मजेदार है शाहरुख़ खान का बॉलीवुड का किंग खान बनने का सफ़र

0

shahrukh khan biography in hindi –

Bollywood एक्टर शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) को कौन नहीं जानता है. शाहरुख़ खान को बॉलीवुड का किंग खान (King Khan of Bollywood) कहा जाता है. अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने करियर की शुरूआत एक टीवी शो से की थी और देखते ही देखते वे फिल्मों में भी नाम कमाने लग गए.

आज शाहरुख़ खान की दीवानगी किसी से कम नहीं है. शाहरुख़ खान का जन्म (Shahrukh Khan Date of Birth) 2 नवबंर 1965 को दिल्ली में हुआ और 1991 में अपने फ़िल्मी करियर के सपने को पूरा करने के लिए मुंबई चले आए है जहाँ पर उन्हें धारावाहिक सर्कस  में काम करने का मौका मिला जी हाँ तो आइये आज हम जानते किंग खान की कुछ दिलचस्प (shahrukh khan biography) बातो के बारे में।

फ़िल्मी करियर की शुरुआत  (Shahrukh Khan Film Career) :

हेमा मालिनी को अपनी फिल्म दिल आशना के लिए दिव्या भारती के अपोजिट एक नए चेहरे की खोज थी. इस बात का जब शाहरुख़ को पता चला तो वह तुरंत ही अपने फ्रेंड्स की हेल्प से इस फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट देने के लिए चले गए जिसमे वह सेलेक्ट भी कर लिए गए. इस बीच उन्हें फिल्म दीवाना (Shahrukh Khan First Movie) में काम करने का मौका मिला जिसमे अपने दमदार अभिनय से दर्शको को दीवाना ही बना दिया है।

Yuvika Chaudhary Biography – जानिए युविका चौधरी कौन है?, शाहरुख़ खान के साथ कर चुकी है काम

किंग खान का असली नाम (Real Name of Shahrukh Khan) :

शाहरुख़ खान का असली नाम शाहरुख़ खान नहीं बल्कि अब्दुल रहमान है और यह नाम उनकी नानी ने रखा था। लेकिन उनके पिता जी को यह नाम अच्छा नहीं लगा इस लिए उन्होंने नाम बदलकर शाहरुख़ खान रख दिया जैसे की मानो शाहरुख़ के पिता को पता था की उनका बेटा एक दिन बॉलीवुड़ का किंग खान बन जाएंगा तभी तो उन्होंने अपने बेटे का नाम अब्दुल रहमान से शाहरुख़ खान रख दिया।

शाहरुख़ खान का सपना इंडियन आर्मी :

शाहरुख़ खान का एक्टिंग करने का सपना बिल्कुल नहीं था जी हाँ असल में तो उनका सपना इंडियन आर्मी में जॉब करने का था जिसके लिए उन्होंने आर्मी स्कुल में एडमिशन भी लिया था। लेकिन उनकी माँ नहीं चाहती थी की किंग खान आर्मी जॉइन करे क्योकि शायद उनकी माँ को भी कही न कही वही डर था जो आर्मी को जॉइन करने वाले हर बेटे की माँ को होता है और ऐसी के चलते शाहरुख़ ने अपने आर्मी बनने के सपने को छोड़ दिया और आज वो क्या है यह तो आप सभी जानते है।

Shirish Kunder Biography – जानिए फराह खान के पति शिरीष कुंदर कौन है? शाहरुख खान ने जड़ा था…

शाहरुख़ की पहली कमाई (Income Of Shahrukh Khan) :

शाहरुख़ खान सिनेमा होल के बाहर टिकट बेचने का काम करते थे जिसमे उनकी पहली कमाई 50 रूपए थी। जो शाहरुख़ ने टिकट बेचकर कमाएं थे हालांकि यह भी कहा जा रहा है की उनकी पहली कमाई पंकज उदास के शो में काम करने से हुई थी।

शाहरुख़ का पहला प्यार गौरी (Shahrukh Khan wife Gauri Khan) :

शाहरुख़ खान को इंडस्ट्री के लोगो ने बहुत समझाया की जब तक उनकी फिल्म हिट नहीं हो जाती जब तक उन्हें शादी नहीं करनी चहिए लेकिन शाहरुख़ नहीं माने और उन्होंने अपने इंडस्ट्री वालो से कहा की गौरी उनके लिए सब से पहले आती अगर उसके लिए उन्हें अपना फ़िल्मी करियर छोड़ना पड़ा तो छोड़ दूगां। क्योकि गौरी उनकी अमानत है और वहा उनसे बहुत प्यार करते है क्योकि शाहरुख़ खान महज़ अपनी 18 साल की उम्र में ही अपना दिल गौरी को दे बैठे थे।

Suhana Khan Biography – सुहाना खान को पसंद है फुटबॉल, जानिए सुहाना खान से जुड़े interesting…

शाहरुख़ खान की फैमिली (Shahrukh Khan family) :

शारुख खान की पत्नी का नाम गौरी खान है. शाहरुख़ और गौरी के तीन बच्चे हैं. शाहरुख़ के बेटों का नाम आर्यन खान और अबराम खान (Aaryan khan and Abram Khan) है और उनकी बेटी का नाम सुहाना खान (Shahrukh Daughter Suhana Khan) है.

शाहरुख़ खान की फ़िल्में (Shahrukh Khan films, shahrukh khan dilm list) :

दीवाना, चमत्कार, दिल, राजू बन गया जेंटलमैन, बाज़ीगर, अंजाम, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, इंग्लिश बाबू देसी मेम, दिल तो पागल है, यस बास, हर दिल जो प्यार करेगा, कल हो ना हो, कोयला, कभी ख़ुशी कभी गम, बादशाह, अशोका, हम तुम्हारे हैं सनम, देवदास, वीर-ज़ारा, कभी अलविदा ना कहना, चक दे! इंडिया, ओम शान्ति ओम, माइ नेम इज़ ख़ान, डॉन, जब तक है जान, दिलवाले, चेन्नई एक्सप्रेस (shahrukh khan chennai express), फैन, डियर ज़िन्दगी आदि.

साल 2022 में शाहरुख खान की फिल्म पठान (Shahrukh Khan in Pathan) रिलीज की जा रही है. फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है और लोग इसका इंतजार भी कर रहे हैं. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.