वो लूट रहे हैं सपनों को मैं चैन से कैसे सो जाऊं वो बेच रहे भारत को, खामोश में कैसे हो जाऊं

0

नरेन्द्र मोदी का पूरा नाम नरेन्द्र दामोदरदास मोदी है. 17 सितम्बर 1950 में वडनगर के मेहसाना जिले में पंसारी परिवार में उनका जन्म को हुआ था. दामोदरदास मूलचंद मोदी और हीराबेन मोदी के 6 बच्चो में से नरेंद्र मोदी तीसरी संतान है.

बचपन से ही मोदी वडनगर रेल्वे स्टेशन पर पिता के साथ चाय बेचने में सहायता किया करते थे. कुछ समय के बाद मोदी ने अपनी भाई के साथ मिलकर बस स्टैंड के पास अपना चाय का स्टाल प्रारम्भ किया.

नरेंद्र मोदी ने अपने राजनैतिक क्षेत्र में आने के बाद कई उपलब्धियों को हासिल किया और देश के हिट में कई नायाब काम किये जो वाकई कबीले तारीफ है. अपने राजनैतिक दौर में मोदी ने कई सर्वश्रेष्ठ नारे दिए जो लोगो के जुबा पर है.

मोदी जब भी कही जाते है तो उनके समर्थक हर हर मोदी घर घर मोदी, नमो नमो जैसे नारो से उनका स्वागत करते है.

नरेंद्र मोदी के सर्वश्रेष्ठ नारे

अच्छे दिन आने वाले हैं.

हम वादे नहीं, इरादे लेकर आए है.

सबका साथ सबका विकास.

मेक इन इंडिया.

हम बदले की नहीं बदलाव की सरकार लाये हैं.

कौन कहता है मोदी अकेला है हजारों चाहने वालों का मेला है.

बहुत हुआ भ्रष्टाचार, अबकी बार मोदी सरकार.

देश का गौरव होगा तो किसी को भी देश पर आंख उठाने की हिम्मत नहीं होगी.

वक्त कम है जितना दम है, लगा दो कुछ लोगों को मैं जगाता हूं, कुछ लोगों को तुम जगा दो.

डरते वह है जो अपनी छवि के लिए मरते हैं, मैं तो हिंदुस्तान की छवि के लिए मरता हूं, इसलिए किसी से नहीं डरता हूं.

फर्क थोड़ा सा है तेरे और मेरे इश्क में, तू माशूक की खातिर रात भर जागता है और मुझे देश के हालात सोने नहीं देते.”

हम में से हर किसी के अंदर अच्छे और बुरे दोनों गुण होते हैं जो अच्छो पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लेते हैं वह जीवन में सफल होते हैं.

वो लूट रहे हैं सपनों को, मैं चैन से कैसे सो जाऊं, वो बेच रहे भारत को, खामोश में कैसे हो जाऊं.

जो निरंतर चलते रहते हैं वही बदले में मीठा फल पाते हैं सूरज की अटलता को गतिशील और लगातार करने वाला कभी ठहरता नहीं इसलिए बढ़ते चलो.

अबकी बार मोदी सरकार .

सबका साथ सबका विकास.

अच्छे दिन आने वाले हैं.

मेक इन इंडिया.

स्टार्टअप इंडिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.