नरेंद्र मोदी से लेकर नितीश कुमार तक सबके रणनीतिकार रह चुके हैं प्रशांत किशोर

Prashant Kishor wikipedia, biography, age, career, politics, net worth and more

0

Prashant Kishor Biography in Hindi –

देश में राजनीती को लेकर लोगों में अलग-अलग रणनीति देखने को मिलती हैं. कोई पार्टी अपनी रणनीति कैसे बनाती है इसका उस पार्टी की जीत या हार पर भी बहुत असर पड़ता है. इस रणनित के क्षेत्र में एक नाम प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) तेजी से उभरता देखा गया है. प्रभात किशोर कौन हैं ? प्रशांत किशोर कैसे काम करते हैं? प्रशांत किशोर की रणनीति कैसी है? ये कुछ सवाल हैं जो प्रशांत से जुड़े हुए हैं और अक्सर ही लोगों के मन में भी आते हैं. तो चलिए हम बात करते हैं प्रशांत किशोर के बारे (Prashant Kishor Biography) में :

कौन हैं प्रशांत किशोर ? Who is Prashant Kishor ?

मशहूर रणनीतिकार के नाम से जाने जाने वाले प्रशांत किशोर को लोग राजनीति का महारथी भी कहते हैं. उनका जन्म साल 1977 में बिहार राज्य के बक्सर जिले में हुआ था. प्रशांत किशोर अफ्रीका में संयुक्त राष्ट्र की नौकरी किया करते थे. जिसे कुछ समय के बाद उन्होंने छोड़ा और अपना रुख राजनीति की और किया.

प्रशांत किशोर का राजनीती और रणनीतिकार का सफर (Prashant Kishor Biography in hindi) :

प्रशांत किशोर को सबसे पहले साल 2011 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम के साथ देखा गया था. नरेंद्र मोदी के साथ जुड़ने के बाद ही प्रशांत के हाथ पार्टी के प्रचार प्रसार की कमान लगी. प्रशांत ने अपने हुनर को यहां दिखाया जिससे सभी उनसे प्रभावित थे. इसके बाद प्रशांत को नरेंद्र मोदी के साथ ही साल 2014 तक काम करते हुए देखा गया. इसके उपरांत प्रशांत ने भाजपा का साथ छोड़ा और वे साल 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार और लालू यादव के महागठबंधन के साथ देखे गए. यहां भी उन्होंने काफी अच्छा काम किया.

बंगाल: सच साबित हो रही प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी, दो अंकों में सिमट रही बीजेपी - Trending AajTak

यहां अपना काम दिखाने के बाद प्सेरशांत किशोर साल 2017 में वह वाईएसआर कांग्रेस से जुड़ गए. ‘बिहार में बहार है, नितीश कुमार है’ यह नारा भी चुनाव के दौरान प्रशांत ने ही दिया था. उन्होंने भाजपा के साथ रहते हुए उन्हें भी कई नारे दिए.

प्रशांत किशोर का परिवार (Prashant Kishor Family) :

प्रशांत किशोर के पिता बिहार सरकार के अंतर्गत एक डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं जबकि उनकी मां हाउस वाइफ हैं. प्रशांत किशोर शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी का नाम जाह्नवी दास (Prashant Kishor wife jahnavi das) है और वे असम के गुवाहाटी जिले में डॉक्टर हैं. इस कपल का एक बेटा भी है.

प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप, चुनाव आयोग ने भाजपा के एक्सटेंशन की तरह काम किया | Prashant Kishor says Election commission acting like extension of BJP - Hindi Oneindia

प्रशांत किशोर के कार्य और पद (Prashant Kishor works) :

प्रशांत किशोर को अपनी रणनीति के चलते हर जगह पहचान मिली है. पहचान के साथ ही प्रशांत को सीएम मेकर के ख‍िता‍ब से भी नवाजा जा चुका है. नितीश कुमार की चुनावी रणनीति का हिस्सा रहते हुए उन्हें पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाया था. इस पद के मिलने के बाद प्रशांत को कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था.

इसके अलावा प्रशांत किशोर इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) नाम का एक संगठन भी चला रहे हैं. इस संगठन के अंतर्गत सियासी रणनीति, मैसेज कैंपेन के साथ ही भाषण ब्रांडिंग का काम किया जाता है.

जानकारी देते हुए आपको यह भी बता दें कि प्रशांत किशोर नरेंद्र मोदी के लिए चाय पे चर्चा, 3D रैली, रन फॉर यूनिटी, मंथन आदि का सुझाव भी दे चुके हैं. इन सब कामों के चलते ही प्रशांत किशोर को राजनीति का मास्टर माइंड (Prashant Kishor master mind of politics) भी कहा जाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.