Aman Gupta Biography : कौन हैं बोट को बनाने वाले अमन गुप्ता ? जानिए विस्तार से

Aman Gupta wikipedia, biography, net worth, boat, family, career and more

0

Aman Gupta Biography in Hindi –

जब कभी साउंड से जुड़े इक्विपमेंट्स के बारे में बात होती है तो इनमें बोट का नाम शामिल हो ही जाता है. बोट आज अपना नाम इंडियन मार्केट में काफी ऊँचा कर चुका है. अब चाहे बात हैडफोंस की हो या फिर स्पीकर्स की हर जगह बोट (Boat) अपने नाम के झंडे गाड़ चुका है. हर जगह अपनी छाप छोड़ने वाली बोट कंपनी के को-फाउंडर और सीएमओ का नाम है अमन गुप्ता (Aman Gupta Boat Co-founder).

अमन गुप्ता एक जाने माने बिजनेसमैन (businessman Aman Gupta) हैं और बोट के जरिए अपना भी नाम बना चुके हैं. एक बिजनेसमैन होने के साथ ही अमन गुप्ता के नाम सबसे कम उम्र में CA की एग्जाम क्लियर करने वाले इंडियन का रिकॉर्ड भी दर्ज है. CA की एग्जाम से लेकर बोट की सक्सेस तक अमन गुप्ता का यह सफ़र काफी रोमांचक रहा है.

आज हम आपको इस आर्टिकल में अमन गुप्ता कौन हैं ? (who is Aman Gupta?) से लेकर अमन गुप्ता की बायोग्राफी, अमन गुप्ता का करियर (Aman Gupta career), अमन गुप्ता का परिवार (Aman Gupta Family), अमन गुप्ता की नेट वर्थ आदि के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं अमन गुप्ता की जीवनी (Aman Gupta Biography) को करीब से.

Namita Thapar Biography : कौन हैं नमिता थापर ? जानिए इस बिज़नसवुमन के बारे में

कौन हैं अमन गुप्ता ? who is Aman Gupta ?

अमन गुप्ता साउंड की दुनिया में अपना एक अलग ही मुकाम बना चुकी कम्पनी बोट के को-फाउंडर और सीएमओ हैं. आज बोट भारत की एक सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय हैडफ़ोन, इयरफोन, ब्लूटूथ आदि बनाने वाली कंपनी है. तो वहीं अमन गुप्ता का नाम देश के सबसे सक्सेसफुल बिजनेसमैन की लिस्ट में शामिल है. दिल्ली में जन्मे अमन आज काफी फेमस हो चुके हैं.

अमन गुप्ता की बायोग्राफी : Aman Gupta Biography :

मशहूर बिजनेसमैन अमन गुप्ता का जन्म देश की राजधानी नई दिल्ली में 4 मार्च 1982 को हुआ था. अमन गुप्ता की उम्र 40 साल (Aman Gupta date of birth and age) है और वे एक बड़े बिजनेसमैन के रूप में अपना नाम बना रहे हैं. एक मध्यम हिंदू परिवार में जन्मे अमन का बचपन से ही एक इंटरप्रेन्योर बनना चाहते थे.

अमन गुप्ता के पिता का नाम नीरज गुप्ता है तो वहीं उनकी माता का नाम ज्योति गुप्ता है. अमन का एक भाई भी है जिसका नाम अनमोल गुप्ता है. उनकी एक बहन भी है. अमन गुप्ता शादीशुदा हैं और उनकी शादी प्रिया डागरी (Aman Gupta wife name Priya Dagari) से हुई है. अमन और प्रिया की दो बेटियां हैं जिनके नाम मिया गुप्ता और अदा गुप्ता है.

अमन की पढ़ाई (Aman Gupta Education) के बारे में बता दें कि उनकी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई है. इसके आगे की पढ़ाई अमन गुप्ता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है. उन्होंने यहाँ पढ़ते हुए वाणिज्य ऑनर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और डिग्री हासिल की. इसके आगे अमन ने आईसीएआई से CA की पढ़ाई की है. यही नहीं इसके बाद इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से अमन ने फाइनेंस एंड स्ट्रैटेजी से MBA पूरा किया.

Ashneer Grover Biography – जानिए कौन हैं भारत पे को बनाने वाले अश्नीर ग्रोवर ?

बिजनेसमैन अमन गुप्ता के करियर की शुरुआत KPMG के साथ हुई थी, जहां वे एक कार्यकारी सलाहकार की नौकरी करते थे. यहाँ काम करने के बाद अमन ने सिटी बैंक में सहायक निदेशक का काम किया. इसके बाद अमन ने एडवांस्ड टेलीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड की सह-स्थापना की. और कुछ समय बाद वे इस कंपनी के सीईओ भी बन गए.

साल 2012 से लेकर साल 2013 तक अमन ने एक और नौकरी की और इसके बाद इमेजिन मार्केटिंग इंडिया के संस्थापक के रूप में काम किया. उन्होंने अपने इस बिज़नस करियर के दौरान ही इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बोर्ड अध्यक्ष का पद भी संभाला.

कई जगहों पर काम करने के बाद अमन गुप्ता ने 35 वर्ष की उम्र में बोट कंपनी का निर्माण किया. बोट की शुरुआत से लेकर इसे टॉप क्लास प्रोडक्ट बनाने के लिए अमन ने काफी मेहनत की है. साल 2015 में स्टार्ट हुई बोट एक इंडियन इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है. बोट के द्वारा आज हेडफोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, स्पीकर आदि बनाने के काम किया जाता है. लोग बोट के साथ जुड़ना भी पसंद करते हैं.

बोट को एक ब्रांड बनाने वाले अमन गुप्ता की कमाई भी काफी अच्छी है. अमन गुप्ता की नेट वर्थ करीब 700 करोड़ रुपए (Aman Gupta Net Worth) बताई जाती है.  

अमन गुप्ता सोनी टेलीविज़न पर प्रसारित किए जाने वाले टीवी शो शार्क टैंक इंडिया (Aman Gupta in Shark Tank India) का हिस्सा बने है. वे इस शो में बतौर जज के रूप में नजर आए हैं. इस शार्क टैंक इंडिया ने अमन गुप्ता के साथ ही अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, नमिता थापर, पीयूष बंसल, गज़ल अलग़, अश्नीर ग्रोवर भी नजर आए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.