अपनी मंगेतर को छोड़ इस हीरोइन पर लट्टू हो गये थे जितेंद्र, धर्मेंद्र ने रुकवाई थी शादी

0

70-80 के दशक में बॉलीवुड को अपनी अदाकारी और बेहतरीन डांस से हिला कर बॉलीवुड में ‘जंपिंग जैक’ के नाम से मशहूर जितेंद्र 76साल के हो चुके हैं. आज वे अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 7 अप्रैल 1942 को अमृतसर के एक बिजनेस फैमिली में हुआ था. हिंदी सिनेमा में ऐसे कई स्टार्स मौजूद हैं, जिन्होने बॉलीवुड जगत में मुकाम पाने के लिये अपना नाम बदला तो किसी ने सरनेम ड्रॉप कर दिया. उन्ही में से एक है जितेंद्र जिनका वास्तविक नाम है रवि कपूर.

जितेंद्र की पहली फिल्म नवरंग थी

जितेंद्र बचपन से ही फिल्मों के शौकीन थे. वे स्कूल और घर से भागकर फिल्में देखने जाया करते थे. एक दिन उनके पिता जब किसी काम से डायरेक्टर शांताराम से मिले तो उन्होंने जितेन्द्र के पिता से कहा कि आपका बेटा एक्टर बन सकता है. जिसके बाद उन्होंने अपने सिनेमा कैरियर में पहला कदम रखा. उन्होंने 1959 में आई फिल्म “नवरंग” में जितेन्द्र को एक छोटा सा रोल दिया, लेकिन बॉलीवुड में जितेन्द्र की असली शुरूआत ‘गीत गाया पत्थरों ने’ फिल्म से हुई थी. वह एकमात्र ऐसे हीरो हैं जिन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में लीड रोल मं् काम किया है.जितेंद्र ने अपने करियर में जीने की राह, मेरे हुजूर, फर्ज, हमजोली, कारवां, धरमवीर, परिचय, खुशबू, तोहफा और हिम्मतवाला जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.जिसमें उनके साथ काफी फिल्मों में श्रीदेवी और जयाप्रदा थीं.

जितेंद्र हेमा मालिनी को दे बैठे थे दिल

बॉलीवुड एक्टार जितेंद्र का जिक्र हो और प्यार के चर्चे न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. प्रेम प्रसंग छेड़ने या फिर प्रेम की बयार बहाने में बॉलीवुड के इस एक्टार को महारथ हासिल थी. चलिए इनकी इसी बेहतरीन आदत के बारे में आपको बताते हैं इनकी जिंदगी से जुड़े ऐसे राज, जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा.

आपको बता दें कि हेमा मालिनी जिन दिनों फिल्मों में आई थी उस समय हीरो जीतेन्द्र सुपर स्टार समझे जाते थे. हर एक लड़की उसके साथ काम करने को उत्सुक रहती थी. उस वक्त जीतेन्द्र ने हेमा को ज्यादा लिफ्ट नहीं दी. लेकिन फिल्म ‘दुल्हन’ की शूटिंग के दौरान जितेंद्र, हेमा मालिनी को दिल दे बैठे. दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया था. हेमा मालिनी पर जीतेन्द्र बहुत लट्टू थे. उस समय धर्मेन्द्र भी हेमा पर फिदा थे. हेमा मालिनी और जीतेन्द्र गुपचुप तरीके से एक मंदिर में शादी रचाने वाले थे. जब यह बात धर्मेंद्र को पता चलती तो उन्होंने जीतेन्द्र की गर्लफ्रेंड शोभा कपूर को यह बात बता दी. शोभा ने यह शादी रूकवा दी. बाद में शोभा से जीतेन्द्र ने शादी की और हेमा को धर्मेन्द्र ले उड़े.

14 साल की उम्र में शोभा से हो गया था प्यार

शोभा कपूर जब 14 साल की थीं तब जितेंद्र को उनसे प्यार हो गया था. उस वक्त जितेंद्र बॉलीवुड स्टार नहीं थे. जब जितेंद्र बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़मा रहे थे उसी वक्त शोभा ब्रिटिश एयरवेज में काम कर रही थीं. जॉब की वजह से शोभा को अक्सर विदेश में रहना पड़ता था और वो चाह कर भी जीतू से नहीं मिल पाती थीं.शोभा इससे काफी असुरक्षित महसूस करती थीं. मामला थोड़ा और आगे बढ़ा और दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की सोच ली. साल 1973 में 13 अप्रैल की तारीख इनकी शादी के लिए तय हुई, लेकिन शादी से दो दिन पहले जितेंद्र के पिता की तबीयत अचानक ज्या दा खराब हो गई और इन्हें अपनी शादी कैंसिल करनी पड़ी.

साल 1974 में शोभा से रचाई थी शादी

शादी के लिए शोभा ने अपनी जॉब तक छोड़ दी थी. अब उनके लिए आर्थिक मुश्किलों से गुजरने का दौर था. जितेंद्र भी मुश्किल में आ गए. फाइनली किस्मित से उन्हें एक फिल्म मिल गई, लेकिन उसके बाद अब इनके हाथ में भी काफी कम फिल्में रह गईं. काफी मुश्किल भरा दौर था ये दोनों के लिए. आखिरकार इन्हें फिल्म मिली ‘बिदाई’. यहां से जितेंद्र ने फैसला कर लिया था कि अगर यह फिल्म हिट हो जाती है तो उसी दिन वह शोभा से शादी कर लेंगे. हुआ भी ऐसा ही. दोनों ने 31 अक्टूशबर 1974 को चुपके-चुपके शादी कर ली. इसके बाद जितेंद्र ने अपने माता-पिता को इसकी सूचना दी कि उन्होंने शोभा से शादी कर ली है.

जितेंद्र के दो बच्चे हैं एकता-तुषार

आज जितेंद्र क दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. बेटी का नाम एकता कपूर और बेटे को हम सब तुषार कपूर के नाम से जानते हैं. एकता ‘बाला जी टेलीफिल्स् तु’ के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं, जो कि टीवी सीरियल्से और फिल्मों् के लिए भी काफी चर्चित है. वहीं तुषार कपूर बॉलीवुड में एक्टर के रूप में काम करते हैं.

सफेद कपड़ों का फैशन जितेंद्र लाएं

फिल्म ‘फर्ज’ के एक गीत ‘मस्त बहारों का मैं आशिक’ में जीतेन्द्र ने सफेद रंग के जूते पहने थे, जो कि एक सस्ती दुकान से खरीदे गए थे. यह ‍जीतेन्द्र की पहली बड़ी हिट फिल्म थी. उनके सफेद जूते और डांस काफी पसंद किए गए.

यह उनका ट्रेडमार्क स्टाइल बन गया. इसके बाद जीतेन्द्र ने अनेक फिल्मों में सफेद जूते पहने.फिल्मों के साथ-साथ वह टीवी पर भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, झलक दिखला जा और डॉंसिग क्वीन शो में भी काम किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.