परमाणु ऊर्जा सेंट्रल स्कूल से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने IIT Bombay से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने डॉक्टरेट Stanford University से किया. स्टैनफोर्ड में अध्ययन के दौरान पराग अग्रवाल ने माइक्रोसॉफ्ट, याहू और एटी एंड टी लैब्स में एक इंटर्न के रूप में भी काम किया है.

ट्विटर पर ब्लू टिक क्या होता है ? ब्लू टिक कैसे और किसे मिलता है ?

पराग अग्रवाल करियर (Parag Agarwal Career)

एक छात्र के रूप में Microsoft, AT&T और Yahoo जैसी कंपनियों के साथ काम कर चुके पराग अग्रवाल ने साल 2011 में ट्विटर में काम करना शुरू किया. शुरुआत में पराग अग्रवाल ने एड-रिलेटेड प्रोडक्ट्स पर काम करना शुरू किया. बाद में वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने लगे. 8 मार्च 2018 को ट्विटर ने पराग अग्रवाल को CTO के रूप में कार्य करने के लिए चुना. सीटीओ के रूप में उनका प्रारंभिक कार्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के माध्यम से ट्विटर टाइमलाइन में ट्वीट्स की प्रासंगिकता बढ़ाने के लिए समर्पित था. ट्विटर ज्वाइन करने के मात्र 10 साल बाद पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ बन गए है.

पराग अग्रवाल  नेट वर्थ (Parag Agrawal Net Worth )

एक वेबसाइट के अनुसार की कुल सम्पत्ति 1.52 मिलियन डॉलर यानि 11 करोड़ रूपये से ज्यादा से अधिक है. वहीं बात करे पराग अग्रवाल की सैलरी (Parag Agarwal salary) की तो बता दे कि SEC डॉक्यूमेंट के अनुसार उनकी बेस सैलरी 1 मिलियन डॉलर (लगभग 7.5 करोड़ रुपये) से अधिक हो सकती है.

जानिए भारत के वो प्रसिद्ध ब्रांड जिन्हें लोग समझते हैं विदेशी, कहीं आपको भी तो नहीं है यह गलतफहमी

Leave A Reply

Your email address will not be published.