Namita Thapar Biography : कौन हैं नमिता थापर ? जानिए इस बिज़नसवुमन के बारे में

Namita Thapar wikipedia, biography, career, business, net worth, family and more

0

Namita Thapar Biography in Hindi –

आज के समय में हर को खुद का बिज़नस स्थापित करना चाहता है और अपना नाम बनाना चाहता है. लेकिन खुद का बिज़नस बनाकर उसमें सक्सेस हासिल करना इतना भी आसान नहीं है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने बिज़नस के दम पर खुद का नाम बनाया है. इन्हीं नामों में एक नाम है नमिता थापर का. नमिता थापर (Businesswoman Namita Thapar) आज बिज़नस की दुनिया का जाना-माना नाम बन चुकी हैं. वे फार्मा सेक्टर में काम करती हैं और बिज़नसवुमन के रूप में प्रसिद्ध हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको नमिता थापर कौन हैं ? से लेकर नमिता थापर की बायोग्राफी, नमिता थापर की फैमिली, नमिता थापर का बिज़नस, नमिता थापर का करियर, नमिता थापर की नेट वर्थ आदि के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए बात करते हैं नमिता थापर की जीवनी (Namita Thapar Biography) के बारे में.

Ashneer Grover Biography – जानिए कौन हैं भारत पे को बनाने वाले अश्नीर ग्रोवर ?

कौन हैं नमिता थापर ? Who is Namita Thapar ?

नमिता थापर एक बिज़नसवुमन हैं और एम्क्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Emcure Pharmaceuticals Limited) की सीईओ के रूप में काम कर रही हैं. बिज़नस की दुनिया में अपना नाम बनाने वाली नमिता थापर टीवी पर एक रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में बतौर जज नजर आई हैं. इसके साथ ही नमिता इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की संस्थापक और सीईओ के पद पर भी हैं.

नमिता थापर की बायोग्राफी : Namita Thapar Biography :

1. मशुर बिज़नसवुमन नमिता थापर का जन्म 21 मार्च 1977 को हुआ था. 44 वर्षीय (Namita Thapar date of birth and age) नमिता का जन्म पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था.

2. महाराष्ट्र में रहने के चलते उनकी शुरुआती पढ़ाई (Namita Thapar Education) पुणे से ही पूरी हुई है. अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री भी नमिता थापर ने पुणे के ही पुणे यूनिवर्सिटी से हासिल की. नमिता ने इसके बाद आईसीएआई से चार्टर्ड अकाउंट की डिग्री प्राप्त की. इतनी पढ़ाई करने के बाद नमिता ने साल 2001 में ड्यूक यूनिवर्सिटी, नॉर्थ कैरोलिना से अपनी MBA की डिग्री प्राप्त की.

3. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नमिता थापर के करियर की शुरुआत अमेरिका के ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन, गाइडेंट कॉर्पोरेशन से हुई थी. यहाँ काम करते हुए नमिता ने कई अलग-अलग पदों पर काम भी किया. नमिता थापर ने यहाँ कुछ सालों तक काम करने के बाद भारत का रुख किया और यहाँ रहकर अपने बिज़नस करियर को आगे बढ़ाने का फैसला किया.

Ratan Tata Biography- मैं सही फैसले नहीं लेता बल्कि अपने फैसलों को सही साबित कर देता हूँ

4. नमिता थापर ने भारत वापस आने के बाद एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Namita Thapar CEO Emcure Pharmaceuticals Limited) के साथ अपने बिज़नस करियर को आगे बढ़ाया. फ़िलहाल नमिता इस कंपनी के सीईओ के पद पर हैं और कंपनी को आगे बढ़ा रही हैं. यही नहीं नमिता थापर इसके साथ ही ईनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड संस्थापक और सीईओ के पद पर भी काम कर रही हैं.

5. बिज़नस में काफी नाम कमाने वाली नमिता थापर देश में नवीन उद्यमिता शिक्षा लाने का काम भी करती हैं. इसके साथ ही नमिता फिनोलेक्स केबल्स लिमिटेड के बोर्ड की एक सदस्य भी हैं और यंग प्रेसिडेंट्स ऑर्गनाइजेशन में भी सक्रिय हैं.

6. नमिता थापर के पति का नाम विकास थापर (Namita Thapar husband Vikas Thapar) है. विकास और नमिता के दो बच्चे हैं जिनके नाम वीर थापर और जय थापर है. यह कपल ओनी शादीशुदा जिन्दगी को अच्छे से व्यतीत कर रहा है.

7. नमिता थापर अपने बिज़नस और अपने अन्य कामों के चलते काफी अच्छा पैसा कमाती हैं. बिज़नसवुमन नमिता थापर की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपए (Namita Thapar Net Worth) के करीब बताई जाती है.

8. नमिता थापर को बुक्स पढना और ट्रेवल करना काफी पसंद है. वे शार्क टैंक इंडिया नामक शो में एक जज के रूप में नजर आ रही हैं. यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर रिलीज़ किया जा रहा है. इसमें उनके साथ ही पियूष बंसल, अमन गुप्ता, अनुपम, अश्नीर ग्रोवर, विनीता सिंह आदि भी बतौर जज नजर आ रहे हैं.

9. नमिता थापर को अपने बिज़नस के चलते ही कई बार अवार्ड्स भी मिल चुके हैं. उन्हें ‘2018 Economic Times 40 under Forty award’ और ‘2018 Women Ahead List by Economic Times’ से नवाजा जा चुका है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.