Adar Poonawalla Biography – जानिए कौन है सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला

0

Adar Poonawalla Biography in Hindi – 

दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला (adar poonawalla Serum Institute of India) इन दिनों चर्चा में हैं. कुछ महीनों पहले तक देश में बहुत कम लोग अदार पूनावाला का नाम जानते थे. लेकिन आज सोशल मीडिया से लेकर टीवी न्यूज़ चैनल पर उनके नाम का जिक्र होता रहता है. दरअसल देश में इस समय कोरोना महामारी भयानक रूप ले चुकी है. ऐसे हालातों का सामना करने के लिए वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है.

भारत में इस समय दो वैक्सीन (vaccine for corona) को मंजूरी मिली चुकी है. पहली वैक्सीन है कोवैक्सीन, जिसे “भारत बायोटेक” ने बनाया है और दूसरी कोविशिल्ड है जिसे “सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया” ने बनाया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है. यहीं कारण है कि भारत में कोरोना महामारी से निपटने के लिए इसका योगदान अहम् साबित होगा. इसके साथ ही अदार पूनावाला नाम साल 2021 में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में भी शामिल किया गया. उसके साथ ही इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) और ममता बनर्जी (mamata banerjee) का नाम भी शामिल किया गया.

D-Mart के जरिए रिटेल बिजनेस के किंग बने राधाकिशन दमानी, जानिए सफलता की कहानी

तो चलिए आज हम जानते है कि आखिर अदार पूनावाला कौन है? जो भारत में कोरोना महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण शख्स बनकर सामने आए है.

who is adar poonawalla ? adar poonawalla and corona, adar poonawalla biography in hindi, adar poonawalla net worth etc.

अदार पूनावाला की जीवनी (Adar Poonawalla Biography) : 

अदार पूनावाला का जन्म (adar poonawalla date of birth) 14 जनवरी 1981 को महाराष्ट्र के पारसी परिवार मे हुआ था. अदार पूनावाला के पिता का नाम सायरस पूनावाला है. अदार पूनावाला की माता का नाम विल्लो पूनावाला है. अदार पूनावाला की पत्नी का नाम नताशा पूनावाला (adar poonawalla wife name natasha poonawalla) है. अदार पूनावाला ने अपनी स्कूली शिक्षा विशप स्कूल पुणे, सेंट एडमंड स्कूल केंटबरी से पूरी की है.

उन्होंने युनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्टमिंस्टर लंदन से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. साल 2001 में अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद अदार पूनावाला ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ज्वाइन की. साल 2011 में अदार पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO बन गए. साल 2012 में उन्होंने नीदरलैंड की गवर्नमेंट वैक्सीन मैन्युफैक्चरर कंपनी “बिल्थोवेन बायोलॉजिकल” के अधिग्रहण में अपनी अहम भूमिका निभाई थी.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) की शुरुआत :

बता दे कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की स्थापना साल 1966 में अदार पूनावाला के पिता सायरस पूनावाला (cyrus s. poonawalla) ने की थी. शुरुआत में टिटनस के टीके बनाकर कंपनी की शुरुआत की गई. इसके बाद सांप के काटने के एंटीडोट्स बनाए गए. फिर टीबी, हेपिटाइटिस, पोलियो और फ्लू के शॉट्स बनाए गए. इसके बाद पूनावाला ने पुणे में वैक्सीन प्लांट तैयार किया.

एडवांस टेक्नोलॉजी और भारत में सस्ते लेबर के चलते सीरम इंस्टीट्यूट गरीब देशों के लिए सस्ती वैक्सीन बनाने लगा. धीरे-धीरे सीरम इंस्टीट्यूट को यूनिसेफ, पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के कॉन्ट्रैक्ट मिलने लगे. शेयर होल्डर्स को हटा दिया जाए तो सीरम इंस्टीट्यूट केवल दो लोग चलाते हैं. अदार पूनावाला और उनके पिता सायरस पूनावाला. आज पूनावाला परिवार देश के सबसे अमीर परिवारों में से एक है.

अनूठी मिसाल : बिलखते मजदूरों को चप्पल पहनाने वाली आईएएस हैं अनुज मलिक

अदार के आने के बाद बड़ा रेवेन्यू (serum institute of India CEO adar poonawalla) :

अदार पूनावाला ने जब से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO का पद संभाला है, तब से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का रेवेन्यू बढ़ा है. अदार पूनावाला को शानोशौकत वाली जीवनशैली जीने के लिए भी जाना जाता है. उनके पास कई महंगी कारों का कलेक्शन भी है.

अदार पूनावाला की वाइफ नताशा पूनावाला कौन हैं ?

अदार पूनावाला की पत्नी का नाम नताशा पूनावाला (natasha poonawalla) है. अदार पूनावाला और नताशा पूनावाला  (adar poonawalla and natasha poonawalla love story) की मुलाकात साल 2001 में विजय माल्या की न्यू ईयर पार्टी में हुई थी. बाद में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. वर्तमान मे नताशा पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट की एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. वे कंपनी के फाउंडेशन का कामकाज भी देखती हैं, जो तमाम चैरिटी का काम करता है.

नताशा ने लंदन के मशहूर ‘लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. नताशा की करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, सोनम कपूर, करिश्मा कपूर, प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर सहित कई बालीवुड स्टार्स के साथ अच्छी दोस्ती रही है.

मिसाल : नेत्रहीन होकर भी श्रीकांत बोला ने बनाया अरबों का कारोबार, दे रहे लोगों को रोजगार

आदर पूनावाला की नेट वर्थ कितनी है ?

जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि वैक्सीन के मामले में पूनावाला की कंपनी देश की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है. वहीं इनकी नेट वर्थ यानि संपत्ति के बारे में बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार पूनावाला 12 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.