Kavita Kaushik Biography – जानिए कौन है कविता कौशिक और कैसे बनी टीवी की सुपरकॉप

0

कविता कौशिक आज टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना और लोकप्रिय चेहरा है। आम जनता से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्रेटी भी कविता कौशिक के अभिनय के प्रशंसक है। कविता कौशिक ने वैसे तो छोटे परदे पर कई किरदार निभाए हैं, लेकिन उनसे सबसे ज्यादा प्रसिद्धि सब टीवी के सीरियल ‘एफआईआर’ में ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के किरदार से मिली। इस सीरियल में कविता कौशिक ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। कविता कौशिक के इस किरदार को काफी सराहा गया। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी मानते है कि कविता कौशिक ने महिला पुलिस अधिकारी का किरदार सबसे अच्छा निभाया है। ‘सलमान खान’ ने कविता कौशिक की तारीफ करते हुए कहा था कि उनकी फिल्म ‘दबंग’ में जो ‘पांडेय जी’ का किरदार है वो ‘चंद्रमुखी चौटाला’ से ही प्रेरित होकर बनाया गया किरदार है। तो चलिए आज जानते है कि कविता कौशिक कौन है और उनका अब तक का सफ़र कैसा रहा।

1. कविता कौशिक का परिवार (kavita kaushik family)

कविता कौशिक का जन्म 15 फरवरी 1981 को राजधानी दिल्ली में हुआ था। कविता कौशिक के पिता का नाम दिनेश चंद्र कौशिक है। दिनेश चंद्र कौशिक एक रिटायर्ड सीआरपीएफ ऑफिसर है। कविता कौशिक की माता हाउस वाइफ है। कविता कौशिक अपने घर की एकलौती बेटी है।

2. कविता कौशिक की शिक्षा (kavita kaushik education)

कविता कौशिक ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखंड के ऑल सेंट्स स्कूल, नैनीताल से पूरी की है। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कविता कौशिक ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेन से स्नातक (दर्शनशास्त्र) की पढ़ाई की है।

3. कविता कौशिक एक्टिंग करियर (kavita kaushik acting career)

कविता कौशिक ने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही मॉडलिंग और एंकरिंग शुरू कर दी थी। कविता कौशिक ने साल 2001 में टीवी सीरियल ‘कुटुम्ब’ के लिए नई दिल्ली में हुए ऑडिशन मेंहिस्सा लिया और उसमें सेलेक्ट भी हुई। इसके बाद कविता कौशिक मुंबई आ गई और टीवी सीरियल ‘कुटुम्ब’ में काम करके अभिनय की दुनिया में कदम रखा।

4. कविता कौशिक के टीवी सीरियल (Kavita Kaushik’s TV serial)

कविता कौशिक ने सबसे पहले टीवी सीरियल ‘कुटुम्ब’ में काम किया। इसके बाद कविता कौशिक ने अलग-अलग टीवी सीरियल जैसे ‘कहानी घर घर की’ में ‘मान्यता’, ‘घर एक सपना’ में ‘वंशिका’, ‘तुम्हारी दिशा’ में ‘पूरिनिता’ सहित कई किरदार निभाए। हालांकि कविता कौशिक को असली पहचान सब टीवी के सीरियल ‘एफआईआर’ में ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के किरदार से मिली। ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। कविता कौशिक ने नाच बलिए-3 और बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया है। कविता कौशिक ने साल 2004 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘एक हसीना थी’ में भी अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘फिल्लम सिटी’ और ‘मुंबई कटिंग’ जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाए है।

5. कविता कौशिक के पति का नाम (Kavita Kaushik’s husband name)

कविता कौशिक का नाम सबसे पहले कथित तौर पर अभिनेता ‘करन ग्रोवर’ के साथ जोड़ा गया। दोनों ने ‘नच बलिए 3’ में भाग लिया था। हालांकि साल 2008 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। कविता कौशिक ने साल 2007 में अपने सबसे अच्छे दोस्त ‘रोनित बिस्वास’ से शादी की।

6. पुरस्कार और उपलब्धियां (kavita kaushik’s awards and achievements)

कविता कौशिक को ज्यादातर अवार्ड्स टीवी सीरियल ‘एफआईआर’ में ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के किरदार के लिए ही मिले है। ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के किरदार के लिए कविता कौशिक को ‘बेस्ट कॉमिक एक्ट्रेस’, ‘बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी’, ‘सबसे अनोखी सुपरकॉप’ सहित 10 से ज्यादा अवार्ड्स मिले है।

7. कविता कौशिक की सैलरी (kavita kaushik’s salary)

इन्टरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार कविता कौशिक एक एपिसोड के 1 लाख रुपए लेती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.