21 रोचक तथ्य जिन्हें पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान

0

हम और आप कई रोचक बातों से घिर हुए हैं. इनमें से कुछ रोचक तथ्य हमें पता हैं तो कुछ रोचक चीजों से हम अंजान हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं जो अनसुने हैं. आप इन्हें दिमाग को हिला देने वाले रोचक तथ्य भी कह सकते हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में :

  • एक व्यक्ति अपनी पूरी लाइफ में करीब 2 से 3 लाख किलोमीटर चलता है.
  • 15 अक्षरों वाला “Uncopyrightable” इकलौता ऐसा शब्द है, जिसमें कोई भी लेटर दोबारा नहीं आता.
  • Apple कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने कभी भी अपनी कार पर नंबर प्लेट नहीं लगाई है.

आखिर सक्सेसफुल लोग एक जैसे कपड़े क्यो पहनते हैं ?

  • आप जब भी कभी झूठ बोलते हैं तो आपकी नाक गर्म और कान लाल हो जाते हैं.
  • यदि आप केवल एक घंटा हेडफोन लगाते हैं तो आपके कानों में जीवाणु की संख्या 800 परसेंट तक बढ़ जाती है .
  • मनुष्य का दिल 1 दिन में लगभग 1 लाख बार धड़कता है.
  • व्यक्ति अपनी पूरी लाइफ में नींद  के दौरान भिन्न-भिन्न तरह के 70 से 80 परसेंट कीट खा जाता है.
  • इंसान जब जन्म लेता है तो उसकी हड्डियाँ 300 होती हैं लेकिन 18 साल के होने तक ये 206 रह जाती हैं.
  • महिलाएं रोजाना औसतन 21.5 हजार शब्द बोलती हैं, जो कि पुरुषों के मुकाबले 12.5 हजार शब्द ज्यादा है.

जानें किसने की थी पृथ्वी दिवस की शुरूआत, इन छोटी-छोटी गलतियों को सुधारकर कर सकते हैं इसकी रक्षा

  • व्यक्ति खाना खाए बिना कई हफ्ते गुजार सकता है लेकिन सोए बिना केवल 10 से 11 दिन ही रह पाएगा .
  • हम जिस हाथ से लिखते हैं, उस हाथ के नाखून दूसरे हाथ के नाखून की अपेक्षा में ज्यादा बढ़ते हैं .
  • ब्लू व्हेल एक बार में 2000 गुब्बारों जितना हवा खींचती है, और उतना ही बाहर निकालती है.
  • व्यक्ति को कभी भी अपने सपने की शुरुआत याद नहीं रहती है.
  • एक मच्छर के 47 दांत होते हैं.
  • एक साल में व्यक्ति औसतन 50 लाख बार सांस लेता है.

भविष्य के ये वाहन जो हर किसी की जिंदगी बदल देंगे

  • अजवाइन को खाने में उतनी कैलोरी लगती है जितनी अजवाइन में रहती भी नहीं है.
  • गधा किसी रेत के दलदल में डूब सकता है लेकिन खच्चर नहीं.
  • जब भी हम छींकते हैं तो हमारा दिल एक सेकंड के लिए रुक जाता है.
  • व्यक्ति आँख खोलकर छींक नहीं सकता है.
  • “ब्लड हाउंड” एक ऐसा कुत्ता है, जिसे आप कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश कर सकते हैं.
  • यदि आज की दुनिया से टेंशन यानि तनाव को हटा दिया जाए तो व्यक्ति रोजाना औसतन दिन में 10 घंटे सो सकता है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.