Yash Dasgupta Biography : कौन हैं यश दासगुप्ता? बताया जा रहा नुसरत जहां के बच्चे का पिता

0

Actor and Politician Yash Dasgupta Biography in Hindi –

बंगाल में अपने अभिनय से अपनी पहचान बनाने वाले यश दासगुप्ता (actor Yash Dasgupta) एक एक्टर होने के साथ ही एक राजनेता भी हैं. यश दासगुप्ता भारतीय जनता पार्टी (Yash Dasgupta in BJP) के नेता हैं और बंगाल विधानसभा चुनावों में बीजेपी का चेहरा बनकर भी सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही यश दासगुप्ता के नाम के चर्चा में रहने की एक वजह तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत (Nusrat Jahan) जहां के साथ नाम जोड़ा जाना भी है.

जहाँ एक तरफ एक बेटे की मां बन चुकीं नुसरत जहां (Nusrat Jahan Become Mother of a baby boy) का अपनी वैवाहिक स्थिति ठीक ना होने के कारण काफी समय तक नाम चर्चाओं में रहा. तो वहीँ दूसरी तरफ यश दासगुप्ता का नाम भी नुसरत जहां (Yash Dasgupta and Nusrat Jahan) के साथ कई बार जोड़ा जा चुका है.

खैर आज हम नुसरत जहां और यश दासगुप्ता (Nusrat and Yash) के रिलेशन और यश दासगुप्ता की बायोग्राफी (Yash Dasgupta Biography) के बारे में बात करने जा रहे हैं. आज हम जानेंगे यश दासगुप्ता की लाइफ स्टोरी (Yash Dasgupta life story) और यश दासगुप्ता की जीवनी के बारे में. तो चलिए जानते हैं यश दासगुप्ता की लाइफ को करीब से.

Nusrat Jahan Biography : सांसद नुसरत जहां के ग्लैमरस अंदाज के दीवाने हैं लोग

कौन हैं यश दासगुप्ता ? (Who is Yash Dasgupta?)

एक्टर और बीजेपी नेता यश दासगुप्ता का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को हुआ था. यश दासगुप्ता की उम्र 36 साल है और वे काफी हैंडसम भी हैं. इन सब के साथ ही यश दासगुप्ता फिटनेस फ्रीक भी हैं और अक्सर ही अपना समय फिटनेस को देते हैं.

यश दासगुप्ता की बायोग्राफी (Yash Dasgupta Biography in Hindi) :

1. जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि यश दासगुप्ता एक बीजेपी (actor Yash Dasgupta in BJP) नेता हैं. और इसके साथ ही वे एक बंगाल के जाने-माने एक्टर हैं. उन्होंने नुसरत जहां के साथ एक फिल्म भी की है. और इस फिल्म में नुसरत के साथ ही TMC की एक और सांसद मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) ने भी काम किया है.

2. यश दासगुप्ता इसके पहले भी नुसरत जहां के साथ फिल्मों में नजर आ चुके हैं. यश और नुसरत ने साथ में पहले भी 2 फिल्मों में काम किया है. और इनकी जोड़ी भी दर्शकों को काफी पसंद आती है.

3. नेता और एक्टर यश को बंगाल विधानसभा चुनावों (Bengal assembly elections) में कंदीताला से उम्मीदवार के रूप में देखा गया था, हालाँकि वे इस चुनाव में हार गए थे. इन्हें कांग्रेस की स्वाति खांदोकर ने हराया था. यश ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सदस्यता मार्च 2021 में ग्रहण की थी.

Akshara singh Biography – भोजपुरी सिनेमा की जान और सेंसेशन हैं अक्षरा सिंह

4. यश दासगुप्ता का एक्टिंग करियर (Yash Dasgupta acting career) टीवी के साथ शुरू हुआ था. यहाँ एक्टर ने अपनी पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जिसके बाद उन्हें अपनी पहली बंगाली फिल्म ‘गैंगस्टर’ मिली. इस फिल्म में यह को मुख्य भूमिका में देखा गया था. इस फिल्म से उनकी पहचान बनना शुरू हो गई थी.

5. जिसके बाद यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta films) की कई फ़िल्में रिलीज हुई और देखते ही देखते उन्हें पहचान मिलना भी शुरू हो गई. वे इसके अलावा एक टीवी शो ‘ना आना इस देश लाडो’ में भी दिखाई दिए थे. यश ने कुछ हिंदी टीवी शोज में भी काम किया है. वे साथ ही ईटीवी बांग्ला के डांस रियलिटी शो में में नजर आए थे. शो में उन्हें काफी पसंद भी किया गया था.

6. यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta Fitness) को बॉडी बनाने का शौक है और यह बात उनकी पर्सनालिटी को देखकर साबित भी होती है. वे फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं. उन्हें फोटोग्राफी का भी बहुत शौक है और साथ ही वे एडवेंचर स्पोर्ट्स भी खेलते हैं.

7. एक्टर यश दासगुप्ता ने अपनी पहली फिल्म ‘गैंगस्टर’ में तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती के साथ काम किया था. मिमी और यश साथ में 4 फिल्मों में काम कर चुके हैं.

8. टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने 26 अगस्त 2021 को बेटे को जन्म दिया था.  मीडिया रिपोर्ट की माने तो नुसरत के बच्चे के बर्थ रजिस्ट्रेशन में पिता के नाम की जगह देबाशीष दासगुप्ता लिखा गया है, जो कि एक्टर यश दासगुप्ता का ऑफिशियल नाम है. इसी के साथ यह तय हो गया कि यश दासगुप्ता और नुसरत जहां रिलेशनशिप में हैं जिससे उनका एक बच्चा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.