Indian Grandmasters : ऐसे खिलाड़ी जो अपनी चाल से बने ग्रैंडमास्टर

Indian Grandmasters

0

Top Indian Grandmasters List in Hindi – 

हर खेल अपने आप में खास होता है, किसी खेल को शारीरिक बल या क्षमता के दम पर खेला जाता है तो किसी खेल को दिमग के सहारे खेलते हैं. हम आज जिस खेल के बारे में बात कर रहे हैं वह है शतरंज और इस खेल को दिमाग का खेल ही कहा जाता है. यह इसलिए क्योंकि इस खेल में हर चल को चलने से पहले दिमाग लगाना होता है और सामने वाले को मात देना पड़ती है. यदि आप किसी भी चल में चूक जाते हैं तो आपको हार के लिए तैयार रहना पड़ता है.

इस खेल में विजेता वही कहलाता है जो अपने प्रतिद्वंदी को अपने दिमाग से मात दे देता है. हमेशा से यह कहा जाता है कि बच्चों के मुकाबले बड़े लोगों का दिमाग काफी तेजी से काम करता है. लेकिन शतरंज के खेल में ऐसे कई धुरंधर हैं जिन्होंने अपने खेल से इस बात को झूठा साबित कर दिया है. हम आपको आज बताने वाले हैं ऐसे छोटी उम्र के खिलाडियों (Indian Grandmasters) के बारे में जिन्होंने काफी कम उम्र में ही अपने खेल से अपना नाम बनाया है. जानिए इनके बारे में :

Who is Praggnanandhaa ? जिन्होंने 16 साल की उम्र में दी वर्ल्ड चैंपियन को मात

आर प्रगाननंदा (R Praggnanandhaa) :

मशहूर शतरंज खिलाड़ी आर प्रगाननंदा का नाम आज सभी लोग अच्छे से जानते हैं. मात्र 16 साल के आर प्रगाननंदा ने ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में वर्ल्ड चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को मात दी है. इसके साथ ही वे विश्वनाथन आनंद और पी हरिकृष्णा के बाद ऐसे तीसरे इंडियन प्लेयर भी बन चुके हैं जिन्होंने कार्लसन को खेल में शिकस्त दी है.

आर प्रगाननंदा ने साल 2018 में ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया था. इस ख़िताब को अपने नाम करने के साथ ही वे सबसे कम उम्र के पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने. वे सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर की लिस्ट में 5वें स्थान पर बने हुए हैं.

अभिमन्यु मिश्रा (Abhimanyu Mishra) :

भारतीय मूल के अभिमन्यु मिश्रा का नाम भी इस लिस्ट से बचा नहीं है. अभिमन्यु ने 12 साल की उम्र में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था. उन्होंने यूक्रेन के सर्गे कर्याकिन के द्कावारा बनाया हुआ रिकॉर्ड तोड़ा था जोकि 2002 में बनाया गया था. इस रिकॉर्ड को 19 साल बाद अभिमन्यु मिश्रा ने तोड़ा था और सबसे युवा ग्रैंडमास्टर का ख़िताब हासिल किया था. यह ख़िताब अभिमन्यु को हंगरी के बुडापेस्ट में मिला था. अभिमन्यु मिश्रा ने जब यह ख़िताब हासिल किया था उस समय उनकी ऐज 12 साल 4 महीने और 25 दिन थी.

डी गुकेश (D Gukesh/Dommaraju Gukesh) :

अब बारी आती है डी गुकेश की जिन्होंने मात्र 12 साल 7 महीने और 17 दिन की उम्र में ही ग्रैंडमास्टर का ख़िताब अपने नाम किया था. तमिलनाडु से बिलोंग करने वाले गुकेश ने जनवरी 2019 में विश्व के दूसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर का ख़िताब हासिल कर देश का नाम बढ़ाया है.

इस ख़िताब को अपने नाम करने के लिए गुकेश ने शतरंज प्लेयर आर प्रागाननंदा का रिकॉर्ड तोड़ा था. मालूम हो कि आर प्रगाननंदा जून 2018 में ग्रैंडमास्टर बने थे. इस वक्त उनकी उम्र 12 साल, 10 महीने और 13 दिन थी जबकि गुकेश की उम्र इस समय और भी कम थी. गुकेश ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नमेंट में डीके शर्मा को हराया था. वे देश के 59वें ग्रैंडमास्टर बने.

Abhimanyu Mishra : दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रैंड मास्टर बने अभिमन्यु मिश्रा

रौनक साधवानी (Ronak Sadhwani) :

ऑइल ऑफ मैन में फिडे चेस डॉट कॉम ग्रैंड स्विस टूर्नमेंट के दौरान रौनक ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक से ट्रेनिंग ग्रहण की थी. और इसके बाद वे अक्टूबर 2019 के दौरान भारत के 65वें ग्रैंडमास्टर बने थे. रौनक साधवानी के खेल को कई लोग देखना पसंद करते हैं.

परिमार्जन नेगी (Parimarjan Negi) :

सबसे कम उम्र में भारतीय खिलाड़ी के नामों की इस लिस्ट में परिमार्जन नेगी का नाम भी शामिल है. परिमार्जन नेगी का जन्म 9 फरवरी 1993 को उत्तराखंड में हुआ था. और उन्होंने साल 2005 में ग्रैंडमास्टर का खिताब अपने नाम किया था. इस ख़िताब को पाने के साथ ही वे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बने थे. महज 13 साल की उम्र में परिमार्जन नेगी ने दूसरे सबसे कम उम्र के शतरंज ग्रैंडमास्टर का ख़िताब हासिल किया था. यही नहीं वे उस समय भारत के पहले सबसे कम उम्र के और विश्व के दूसरे सबसे कम उम्र के शतरंज ग्रैंडमास्टर बने थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.