10 Interesting Facts : संस्कृत बेस्ट लैंग्वेज तो हाथी नहीं कर सकता यह एक काम

0

हेलो दोस्तों ! हम आपसे पहले भी कई मुद्दों पर बातें करते रहे हैं और आपके लिए नई-नई जानकारियां लेकर आए हैं. वैसे ही आज हम बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसे इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में जिनसे आप भी अंजान होंगे. जी हाँ, आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 10 Interesting facts के बारे में जो आपकी जनरल नॉलेज को काफी बढ़ा देंगे. यह 10 Interesting facts किसी खास उम्र के लिए नहीं बल्कि बच्चों से लेकर बड़ो तक हर किसी के लिए काफी अच्छा है. तो चलिए बताते हैं आपको 10 रोचक बातें :

1. संस्कृत को हम अपनी सबसे पुरानी भाषा मानते हैं. संस्कृत को एक ऐसी भाषा माना जाता है जिसने कई दूसरी भाषाओँ को जन्म दिया है. इसके अलावा हम कई बार यह भी सुन चुके हैं कि संस्कृत को कई साइंटिस्ट भी सबसे अच्छी भाषा का दर्जा देते हैं. इसी से जुड़ा एक फैक्ट आपको यह भी बता दें कि नासा भी यह मानता है कि संस्कृत भाषा प्रोग्रामिंग के लिए बेस्ट भाषा है.

2. ग्रेफाइट का उपयोग कहां होता है ? यह लाइन हमने अपने स्कूल टाइम में काफी सुनी है क्योंकि हमसे अक्सर हमारी टीचर यह सवाल किया करती थीं. तो इसका जवाब है पेन्सिल की नीब में. जी हाँ, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक पेन्सिल में इतना ग्रेफाइट होता है कि आप इससे करीब 35 मील लम्बी लाइन खींच सकते हैं. या 45 हजार शब्द लिख सकते हैं.

3. एटीएम की शुरुआत के समय इसका पिन कोड 6 अंकों में आता था लेकिन 6 अंकों को याद रख पाना कई लोगों के लिए आसान नहीं था. जिसके चलते इसे 4 अंकों का बनाया गया क्योंकि 4 अंक याद करना किसी के लिए भी आसान होता है.

4. ‘पानी‘, यह शब्द सुनते ही प्यास लगना शुरू हो जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि हमारे शरीर में केवल 1 प्रतिशत पानी की कमी हो जाए तो ही हमें प्यास लग जाती है और वहीँ यदि यह कमी 10 प्रतिशत हो जाए तो व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है.

5. आम आदमी का दिल 1 मिनट में 60 से 100 बार तक धड़कता है लेकिन वहीँ एक तितली की बात करें तो तितली का दिल एक मिनट में 500 बार धड़कता है तो छिपकली का दिल एक मिनट में 1000 बार तक धड़कता है.

6. एक मिनट में आम इंसान जहां 8 से 10 लीटर ऑक्सीजन ग्रहण करता है तो वहीँ एक व्हेल की बात करें तो यह मछली एक बार ने 2000 गुब्बारों में भरे जाने जिनती साँस अंदर लेती है और लगभग इतनी ही वापस छोडती है.

7. भारी भरकम जानवर का नाम लेते ही हाथी का नाम जेहन में आता है तो हाथी से जुड़ा एक फैक्ट यह जान लीजिए कि हाथी कूद नहीं सकता. जी हां, तो कंगारू जो हमेशा कूदता है उसके बारे में एक फैक्ट है कि वह उल्टा नहीं चल सकता. है ना इंट्रेस्टिंग!

8. हमारी पृथ्वी का एक दिन 24 घंटे का होता है यह तो हम जानते ही हैं. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि शुक्र गृह का एक दिन प्रथ्वी के एक साल के बराबर है.

9. पैसा कमाना सब चाहते हैं. लेकिन आपको बता दें कि वर्ल्ड के 100 अमीरों की एक साल की कमाई के बारे में बात करें तो वह इतनी है कि पूरी दुनिया की गरीबी को 4 बार खत्म किया जा सकता है.

10. हम जानते हैं कि स्टील बहुत ही मजबूत धातु है लेकिन क्या आपको यह पता है कि हमारी हड्डियाँ स्टील से भी 5 गुना अधिक मजबूत होती हैं.

तो कैसे लगी आपको यह जानकारी हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.