क्लोज-अप टूथपेस्ट के लिए मॉडलिंग करने वाली आज कैसे बन गई बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण

0

बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन और पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण जिन्होंने बहुत ही कम उम्र और टाइम में काफी ऊंचाई भरी सफलता पर पहुँच गई है जिसका शेय जाता है उनकी मेहनत और बेहतरीन अभिनय को जिसकी वजह से बॉलीवुड सिनेमा में दीपिका एक नायिका के रूप में उभर कर सामने आई है दीपिका ने अपने अभिनय की शुरुआत भारतीय ब्रांडों जैसे लिरिल,डाबर,क्लोज-आप और लिम्का के लिए मॉडलिंग से की है।

दीपिका पादुकोण  :-

बॉलीवुड की नायिका दीपिका का जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क के कोपेनहेगन शहर में हुआ था दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण इंटरनेश्नल बैडमिंटन प्लेयर है और उनकी माँ उजाला एक ट्रेवल एजेंट है और उनकी एक बहन भी है जिसका नाम अनीशा है वह एक गोल्फ खिलाड़ी है दीपिका ने अपनी हाई स्कूलिंग और कॉलेज की पढाई मांउट कार्मल से प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन की पढाई कम्प्लीट की।

बैडमिटन खिलाड़ी :-

दीपिका पादुकोण जो आज बॉलीवुड अभिनत्रियों में से एक बेहतरीन नायिका मानी जाती है उनका कहना है की अगर वह एक्टर नहीं होती है बिल्कुल अपने पिता और बहन की तरह ही एक बैडमिटन प्लेयर होती है क्योकि इनके पारिवारिक रूप से यह खेल जगत से जुड़ीं हुई है।

दीपिका का मॉडलिंग सफ़र :-

दीपिका ने अपनी बीए की पढाई इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से की लेकिन बीच में ही पढाई को छोड़ कर इन्होने मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाना शुरू कर दिया जिसके दौरान इन्होने कई भारतीय ब्रांडो में काम किया जैसे लिरिल,डाबर,क्लोज-अप टूथपेस्ट और लिम्बा के लिए मॉडलिंग की इसके अलावा भी उन्हें कई तरह की मॉडलिंग के लिए माननीय प्रस्ताव प्राप्त होने लगे जिसमे भारत के ज्वैल्स ऑफ़ इंडिया जैसे ब्रांड भी शामिल थे जिसके लिए दीपिका को कई पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

अभिनय की दुनिया  :-

जिस तरह से मॉडलिंग की दुनिया में दीपिका ने काफी अच्छे सफलता प्राप्त की ठीक उसी तरह से जब इन्होने अभिनय में अपने कदम रखे उस में भी दीपिका ने सफलता के ही कदम रखे है इनके अभिनय की शुरुआत हिमेश रश्मियाँ के पॉप एल्बम आप का सुरूर में सॉंग विडियो के गीत नाम तेरा भी अभिनय से शुरू हुआ।

बॉलीवुड इंडस्ट्रीज :-

दीपिका ने अभिनेता उमेन्द्र के साथ में कन्नड़ फिल्म में काम किया लेकिन उस फिल्म से उन्हें कोई ज्यादा पहचान नहीं मिल पाई लेकिन 2007 में जब दीपिका ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक नए चेहरे के रूप में शाहरुख़ खान के साथ काम करते हुए फराह खान की ओम शांति ओम फिल्म में काम किया तब दीपिका को एक नई पहचान मिली जोकि भारत और विदेश की सबसे सुपर हिट फिल्म रही इस फ़िल्म में दीपिका का नया चेहरा और इनकी एक्टिंग को दर्शको ने खूब पंसद किया है बस इसके बाद तो आज दीपिका की क्या पहचान है यह तो हम सब बहुत ही अच्छे से जानते है।

दीपिका की रिलेशनशिप :-

दीपिका की लव लाइफ तो कुछ ऐसी है की वह किसी से भी छुपी नहीं क्योकि वह अपने रिश्तों और रिलेशनशिप को लेकर काफी सहज है वही “बचना ए हसीनो” फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका को अपने अपोजिट कलाकार रणबीर कपूर से प्यार होगया लेकिन एक साल के बाद में दीपिका और रणबीर के बीच में कुछ मनभेद होने लगे जिसके बाद उन्होंने इस रिलेशनशिप से ब्रेकअप ले लिया परन्तु जब दीपिका ने बाजीराव मस्तानी फिल्म में रणवीर सिंह के साथ में काम किया तो उनके बीच में काफी अच्छी बोन्डिंग बन गई और वह अभी एक दुसरे को डेट कर रहे है।

दीपिका की फिल्में :-

दीपिका की कुछ ऐसी सुपर हिट फिल्में ओम शांति ओम,बचना ऐ हसीनो,चाँदनीं चौक टू चाइना,बिल्लू ,लव आज कल, ये जवानी है दीवानी,चेन्नई एक्सप्रेस,गोलियों की रासलीला रामलीला, हैप्पी न्यू ईयर,तमाश,पीकू,बाजीराव मस्तानी,पद्मावती आदि जिनसे उन्हें नई पहचान और अपने दर्शको से नए-नए नाम भी मिले।

दीपिका के फिल्म फेयर अवोर्ड :-

• ओम शांति फिल्म के लिए नवोदित पुरस्कार दिया गया।
• 2008 के फिल्मफेयर का सबसे श्रेष्ट अभिनेत्री पुरस्कार।
• नवोदित महिला कलाकार के लिए सिनेमा पुरस्कार।
• आइफा का नवोदित महिला पुरस्कार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.