आप भी बिजनेस शुरू करना चाहते है तो जान ले यह 10 बाते

0

आज हर मनुष्य चाहता है की खुद का बिजनेस हो चाहे वह छोटा हो या बड़ा. वह खुद का बिजनेस करना चाहता है लेकिन हर कोई बिजनेस नहीं कर सकता है जो इस काम में सफल हो जाता है उसकी तो जिंदगी ही बदल जाती है लेकिन जिसका बिजनेस नहीं चलता है उसकी तो दुनिया ही ख़त्म हो जाती है और उसको संभालना भी मुश्किल हो जाता है.

कोई सा भी बिजनेस सफल बनाने के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए  जिसे आपको बिजनेस में नुसान हो आपका बिजनेस सफलता की नई राह पर चले बिजनेस शुरू करना ज्यादा मत्वपूर्ण नही उसको सुचारू रूप से चलाना मत्वपूर्ण है. आइये जानते बिजनेस की कुछ टिप्स :

1: सबसे पहले यह देखे की जो बिजनेस कर रहे है वह आपके बस में है की नहीं और बिजनेस शुरू करने के पहले उनके तौर तरीके मालूम कर ले.

2: आपको बिजनेस में हर समय एक नया अनुभव मिलता है. इसमे आपको कुछ ना कुछ नया सिखने को मिलता है और बिजनेस से जुडी बाते कहा से मिल सकती है उसके बारे में सोचे. क्योकि बिजनेस को करने  के लिए एजुकेशन बहुत ही जरुरी होती है.

3: आप बिजनेस शुरू करने से पहले यह ध्यान रखे की आप दुसरे के काम को देख कर अपना बिजनेस शुरू ना करे.

4: आप खुद के भरोसे पर बिजनेस शुरू करे किसी दुसरे के भरोसे पर नहीं रहे. दुसरे के भरोसे तबतक न रहें, जबतक आप उसे सैलरी ना देते हो.

5: गलतियाँ सबसे होती है बात करे बिजनेस की तो इसमे गलती होने पर मन लेना चाहिए और उस पर सुधार करना शुरू कर देना चाहिए वर्ना यह गलती आपके बिजनेस को बर्बाद कर सकते है.

6: आपको वह बिजनेस करना चाहिए जिसमे आपका इंटरेस्ट हो और उस काम को करने में मजा आए. और हमें यह नहीं सोचना चाहिए की काम में लाभ नहीं हो रहा है न होने पर भी बिजनेस करते रहे.

Aap bhi business shurur karna chahte hai to jan le yh 10 bate

 7: खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अधिक से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. आपको शायद शुरुवाती दिनों में 15-20 घंटे काम करने पड़े.

8: आप यह मत सोचिए की  बिजनेस शुरू होते है आपको लाभ मिलने लगेगा. इसमे तो लाभ हानी मिलता रहता है आपको बिजनेस जमाने में कम से कम 3-4 साल का समय लग सकता है.

9: बिजनेस शुरू करने के साथ ही एक इमरजेंसी फण्ड रखना चाहिए, ताकि जब आपका बिजनेस कम चल रहा हो या मुनाफे नहीं हो रहा है तो उसका उपयोग कर सके साथ ही बेवजह के खर्चों से बचें और इस फण्ड में आप हर दिन या महीने में कुछ रुपये जमा करते रहे.

10: बिजनेस में बिना कुछ दिए सफलता की उम्मीद न करें,  अगर आप अपने बिजनेस में किसी को सैलरी नहीं दे रहे हैं  तो सामने वाली भी मन लगाकर काम नहीं करेगा.

सभी सोचते है कि अच्छा समय आने पर बिजनेस करेगे लेकिन अच्छा समय कभी नहीं आता है. समय को अच्छा बनाना पड़ता है इसलिए जितना जल्दी हो सके बिजनेस अपने विश्वास और भरोसे पर शुरू कर दीजिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.