21 साल की उम्र में बनाई 360 करोड़ की कम्पनी , संघर्ष से सफलता तक

0

जिस उम्र में व्यक्ति अपनी पढाई करता है या कॉलेज जाकर मस्ती और घुमाना फिरना करता है उस उम्र में इतनी बड़ी कम्पनी बनाना इतना आसान नहीं होता है .जहा लोगो को स्टार्ट अप करने में आधी जिंदगी निकल जाती है वहा सिर्फ 21 साल की उम्र में 360 करोड़ की कंपनी बनाना तारीफ के काबिल है . तो आईये जानते है संघर्ष से सफलता की सच्ची कहानी जिसे पढ़ कर आपकी  जिंदगी भी बदल सकती है.

हम बात कर रहे है oyo room के संस्थापक रितेश अग्रवाल की जिन्होंने अपनी किस्मत को खुद  लिखा है और यह बता दिया है  किसी काम को शुरू करने के लिए उम्र या पैसो की जरुरत नहीं होती है बल्कि जरुरत तो होती है एक अच्छे आइडिया की जो आपकी जिंदगी बदल सकता है.

रितेश का बचपन :-

रितेश अग्रवाल का जन्म  16 नवम्बर 1993 में उड़ीसा राज्य में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ . उनके पिता इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन के साथ काम करते है  और उनकी माँ एक गृहणी है उन्होंने अपनी शुरुवाती पढाई अपने ही जिले के एक स्कूल से की और इसके बाद अपनी आगे की पढाई के लिए दिल्ली चले गए और वहा के इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस अकादमी से बिजनेस की पढाई करने के लिए प्रवेश ले लिया लेकिन रितेश के दिमाग में कुछ और चल रहा था इसलिए उन्होंने अपनी पढाई बिच में ही छोड़ दी .

कैसे शुरू किया बिजनेस : –

रितेश बचपन से ही स्टीव जॉब्स , बिल गेट्स और मार्क जकरबर्क को अपना आदर्श मानते है और उनकी तरह ही लाइफ में कुछ अलग करना चाहते थे . 

oyo rooms की शुरुवात कुछ इस तरह हुई की रितेश को ट्रैवेल्स करने का बहुत अच्छा लगता था लेकिन रूम का व्यवस्था करने में बहुत परेशानी होती थी.कभी उन्हें बहुत ज्यादा पैसे देकर बड़ा ख़राब रूम मिलता था लेकिन कभी कम पैसो में भी अच्छा रूम मिल जाता था.

बस यही से रितेश के दिमाग में ये आइडिया आया की क्यों न ऑनलाइन रूम बुक करने लिए एक कंपनी की शुरुवात की जाये और लोगो को किफायती रेट में अच्छा रूम दिया जाये.

कब शुरू किया :-

सन 2012 में रितेश ने OREVAL STAYS नाम की एक ऑनलाइन रूम बुकिंग करने की कंपनी खोली जिसका उद्देश्य लोगो कम दाम में अच्छे रूम उपलब्ध करवाना था.

कंपनी के शुरू होने के कुछ समय बाद ही उन्हें नए स्टार्ट अप में निवेश करने वाली venture nursery नाम की कंपनी से 30 लाख का फण्ड भी प्राप्त हो गया . अब रितेश के पास अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक फण्ड भी था.

फंड कैसे मिला :-

रितेश ने अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने लिए थेल्स फेलोशिप जो की pay pal कंपनी के सह – निर्माता थेल्स  के द्वारा रखी गई एक प्रतियोगिता में अपने इस आईडिया को रखा और किस्मत से उन्हें इस प्रतियोगिता में दसवां स्थान मिला और अपनी कंपनी के लिए 65 लाख की फेलोशिपभी मिली .

कंपनी को बंद करना पड़ा :-

बहुत ही कम समय में मिली इस सफलता से रितेश बहुत खुश थे लेकिन फिर भी उन्हें वो सब कुछ नहीं मिल रहा था जो रितेश ने सोचा था और oraval stays घाटे में चली गई . यहाँ तक के एक समय ऐसा भी आया जब रितेश को अपनी कंपनी को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा .

दोबारा शुरू किया अपनी कंपनी को :-

रितेश अपने स्टार्ट- अप के असफल होने पर निराश नहीं हुए बल्कि उन्होंने सोचा की क्यों न इस आईडिया पर दोबारा सोचा जाये और इसकी कमियों को दूर किया जाये. 

इसके बाद रितेश ने सोचा के इंडिया में रूम कम दाम पर मिलाना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन उसकी सुख सुविधाए ज्यादा महत्वपूर्ण होती है इसलिए रितेश ने सन 2013 में अपनी कंपनी OREVAL STAYS को फिर से एक नए नाम के साथ शुरू किया .

कंपनी को दिया नया नाम :-

अपनी कंपनी का नया नाम oyo room रखा जिसका मतलब ‘आपके अपने कमरे ‘ होता है रितेश अपनी गलतियों को फिर से दोहराना नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने बिसनेस के कुछ गुर सीखे जिससे उन्हें कंपनी के लिए सही फैसले लेने में मदद मिली.

रितेश को उनकी मेहनत  का फल भी मिला और  वो जैसा चाहते थे वैसा ही हुआ किफायती दामो में अच्छे रूम की सुविधा वाला आईडिया ट्रेवल्स को भी बहुत पसंद आया .

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी निवेश मिला रितेश की कंपनी को :- 

2014 में दो बड़ी कंपनियों LSVP (light speed venture partners) और DSG consumer partners ने रितेश की कंपनी में 4 करोड़ का निवेश किया और फिर सन 2016 में जापान की कंपनी SOFT BANK  ने भी सात अरब  रुपये निवेश किये जो की एक नयी कंपनी के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.

2 जुलाई 2016  को एक अंतरराष्ट्रीय मैगजीन GQ ने 50 महत्वपूर्ण युवा उद्योगपतियों की लिस्ट में रितेश का नाम भी शामिल किया गया इस लिस्ट में सिर्फ उन लोगो को शामिल किया जाता है जो अपने नए आईडिया से लोगो की जिंदगी को आसान बना दे .

सिख जिंदगी की :-

रितेश की जिंदगी के संघर्ष और सफलता की कहानी से आज ये तो समझ में आ गया की बड़ा बनाना है तो बस एक बड़े आईडिया की जरूरत है जो सबसे अलग हो और लोगो की जिंदगी में बदलाव लाये .

 ” सपने वही देखता है जिसमे उनको पूरा करने की इच्छा शक्ति होती है ” 

Leave A Reply

Your email address will not be published.