जानिए राहुल रॉय का हीरो से जीरो तक का सफ़र

0

बॉलीवुड सितारों का कुछ कहा नही जा सकता कब कौन कहा चमक जाए और बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे है जिन्होंने सोचा भी नही था की  कभी वो एक्टिंग करेंगे पर किस्मत उन्हें यहाँ तक लेकर आ गयी इन सितारों की पहली फिल्म तो सुपर हिट रही.

लेकिन बाद में धीरे-धीरे वो इस मायानगरी से गायब से हो गए इन्ही में से एक नाम राहुल रॉय का भी है आज राहुल रॉय 50वां जन्मदिन हैं मना रहे है इस मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे कैसे उनका करियर फ्लॉप हो गया आइये जानते है.

माँ की बदोलत मिली फिल्म-:

Rahul Roy Bollywood career from start to finish

राहुल राय का जन्म 9 फरवरी 1968 में हुआ था इनकी माँ 90 के दशक में एक बहुत ही अच्छी कॉलम राइटर रही है इस वजह से राहुल की मां से मिलने महेश भट्ट उनके घर गए थे दीवार पर लगी राहुल की तस्वीर को देखकर इम्प्रेस हो गए.

माडलिंग  को चुना था करियर-:

Rahul Roy Bollywood career from start to finish

महेश भट्ट ने जब राहुल के बारे में पता किया तो पता चला की राहुल ने दिल्ली से अपनी हायर एजुकेशन पूरी की और मॉडलिंग भी करते है उन्होंने उसी वक़्त तय कर लिया की राहुल को आशिकी का हीरो बनाएगे.

फिल्म ने रातो रत स्टार बना दिया-:

Rahul Roy Bollywood career from start to finish

राहुल महेश भट्ट से मिले और भट्ट साब ने राहुल को लेकर आशिकी बनाई इस फिल्म ने राहुल को रातो रात स्टार बना दिया इनता ही नही बल्कि इनकी हेयर स्टाइल पर तो लड़कियां फिदा थी यह फिल्म सिनेमा घर पर लगभग 6 महीने तक चली.

6 महीनो तक उन्हें कोई फिल्म का ऑफर नही मिला-:

Rahul Roy Bollywood career from start to finish

यह फिल्म ने राहुल को स्टार तो बना दिया लेकिन 6 महीनो तक उन्हें कोई फिल्म का ऑफर तक नही मिला इस वजह से राहुल थोडा परेशान हो गए फिर अचानक एक साथ 60 फिल्मे साइन कर ली और 6 महीने तक राहुल बहुत बीजी हो गए.

फिर मिली एक साथ इतनी फिल्म-:

Rahul Roy Bollywood career from start to finish

एक समय ऐसा था की जब राहुल 3-4 फिल्मो की शूटिंग एक साथ में करते थे इस दौरान बाकि फिल्मो के लिए समय नही निकाल पाते थे इस वजह से उन्होंने 20-25 फिल्मों के साइनिंग अमाउंट को वापस कर दिया.

इस तरह हुए फ्लॉप-:

Rahul Roy Bollywood career from start to finish

यह सभी फिल्मे आशिकी के आस- पास तक नहीं पहुंच पाई बिच में महेश भट्ट की कुछ फिल्मों की कामयाबी का सहारा मिल जाता था पर इतना काफी नही था और देखते ही देखते राहुल फ्लॉप होते चले गए.

बिग बॉस के रहे विनर-:

Rahul Roy Bollywood career from start to finish

इतना सब होने के बाद भी राहुल ने हार नही मानी एक बार फिर वह छोटे परदे पर अपने जलवे बिखरने में कामयाब रहे और बिग बॉस के विनर बन गए इसके अलावा इन्होने कुछ फिल्मो का निर्देशन भी किया आज इनका लुक में काफी बदलाव आ गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.