Shirish Kunder Biography – जानिए फराह खान के पति शिरीष कुंदर कौन है? शाहरुख खान ने जड़ा था थप्पड़

0

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे भारतीय फिल्म फिल्ममेकर और देश की लोकप्रिय फिल्‍म निर्देशक, निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर की जीवनी (shirish kunder biography) के बारे में. शिरीष कुंदर ने कई बॉलीवुड फिल्मों को निर्देशित किया है और इससे पहले वह कई फिल्मों में बतौर एडिटर काम कर चुके हैं.

वैसे देखा जाए तो शिरीष कुंदर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर ही चर्चा में रहे है. शिरीष कुंदर की पत्नी फराह खान देश की जानी-मानी फिल्‍म निर्देशक, निर्माता और कोरियोग्राफर है. इसके अलावा शिरीष कुंदर को बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान के साथ हुए विवाद के लिए भी याद किया जाता है. कहा जाता है कि संजय दत्त की फिल्म की सक्सेस पार्टी में शाहरुख़ खान ने शिरीष कुंदर को थप्पड़ मार दिया था.

तो दोस्तों चलिए अब हम जानेंगे फराह खान और शिरीष कुंदर (farah khan and shirish kunder) की लव स्टोरी के बारे में. शिरीष कुंदर और शाहरुख़ खान के बीच क्या विवाद (shahrukh khan and shirish kunder controversy) हुआ था?

Manoj Bajpayee Biography : अपनी एक्टिंग से जादूगरी करते हैं मनोज बाजपेयी

शिरीष कुंदर का जीवन परिचय (shirish kunder biography in hindi)

शिरीष कुंदर का जन्म 24 मई 1973 को मैंगलोर में हुआ था, हालांकि उनका पालन पोषण मुंबई में हुआ है. शिरीष कुंदर की माता का गीतांजलि कुंदर है. शिरीष कुंदर की पत्नी का नाम फराह खान है. शिरीष कुंदर और फराह खान (farah khan children) के तीन बच्चे हैं, जिनका नाम जार, दीवा और आन्या है.

शिरीष कुंदर का करियर (shirish kunder career)

शिरीष कुंदर ने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके बाद वह मोटोरोला कंपनी में काम करने लगे. शिरीष कुंदर ने लगभग 4 साल तक मोटोरोला कंपनी में काम किया. इसके बाद शिरीष कुंदर ने फिल्मों में बतौर एडिटर काम करना शुरू किया.

शिरीष कुंदर ने सबसे पहले साल 2000 में फिल्म चैम्पियन से शुरुआत की. इसके बाद शिरीष कुंदर ने ‘मै हूँ ना’, ‘ओम शांति ओम’, ‘पैसा वसूल’, ‘सोचा ना था’, ‘तीस मार खान’, ‘जोकर’ सहित कई फिल्मों में बतौर एडिटर काम किया. एडिटर के अलावा शिरीष कुंदर ने फिल्मों को निर्देशित करने का काम भी किया है.

शिरीष कुंदर ने सबसे पहले साल 2006 में फिल्म ‘जान-ए-मन’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद शिरीष कुंदर ने साल 2012 में फिल्म ‘जोकर’ को निर्देशित किया. हालांकि यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. इसके अलावा शिरीष कुंदर ने साल 2016 में शोर्ट फिल्म Kriti और साल 2020 में फिल्म Mrs. Serial Killer को भी निर्देशित किया है.

Mohit Raina Biography : भगवान शिव ने दिलाई मोहित रैना को हर घर में पहचान

शिरीष कुंदर और फराह खान की लव स्टोरी (farah khan and shirish kunder love story)

शिरीष कुंदर और फराह खान की लव स्टोरी फिल्म ‘मैं हूं ना’ के सेट पर शुरू हुई थी. वैसे फराह खान उम्र में शिरीष कुंदर से लगभग 8 साल बड़ी है, लेकिन शिरीष कुंद मन ही मन फराह खान को पसंद करते थे. जब शिरीष कुंदर को फिल्म ‘मैं हूँ ना’ में बतौर एडिटर काम करने का मौका मिला तो उन्होंने तुरंत हाँ कर दी.

अपने काम में बिजी को फराह खान को जल्द ही इस बात का अहसास हो गया कि शिरीष कुंदर उनके प्यार में पागल है. इसके बाद लगभग 7 महीने तक शिरीष कुंदर और फराह खान ने एक-दूसरे को डेट किया. हालांकि शिरीष कुंदर, फराह खान से शादी करना चाहते थे. ऐसे में एक दिन उन्होंने फराह खान को शादी के प्रपोज किया. जब फराह खान को लगा कि शिरीष कुंदर इस रिश्ते को लेकर सिरियस है तो उन्होंने सोच-विचार किया और फिर शिरीष के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया.

इसके बाद शिरीष कुंदर और फराह खान ने साल 2004 में पहले रजिस्टर्ड मैरिज की और फिर साउथ इंडियन स्टाइल में शादी और निकाह किया. आज दोनों ट्रिपलेट्स जार, दीवा और आन्या के माता-पिता बन चुके हैं.

Mallika Dua Biography : कौन हैं मल्लिका दुआ? मल्लिका दुआ की जीवनी

शिरीष कुंदर और शाहरुख़ खान विवाद (shahrukh khan and shirish kunder controversy)

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान और फराह खान दोनों बहुत अच्छे दोस्त है, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब दोनों की दोस्ती में दरार आ गई और इसका कारण बने फराह खान के पति शिरीष कुंदर. दरअसल हुआ यह कि साल 2012 में शाहरुख़ खान की बिग बजट की फिल्म ‘रा. वन’ रिलीज हुई. इस फिल्म को बनाने में लगभग 150 करोड़ रुपए लगे थे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई. इसके बाद शिरीष कुंदर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा है कि, ‘मैंने अभी-अभी सुना कि 150 करोड़ का पटाखा फुस हो गया.’

शिरीष कुंदर का यह ट्वीट शाहरुख़ खान को कुछ ख़ास पसंद नहीं आया. इस बीच साल 2012 में ही संजय दत्त की फिल्म की सक्सेस पार्टी में शिरीष कुंदर और शाहरुख़ खान का आमना सामने हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिरीष कुंदर पार्टी में काफी नशे में थे और वह जान-बुझकर शाहरुख़ खान को परेशान कर रहे थे. इससे नाराज शाहरुख़ खान ने शिरीष कुंदर थप्पड़ मार दिया.

इस घटना के बाद संजय दत्त ने दोनों को रोका. इस लड़ाई के बाद शाहरुख़ खान और फराह खान के रिश्ते में भी दरार आ गई. फराह ने शाहरुख़ पर आरोप लगाया कि हमारी तरफ से किसी को उकसाया नहीं गया बल्कि शाहरुख खान ने शिरीष से पूछा था कि उन्होंने उनके खिलाफ ट्वीट क्यों किया? वह शिरीष पर चिल्ला रहे थे, ये बोलते हुए कि वो मुझे भी बर्बाद कर देंगे.

हालांकि विवाद इतना बढ़ने के बावजूद शिरीष कुंदर ने शाहरुख खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई. इसके बाद शाहरुख़ खान और फराह खान व शिरीष कुंदर में सुलह हो गई. शाहरुख खान ने तो मीडिया में हाथापाई होने की बात से ही इंकार कर दिया. शाहरुख़ खान और फराह खान ने सारे गिले-शिकवे भुलाकर साथ काम भी किया.

Urvashi Rautela Biography : फिल्मों के इतर रॉयल लाइफ जीती हैं उर्वशी रौतेला

Sonal Chauhan Biography : जन्नत गर्ल के नाम से मशहूर हैं सोनल चौहान

Leave A Reply

Your email address will not be published.