Manushi Chillar Biography : माँ से जुड़े सवाल का जवाब देकर मिस वर्ल्ड बनी थीं मानुषी छिल्लर

0

मिस वर्ल्ड 2017 (Miss World 2017) का ख़िताब अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) अपने हुस्न से दुनिया के दिलों पर राज करती हैं. मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 (Miss World 2017 Manushi Chillar) का ताज जीतने के लिए दुनियाभर की 118 सुंदरियों को पछाड़ा था. मानुषी बॉलीवुड में भी एंट्री कर रही हैं. वे काफी खूबसूरत हैं और उनकी खूबसूरती के लाखों नहीं बल्कि करोड़ों फैंस हैं.

मानुषी छिल्लर कौन हैं ? मानुषी का जन्म कब हुआ था ? मानुषी छिल्लर का लाइफस्टाइल, ऐसे ही कई सवालों के जवाब आज हम आपको देने वाले हैं. तो चलिए पढ़ते हैं इस बारे में विस्तार से :

मानुषी छिल्लर का जन्म (Manushi Chillar Date of Birth) :

मानुषी छिल्लर का जन्म 14 मई 1997 को हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ था. उनके पिता डॉ.मित्र बासु छिल्लर हैं जोकि चिकित्सा में एमडी हैं. उनकी माता डॉ.नीलम छिल्लर जैवरसायन में एमडी हैं. मानुषी की पढाई सेंटथॉमस स्कूल, दिल्ली से हुई है व साथ ही एमबीबीएस की डिग्री वह हरियाणा के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से कर रही हैं. वह नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

मानुषी को है किन चीजों का शौक (Hobbies of Manushi Chillar) :

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी को अपने खाली समय में स्विमिंग और पेंटिंग करना पसंद है. इसके साथ ही एक्ट्रेस की कविताओं में भी काफी रूचि है. मानुषी इंग्लिश में दक्ष भी हैं और मानुषी ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं. वे स्कूबा डायविंग को लेकर कभी काफी क्रेजी भी रहती थी. उन्होंने कक्षा 12 में अंग्रेजी की ऑल इंडिया सीबीएसई में टॉपर किया. मिस इंडिया के अलावा मानुषी ने मिस फोटोजेनिक का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था.

मजेदार है शाहरुख़ खान का बॉलीवुड का किंग खान बनने का सफ़र

बनना चाहती थीं मानुषी हृदय रोग सर्जन :

मिस वर्ल्ड की वेबसाइट पर मौजूद मानुषी के प्रोफाइल के अनुसार यह बताया गया है कि वे हृदय रोग सर्जन बनना चाहती हैं. इसके बाद मानुषी ग्रामीण इलाकों में बहुत सारे गैर लाभकारी अस्पताल खोलना चाहती हैं और साथ ही समाजसेवा के कार्यों से भी जुड़े रहना चाहती हैं. मानुषी के बारे में यह बात बता दें कि वे हाइजीन से संबंधित एक कैंपेन में करीब 5000 महिलाओं को जागरूक कर चुकी हैं.

मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता (Miss World 2017 Competition) :

मिस व‌र्ल्ड 2017 की प्रतियोगीता चीन के सान्या शहर में हुई थी जहां दुनियाभर की 118 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था. इनमें से 20 वर्षीय मानुषी छिल्लर ने 118 देशों की सुंदरियों को हराकर मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड का ख़िताब 18 नवंबर 2017 को दिया गया था. यह ख़िताब भारत को 17 साल बाद मिला था.

यह अवार्ड पाना मानुषी के लिए भी आसान नहीं था. उन्होंने इस अवार्ड को पाने के लिए भी काफी संघर्ष किया और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने यह अवार्ड अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया.

Deepika Padukone Biography: बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल हैं दीपिका

मानुषी छिल्लर के पहले मिस वर्ल्ड 2000 का ख़िताब प्रियंका चोपड़ा (Miss World 2000 Priyanka Chopra) ने अपने नाम किया था और देश का मान बढ़ाया था. प्रियंका आज बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपने अभिनय के दम पर राज कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस (Priyanka Chopra Husband Nick Jonas) के साथ शादी की है.

इस अवार्ड को अपने नाम करने के लिए मानुषी ने अपने कई शौक भी छोड़ दिए थे. एक्ट्रेस ने मीठा खाना भी बंद कर दिया था, जबकि मानुषी को मीठा खाना बेहद पसंद है. इसके अलावा भी मानुषी ने इस तरह के अपने कई और निजी शौक छोड़ने पड़े. जैसे पैराग्लाइडिंग और बंगी जम्पिंग और स्कूबा डायविंग आदि.

एक सवाल जिसमें जीत लिया था सबका दिल :

मानुषी से मिस वर्ल्ड 2017 के फाइनल राउंड में एक सवाल पूछा गया था जिसका जवाब मानुषी ने अपने अंदाज में दिया. सवाल था कि मानुषी इस दुनिया में ऐसा कौनसा प्रोफेशन है जिसे सबसे अधिक सैलरी पाने का हकदार मानती हैं?

सवाल को सुनने के के बाद मानुषी ने काफी सादगी और कांफीडेंस से भरा हुआ जवाब देते हुए कहा था, “मैं अपने मां के काफी करीब हूं. मैं कैश की बात तो नहीं कर सकती. लेकिन इज्जत और प्यार की बात करूं तो हर मां अपने बच्चे के सपनों को पूरा करने के लिए बलिदान देती है इसलिए मेरी नजर में सबसे ज्यादा सम्मान और वेतन पाने का अधिकार मां रखती है.”

भारत के लिए मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वाली 6 वीं भारतीय महिला मानुषी छिल्लर : 

मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली 6 वीं भारतीय महिला बन चुकी हैं. उनसे पहले रीता फारिया (1966), ऐश्वर्या राय बच्चन (1994), डायना हेडन (1997), युक्ता मुखी (1999) और प्रियंका चोपड़ा (2000) (Rita Faria (1966), Aishwarya Rai Bachchan (1994), Diana Hayden (1997), Yukta Mukhi (1999) and Priyanka Chopra (2000)) ने देश के लिए मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है.

Kangana Ranaut Biography – विवादों और बॉलीवुड की ‘क्वीन’ हैं कंगना रनौत

अपनी मां की लाड़ली हैं मानुषी :

मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली मानुषी अपनी मां के बहुत करीब रही हैं. मानुषी का यह मानना है कि मिस वर्ल्ड के ख़िताब की पहली हकदार उनकी मां ही हैं. क्योंकि उनकी मां ने ही उन्हें यहाँ तक पहुँचने के काबिल बनाया है. मानुषी कहती हैं कि जैसे सभी मां अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ कुर्बान करती हैं ठीक उसी तरह मैंने और मेरी माँ ने यह तक पहुँचने में कई तरह की कुर्बानियां दी हैं.

मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने के बाद बदली मानुषी की दुनिया :

इस बात से हम वाकिफ हैं कि मानुषी की जिन्दगी में पहले की तुलना में काफी बदलाव आ चुके है. ये सभी बदलाव उनकी लाइफ में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद आना शुरू हुए हैं. मानुषी ने जैसे ही यह अवार्ड अपने नाम किया उन्हें कई फिल्मों के प्रसताव मिलना शुरू हो गए. वे इंडिया की टॉप ट्रेंडिंग पर्सनालिटी में से भी एक रह चुकी हैं.

मानुषी छिल्लर वर्ल्ड टूर भी कर चुकी हैं और वे अपना खुद का प्रोडक्ट ‘ब्यूटी विद परपज’ भी लॉन्च कर चुकी है जिसे लोगों का काफी प्यार भी मिला है.

मानुषी की आने वाली फिल्म :

मानुषी ने हिंदी फिल्म सिनेमा यानि बॉलीवुड में एक फिल्म का चयन भी किया है और उसकी शूटिंग भी की है. मानुषी जल्द ही फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के खिलाड़ी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में मानुषी रानी संयुक्ता की भूमिका में नजर आएंगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.