16 की उम्र में मां बनने वालीं शहनाज़ हुसैन अपनी जिद से बनी देश की सफल बिज़नस वुमन

0

हेलो दोस्तों ! आज हम जिनके बारे में आपको बताने जा रहे हैं वे किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. हम आज बात कर रहे हैं मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट और बिज़नसवुमन शहनाज हुसैन (shahnaz husain) के बारे में. शहनाज़ एक ब्यूटी एक्सपर्ट हैं और अपने इस प्रोफेशन से ही उन्होंने काफी नाम भी कमाया है. इसके साथ ही वे बिज़नस फील्ड में भी सक्रिय हैं और काफी नाम कमा रही हैं. तो चलिए जानते हैं शहनाज़ हुसैन के बारे में विस्तार से:

शहनाज हुसैन का जीवन (Shahnaz husain life) :

शहनाज हुसैन का जन्म सन 1940 में एक सक्षम परिवार में हैदराबाद में हुआ था. इनके पिता का नाम एन यू बेग है जो कि भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रहे है. इसके अलावा इनके दादा मीर यार जंग हैदराबाद के मुख्य न्यायाधीश रहे हैं. यही नहीं वे नागपुर के गवर्नर भी रहे थे.

उनकी निजी जिन्दगी की बात करें तो उनकी सगाई मात्र 14 साल की उम्र में कर दी गई थी. और उनकी शादी महज 16 साल की कम उम्र में हो गई थी. फिर उसी साल वह एक बच्चे की माँ भी बन गई थीं. ग्रहस्त जीवन से ऊब जाने के बाद उन्होंने अपने लिए कुछ करने का सोचा और  ब्यूटिशियन बनने की जिद को पूरा भी करके दिखाया. उनके पति और उनके पिता ने भी उनका साथ हर कदम पर दिया. शहनाज़ ने दुनिया के कई ब्यूटी स्कूलों में पढ़ाई की और अपने लिए नया मुकाम बनाया.

अनुराधा पौडवाल बायोग्राफी – कभी बॉलीवुड की शीर्ष गायिका थी अनुराधा, एक फैसले ने बर्बाद कर दिया करियर

शहनाज हुसैन का करियर (shahnaz husain career and all products) :

शहनाज हुसैन एक मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट हैं. शहनाज हुसैन भारत की सबसे कामयाब बिज़नस वुमन में से एक हैं और उनकी कम्पनी हर्बल प्रोडक्ट्स बनाने वाली सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक है. शहनाज की कम्पनी शहनाज हुसैन हर्बल्स एक ऐसी कम्पनी है जो कि सौन्दर्य और सेहत के लिए करीब चार सौ उत्पाद बनाती है जो तकरीबन पूरी दुनिया में बेचती है. अपनी स्पष्ट सोच और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए जानी जाने वाली शहनाज हुसैन ने पहचान फ्रेंचाइजी के माध्यम से बनाई. इस कारण उनकी कम्पनी के उत्पादन तेजी से बिकते हैं. 

आजकल कई ब्यूटी प्रोडक्ट में केमिकल का प्रयोग किया जाता है जिसके कारण स्किन पर कई तरह से बुरा प्रभाव पड़ता है. इस कारण से शहनाज हुसैन ने आयुर्वेद शास्त्र को पढ़ा और फिर करीब दस सालो तक लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क और कॉपनहेगन जैसे कई जगहों के प्रतिष्ठित पॉर्लरों में प्राकृतिक सौंदर्य प्रणाली का प्रशिक्षण लिया.

शहनाज़ ने वर्ष 1977 में दिल्ली स्थित अपने घर से ही हर्बल्स की शुरुआत की. बिज़नस की शुरुआत से ही उन्हें अच्छा काम मिलना शुरू हो गया. यही नहीं स्टार्ट से ही उन्हें पहले 6 महीने के लिए बुकिंग भी मिल गई थी. बिज़नस की शुरुआत में शहनाज़ विशेष रोगी को लेकर ही उपचार का काम करती थीं लेकिन देखते ही देखते उन्होंने मुहांसे, झाई, त्वचा में नमी की कमी और बालों को गिरने से रोकने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए और कई उत्पाद बनाए.

RAJINIKANTH BIOGRAPHY : फैंस के लिए भगवान हैं रजनीकांत, लोगों ने बनाए हैं एक्टर के मंदिर

90’s के टाइम के दौरान ही शहनाज़ के प्रोडक्ट्स को लोगों ने काफी पसंद किया और उनके उत्पाद कई बड़े स्टोर्स पर बिकने के लिए जाने लगे. सौन्दर्य विशेषज्ञों के एक वैश्विक सम्मेलन सिडेस्को में शहनाज़ ने देश के उत्पाद रखते हुए सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. उन्हें इसका काफी फायदा भी मिला और उन्हें देश के साथ ही विश्व में भी पहचान मिलना शुरू हुई. वे प्रोडक्ट देखने के साथ ही फ्रेंचाइजी मालिकों को पहले प्रशिक्षण भी देतीं.

शहनाज़ की बढती पहचान और सम्मान :

शहनाज़ ने इस तरफ अपने क़दमों को और भी मजबूत किया और अंतररा‌ष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण संस्थानों की आवश्यकता को देखते हुए ‘वूमैन्स वर्ल्ड इंटरनेशनल’ की स्थापना की. इसके तहत शारीरिक संरचना, सौंदर्य, व्यक्तित्व विकास से लेकर सैलून प्रबंधन तक लगभग हर विषय पर प्रशिक्षण देना शुरू किया गया. इसकी सफलता के साथ ही शहनाज़ ने ‘मैन्स वर्ल्ड इंटरनेशनल’ की भी शुरूआत की. इसके अलावा शहनाज दो आर एंड डी केन्द्रों को भी चलाती हैं. दिल्ली के पास उनके पास दो औषधि उद्यान व फूलों के बाग भी हैं. 

शहनाज़ को कई सम्मानों और पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है जोकि इस प्रकार हैं.

लायड्स टीएसबी जेवेल अवॉर्ड, लियानार्दो द विंची डायमंड अवॉर्ड, इंटरनेशनल स्टार अवॉर्ड (गुणवत्ता, हीरा उत्पाद खंड), द आर्क ऑफ़ यूरोप गोल्ड स्टार फॉर क्वालिटी अवार्ड, वन ऑफ़ द लीडिंग वीमेन एन्त्रेप्रेंयूर्स ऑफ़ द वर्ल्ड, द 2000 मिलेनियम मेडल ऑफ़ ऑनर, राजीव गांधी सद्भावना पुरस्कार, वीमेन ऑफ़ द डिकेड अवार्ड, इमेज इंडिया अवार्ड 1985, फिक्की आउटस्टैंडिंग वीमेन ऑफ़ द ईयर अवार्ड.

दोस्तों आपको शहनाज़ हुसैन के बारे में यह जानकारी कैसी लगी? हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

महज 13 साल की उम्र में तिलक मेहता ने खड़ी की करोड़ों की कंपनी, बनाया अपना नाम

Leave A Reply

Your email address will not be published.