Nusrat Jahan Biography : सांसद नुसरत जहां के ग्लैमरस अंदाज के दीवाने हैं लोग

0

Nusrat Jahan Biography in Hindi –

नुसरत जहां (Indian actress Nusrat Jahan) एक एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बेहतरीन मॉडल भी रह चुकी हैं. जबकि अब वे एक संसद की सदस्य (nusrat jahan sansad) के रूप में काम कर रही हैं. नुसरत की शादी भी हो चुकी है और वे अपनी लाइफ के इस पढाव पर बेहद अच्छे से चल रही हैं. नुसरत जहां के कथित हसबैंड का नाम निखिल जैन (Nusrat Jahan husband name nikhil jain) है. हालांकि नुसरत जहां और निखिल जैन अलग हो चुके हैं. नुसरत जहां ने तो अपनी शादी को ही अमान्य करार दे दिया है.

एक्ट्रेस और सांसद नुसरत (actress and mp nusrat) अपनी लाइफस्टाइल के साथ ही अपने हुस्न से आए दिन सुर्ख़ियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी नुसरत के फोटोज (Nusrat Jahan photos) काफी अधिक संख्या में देखने को मिल जाते हैं.

लोगों के मन में नुसरत से जुड़े हुए कई सवाल हैं जैसे : नुसरत जहां कौन है ? नुसरत जहां सांसद के रूप में कैसी हैं ? नुसरत जहां के हसबैंड कौन है और क्या करते हैं ? नुसरत जहां की बायोग्राफी (Nusrat Jahan biography in hindi) आदि. तो चलिए जानते है नुसरत के बारे में विस्तार से (about Nusrat Jahan) :

“तुम कहीं की कलेक्टर हो?” महिला की बात सुन छोड़ी डॉक्टरी और बन गई IAS ऑफिसर

1. नुसरत जहां (Nusrat Jahan date of birth) का जन्म 8 जनवरी 1990 को बंगाल में हुआ था.

2. वे फ़िलहाल TMC (Trinamool Congress) एक सांसद के तौर पर काम कर रही हैं लेकीन इसके साथ ही वे एक एक्ट्रेस और मॉडल भी रह चुकी हैं.

3. नुसरत जहां की शादी (Nusrat Jahan marriage) एक टॉप क्लास बिजनेसमैन निखिल जैन (Nikhil Jain) के साथ हुई है. दोनों की शादी में परिवार के साथ ही खास लोग ही मौजूद थे.

4. एक्ट्रेस का सांसद बनने का सफ़र भी काफी लाजवाब रहा था. उन्होंने लोकसभा चुनाव (loksabha election) में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (trinmool congress) TMC के टिकट से चुनाव लड़ा था. जिसमें उनकी जीत भी हुई थी.

5. नुसरत जहां के एक्टिंग करियर की शुरुआत (Nusrat Jahan debut film) ‘शोत्रू’ से हुई थी. इसके बाद उन्हें कुछ और फिल्मों जैसे ‘खोका 420’ और ‘लव एक्सप्रेस’ में भी देखा गया था.

Mamta Banerjee Biography- कांग्रेस छोड़ खड़ी की खुद की पार्टी, जानें कौन हैं उनका उत्तराधिकारी

6. एक्ट्रेस को अपने एक्टिंग के दौरान ही फेयरवन मिस कोलकाता (FairOne Miss Kolkata) के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.

7. सांसद नुसरत (mp nusrat jahan) अक्सर ही महिलाओं के लिए आवाज़ उठाती हुई दिखाई देती हैं.

8. उन्हें सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम (nusrat jahan instagram) पर बहुत एक्टिव देखा जाता है. नुसरत फोटो के मामले भी आगे हैं और अपने अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

9. लोकसभा में भी नुसरत को मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र के साथ देखा जाता है जोकि उनकी ट्रेडिशनल सोच को दर्शाता है.

10. नुसरत के कथित पति निखिल एक बिज़नेसमैन (nusrat husband nikhil businessman) हैं और उनकी फैमिली कोलकाता की एक कारोबारी फैमिली है. निखिल का टैक्सटाइल का कारोबार है.

11. वे सांसद बनने से पहले एक मॉडल और एक्ट्रेस के रूप में अपनी काफी पहचान बना चुकी हैं. वे बंगाली सिनेमा (nusrat bangali cinema) में काम कर चुकी हैं.

12. मॉडलिंग के बाद एक्ट्रेस और फिर सांसद बनीं नुसरत की लोकप्रियता किसी बड़े राजनेता से कम नहीं है.

13. नुसरत की पढ़ाई (nusrat jahan study) के बारे में बात करें तो उनकी स्कूली शिक्षा अवर लेडी क्वीन ऑफ़ दी मिशन स्कूल पार्क सर्कस कोलकाता से हुई. जबकि भवानीपुर कॉलेज कोलकाता से उनका ग्रेजुएशन हुआ है.

16 की उम्र में मां बनने वालीं शहनाज़ हुसैन अपनी जिद से बनी देश की सफल बिज़नस वुमन

14. एक्ट्रेस अपनी निखिल जैन (Nusrat Jahan and nikhil jain) से हुई शादी से पहले जमशेदपुर के बिजनेसमैन विक्टर घोष के साथ रिलेशनशिप रहने की खबरों के चलते काफी फेमस भी हुई थीं.

15. नुसरत जहां का मॉडलिंग करियर (nusrat jahan modeling career) साल 2010 में ‘मिस कोलकाता फेयर-वन ब्यूटी कांटेस्ट’ अपने नाम करने के साथ शुरू हुआ था.

16. अपनी डेब्यू फिल्म ‘शोत्रू’ के काम करने के लिए नुसरत ने 50 लोगों के बीच ऑडिशन दिया था.

17. नुसरत ने राहुल बोस (Rahul bose) के साथ सोंधे नमार आगे में और साल 2015 में कॉमेडी शो जमाई 420 में भी काम किया है.

18. सांसद बंगाल सेलेब्रिटी लीग के थीम सॉंग में भी अपना प्रदर्शन दिखा चुकी हैं.

19. साल 2016 में एक्ट्रेस को फिल्म ‘पॉवर’ में देखा गया था. नुसरत के साथ ही फिल्म में जीत और सयान्तिका बनर्जी भी दिखाई दिए थे.

20. इसके बाद एक्ट्रेस को फिल्म ‘लव एक्सप्रेस’ में दीपक अधिकारी के साथ काम करते हुए देखा गया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने सृजित मुखर्जी की जुल्फिकार में भी काम किया है.

21. साल 2017 में नुसरत को पहली बार प्रोसेनजीत चटर्जी और यश दासगुप्ता के साथ देखा गया. 

काफी दिलचस्प है हिमा दास का रेस ट्रैक से DSP बनने तक का सफ़र, 19 दिनों में जीते थे एथलीट ने 5 गोल्ड…

22. साल 2019 के दौरान नुसरत जहां ने आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जुड़ने का फैसला किया. और इसी साल में उन्होंने वेस्ट बंगाल से बरसिरहट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

23. नुसरत जहां ने शपथ के दौरान नाम के लिए “नुसरत जहां रुहु जैन” का इस्तेमाल किया था. जिसे लेकर कई विवाद हुई. हालाँकि नुसरत इन सब से आसानी से बच गईं.

24. एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां को साल 2010 में फेयर वन मिस कोलकाता अवार्ड मिला था.

25. जिसके बाद साल 2016 उन्हें ‘जमाई 420’ में अंकुश हजर के साथ बेस्ट जोड़ी के लिए ‘स्टार जलशा परिवार अवार्ड’ दिया गया था.

26. एक्ट्रेस को साल 2017 में बेस्ट एक्ट्रेस होने के लिए ‘टेली साइन अवार्ड’ भी दिया गया था.

27. नुसरत जहां ने 19 जून 2019 को निखिल जैन (Nusrat Jahan and nikhil jain marriage) से शादी की थी. यह शादी तुर्की के बोडरम सिटी में हुई थी. हालाँकि यह शादी हिन्दू और क्रिश्चियन तरीकों से हुई थी लेकिन नुसरत ने बताया था कि उनकी यह मैरिज इंडिया में मान्य नहीं है. जिसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर देश में शादी ही मान्य नहीं है तो फिर तलाक कैसे.

28. एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां ने 26 अगस्त 2021 को एक बेटे (Nusrat Jahan gave birth to a baby boy) को जन्म दिया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो नुसरत के बच्चे के बर्थ रजिस्ट्रेशन में पिता के नाम की जगह देबाशीष दासगुप्ता लिखा गया है, जो कि एक्टर यश दासगुप्ता का ऑफिशियल नाम है. इसी के साथ यह तय हो गया कि यश दासगुप्ता और नुसरत जहां रिलेशनशिप में हैं जिससे उनका एक बच्चा है.

Yash Dasgupta Biography : कौन हैं यश दासगुप्ता? बताया जा रहा नुसरत जहां के बच्चे का पिता

Leave A Reply

Your email address will not be published.