प्रीटी ने अपनी पहली फिल्म में 20 मिनट के किरदार से जीत लिया सबका दिल

0

लाखों दिलो की पसंद डिम्पल गर्ल यानि प्रीटी जिंटा बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस है इन्होने फिल्मो में अपनी क्यूट nes और आपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बनाया है. इन्होने बॉलीवुड फिल्मो के अलावा तेलगु और तमिल और पंजाबी फिल्मो में भी काम किया है

इनको अपनी डेब्यू फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवोर्ड से भी नवाजा गया है वीर जरा, कल हो न हो जैसे फिल्मो से लाखों दिलो पर राज किया है.  

प्रीती जिंटा :

Biography of Preity Zinta

प्रीती जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला हिमाचल प्रदेश में हुआ था. उनके पिता दुर्गानंद जिंटा और उनकी माँ नीलप्रभा थी. उनके पिता भारतीय थलसेना में अफसर थे. उनके दो भाई है जब वह 13 वर्ष की थी, तब कर दुर्घटना में उनके पिता जी को मुत्यु हो गयी थी और उनकी माँ को गंभीर चोंटें आई जिसके चलते वे दो वर्षों तक बिस्तर पर ही रही.  इस हादसे से उनका जीवन  बदल गया.

बचपन से :

Biography of Preity Zinta

वह बचपन से ही लड़कों जैसे रहती थी. उन्होंने शिमला के कॉन्वेंट ऑफ़ जीज़स एंड मेरी बोर्डिंग विद्यालय से ही अध्धयन किया लेकिन वह अकेलापन भी महसूस करती है परतु वहाँ पर कुछ अच्छे दोस्त भी मिले. पढाई के दैरान उन्होंने साहित्य विषय से लगाव रहा खास कर विलियम शेक्सपियर और उनकी कविताओं से रहा. वह बास्केटबॉल भी खेलती थी.

अभिनेत्री बनने को कहा :

Biography of Preity Zinta

प्रीटी जिंटा ने सन 1997 में फ़िल्म-निर्माता शेखर कपूर के साथ ऑडिशन पर गई थी उनका ऑडिशन देख कर अभिनेत्री बनने को कहा था. फिर उन्होंने फिल्म तारा राम पम पम से की लेकिन फिल्म को रद्द कर दी इसके बाद सोल्जर में भी देरी के कारण उनकी पहली फिल्म दिल से आई.  इसमे वह केवल 20 मिनिट के लिए ही था तब भी उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहा और उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ट पुरस्कार भी मिला.

हिट फिल्मे :

Biography of Preity Zinta

उन्होंने इसके बाद कई हिट फिल्मे दी जैसे मिशन, दिल चाहता है, चोरी चोरी चुपके चुपके, फ़र्ज़,ये रास्ते हैं प्यार के,कल हो ना हो, लक्ष्य,वीर-ज़ारा,कभी अलविदा ना कहना,सलाम नमस्ते,ओम शाँति ओम, जानेमन,झूम बराबर झूम, रब ने बना दी जोड़ी,इश्क़ इन पेरिस आदि फिल्मे दी यह सभी फिल्मे सफल रही और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही. उन्होंने हर किरदार को अलग तरीके से निभाया था. इस कारण वह आज भी हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ट एक्ट्रेस है.

टीवी करियर :

Biography of Preity Zinta

प्रीटी ने अपने करियर टीवी करियर में भी गई, उन्होंने कलर्स के रियलिटी शो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड-अब इंडिया तोड़ेगा में जज के तौर पर भी आई और सन 2015 में डांस बेस्ड रियलिटी शो नच बलिए में चेतन भगत और मर्जी के साथ वह भी जज के रूप में नजर आई थी. अभी वह IPL में किंग्‍स इलेवन पंजाब की मालकिन है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.