Who is Praggnanandhaa ? जिन्होंने 16 साल की उम्र में दी वर्ल्ड चैंपियन को मात

Rameshbabu Praggnanandhaa wikipedia, biography, chess, sports, career, family and more

0

Who is Praggnanandhaa ? and Rameshbabu Praggnanandhaa Biography in Hindi – 

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर (GrandMaster R Praggnanandhaa) के रूप में उभरे आर प्रगाननंदा का नाम आज हर किसी की जुबान पर है. चाहे प्रगाननंदा की उम्र कम है लेकिन वे किसी भी मामले में अपने खेल में किसी से भी पीछे नहीं हैं. यही वजह है कि महज 16 साल की उम्र में ही आर प्रगाननंदा ने मैग्नस कार्लसन (Praggnanandhaa beats Magnus Carlsen) को शतरंज के खेल में मात देकर खुद के लिए एक नया मुकाम बनाया है. प्रगाननंदा ने ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के 8वें दौर में मैगनस कार्लसन को मात दी. कार्लसन को दुनिया का नंबर वन शतरंज खिलाडी कहा जाता है.

आज के इस आर्टिकल में हम आर प्रगाननंदा कौन हैं ? (who is Praggnanandhaa?) से लेकर आर प्रगाननंदा की बायोग्राफी (R Praggnanandhaa Biography), आर प्रगाननंदा का करियर आदि के बारे में बात करने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं प्रगाननंदा की लाइफ को करीब से और बात करते हैं आर प्रगाननंदा की जीवनी के बारे में.

Mahipal Lomror Biography : राजस्थान के उभरते हुए ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं महिपाल लोमरोड़

कौन हैं आर प्रगाननंदा ? Who is Praggnanandhaa ?

आर प्रगाननंदा भारत के युवा ग्रैंडमास्टर हैं. वे अपने खेल से ना केवल बड़े-बड़े गेम्स ही नहीं बल्कि लाखों दिलों को भी जीत चुके हैं. कुछ टाइम पहले ही प्रगाननंदा का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वे रूस के वर्ल्ड चैंपियन गैरी कासप्रोव के साथ मैच खेलते दिखाई दिए थे. इस मैच में प्रगाननंदा ने अपने दिमाग से सबको चौंका दिया था और आखिर में यह मैच ड्रा हुआ था. 13 साल की उम्र में ही प्रगाननंदा चेस के ग्रैंड मास्टर बने थे.

आर प्रगाननंदा की बायोग्राफी (Rameshbabu Praggnanandhaa Biography) :

चेस की दुनिया में अपना नाम बनाने वाले आर आर प्रगाननंदा का जन्म 10 अगस्त 2005 में हुआ था. चेन्नई में जन्मे आर प्रगाननंदा की उम्र 16 साल (Praggnanandhaa date of birth and age) है. शतरंज के खेल की तरफ प्रगाननंदा का प्रभावित होना उनकी बहन के शौक के चलते शुरू हुआ था.

महज 3 साल की उम्र में ही प्रगाननंदा (Chess player Praggnanandhaa) ने शतरंज सीखना शुरू कर दिया था. वे इस समय से ही इस खेल के गुर सीखने लग गए थे. जबकि उनकी बहन जिनका नाम वैशाली है, के इस खेल को सीखने के पीछे दूसरी वजह थी. दरअसल घरवाले चाहते थे कि वैशाली टीवी पर कम कार्टून देखे इसलिए उन्हें यह खेल सीखाया गया था.

आर प्रगाननंदा के पिता का नाम रमेशबाबू और माँ का नाम नागलक्ष्मी है. उनके पिता पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और वे हमेशा से यह देखने थे कि उनकी बेटी का ध्यान कार्टून देखने की तरफ अधिक है. इसलिए उन्होंने वैशाली का ध्यान शतरंज की तरफ मोड़ा. लेकिन इस वक्त वे यह नहीं जानते थे कि बहन को देखने के बाद प्रगाननंदा भी चेस सीखना शुरू कर देंगे.

इस बारे में प्रगाननंदा के पिता कहते हैं कि जब उनकी बेटी के बाद उनके बेटे ने भी शतरंज खेलना शुरू कर दिया तो उन्हें इस बात से काफी ख़ुशी हुई थी. दोनों माता-पिता इस बात से बेहद खुश थे कि उनके दोनों बच्चे इस खेल को काफी ध्यान से खेलते हैं.

जब प्रगाननंदा ने इस गेम को बड़े लेवल्स पर खेलना शुरू किया तो उनकी माँ नागलक्ष्मी भी दोनों बच्चो के साथ जाती हैं. यही नहीं जब वे साथ में नहीं जाती हैं तो घर पर रहकर उनके खेल को देखती हैं. उनके पिता कहते हैं कि प्रगाननंदा की मान हमेशा दोनों बच्चो के खेल का पूरा समर्थन करती हैं. वैशाली के बारे में बता दें कि वे 19 साल की है और वे एक महिला ग्रैंडमास्टर (Woman Grandmaster Vaishali) बन चुकी हैं.

साल 2016 के दौरान जब प्रगाननंदा की उम्र महज 10 साल थी वे इंटरनेशनल मास्टर बन चुके थे. साल 2018 के दौरान प्रगाननंदा ने ग्रैंडमास्टर खिताब जीता था. इस ख़िताब के साथ ही आर प्रगाननंदा भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे. यही नहीं प्रगाननंदा इसके साथ ही उस समय वर्ल्ड के दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने थे. इसके साथ ही ग्रैंडमास्टर सूची में प्रगाननंदा का पांचवा स्थान है.

Yuzvendra Chahal Biography – जानिए National Chess Champion युज़वेंद्र चहल कैसे बने Cricket…

इस खेल के लिए प्रगाननंदा के मार्गदर्शक भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आंनद बने थे. ग्रैंडमास्टर का ख़िताब हासिल करने के बाद भी आर प्रगाननंदा ने कई प्रतियोगिताओं को अपने नाम किया लेकिन देश में लम्बे समय के कोरोना काल के चलते उनके टूर्नामेंट रुकने लगे.

लम्बे समय के बाद आर प्रगाननंदा ने ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स (Online Rapid Chess Tournament : AirThings Masters) के 8वें दौर में विश्व के नंबर वन खिलाड़ी मैगनस कार्लसन (Magnus Carlsen) को हराया.

आर प्रगाननंदा को भारत में शतरंज का भविष्य बताया जाने लगा है. कार्लसन को हराने के साथ ही प्रगाननंदा ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत को अपने नाम किया है. इंडिया से विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) और पी हरिकृष्णा (Pentala Harikrishna) के बाद आर प्रगाननंदा ऐसे तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने मैगनस कार्लसन को मात दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.