केरल कांग्रेस (बी) के अध्यक्ष आर. बालकृष्ण पिल्लई की बायोग्राफी

0

केरल कांग्रेस (B) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री आर. बालकृष्ण पिल्लई ने अपने राजनीतक क़दमों से काफी नाम कमाया था. उनके कामों के चलते ही उन्हें लोगों ने सम्मान दिया और अपने सिर आँखों पर बैठाया. चलिए अब हम जानते हैं कि आखिर आर. बालकृष्ण पिल्लई कौन थे? और आर. बालकृष्ण पिल्लई का राजनितिक करियर कैसा रहा?

आर. बालकृष्ण पिल्लई का जन्म कोट्टारक्करा के एक धनी परिवार में हुआ था. उन्होंने स्टूडेंट रहते हुए ही खुद को राजनीति के लिए सही पाया और काफी कम उम्र में ही राजनीति की दिशा में कदम बढ़ा लिया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी का साथ थामा.

लेकिन उनके बारे में यह भी बता दें कि कांग्रेस से जुड़ने से पहले आर. बालकृष्ण पिल्लई ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन’ के सदस्य थे. बता दें कि साल 1958 से लेकर साल 1964 तक आर. बालकृष्ण पिल्लई एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) के सदस्य रहे.

आर. बालकृष्ण पिल्लई का राजनितिक करियर :

पिल्लई का चयन साल  1960 में पठानपुरम सीट से विधानसभा में हुआ था. इस समय पिल्लई की उम्र महज 25 साल ही थी. कुछ समय इसके साथ रहने के बाद पिल्लई ने साल 1964 में कांग्रेस का साथ भी छोड़ दिया और इसके बाद वरिष्ठ नेता केएम जॉर्ज के साथ मिलकर केरल कांग्रेस (बी) का गठन किया.

पिल्लई अपनी केरल कांग्रेस (बी) के संस्थापक महासचिव के रूप में कार्यरत थे. इसके बाद जब आर. बालकृष्ण पिल्लई ने साल 1965 में कोट्टारक्करा से चुनाव में जीत हासिल की. हालांकि साल 1967 और साल 1970 के दौरान पिल्लई को हार का भी सामना करना पड़ा. साल 1971 के दय्रण मावेलिकरा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा में चुने गए.

आर. बालकृष्ण पिल्लई का राजनितिक करियर भी एक दिशा में नहीं चला. और उन्हें भी कई बार जीत तो कई बार हार का सामना भी करना पड़ा. पिल्लई ने साल 1980 के दौरान एक भाषण दिया था. उन्होंने अपने भाषण ने कहा था कि केरल के विकास की जरूरतों को नजरअंदाज किए जाने के कारण लोगों को पंजाब में उग्रवाद की तर्ज पर केंद्र सरकार का विरोध करना चाहिए. इस भाषण के बाहर आने के बाद ही उन्होंने मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया था. 

आर. बालकृष्ण पिल्लई केरल के ऐसे पहले मिनिस्टर रहे जिन्होंने करप्शन के कारण जेल भी जाना पड़ा था. पिल्लई के बारे में यह बता दें कि वे साल 2017 के दौरान ‘केरल स्टेट वेलफेयर कॉरपोरेशन फॉर फॉरवर्ड कम्युनिटीज’ के अध्यक्ष भी रहे. 

आर. बालकृष्ण पिल्लई का परिवार :

आर. बालकृष्ण पिल्लई  के तीन 3 बच्चे हैं. पिल्लई के बेटे का नाम गणेश कुमार है जो पूर्व मंत्री रह चुके हैं.

आर. बालकृष्ण पिल्लई का निधन :

आर. बालकृष्ण पिल्लई का निधन 3 मई 2021 को एक निजी हॉस्पिटल में लम्बी बीमारी के चलते हुआ.

Leave A Reply

Your email address will not be published.