Reliance Jio success story – रिलायंस जियो ने बदला देश में इंटरनेट का नक्शा

0

Reliance Jio success story – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देश के सबसे बढ़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के बारे में बात करेंगे. जैसा कि हम जानते हैं कि रिलायंस जियो ने देश में इंटरनेट का नक्शा ही बदल दिया है. देश में डेटा क्रांति लाने का श्रेय भी भी रिलायंस जियो को ही जाता है. रिलायंस जियो ने ना सिर्फ लोगों को हाई स्पीड इन्टरनेट के सुविधा दी, बल्कि लोगों को कम कीमत पर इन्टरनेट भी उपलब्ध कराया. रिलायंस जियो के आने के बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों को भी मजबूरन अपने इन्टरनेट प्लान की कीमत कम करना पड़ा. रिलायंस के अनुसार रिलायंस जियो के लांच होने से पहले हमारे देश में 1 जीबी डेटा की कीमत 200 रुपए तक थी, लेकिन रिलायंस जियो के आने के बाद यह मात्र 5 रुपए हो रह गई.

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम रिलायंस जियो के इतिहास (Reliance Jio History) के बारे में जानेंगे. हम जानेंगे कि रिलायंस जियो कब शुरू हुआ? (When did Reliance Jio start?), रिलायंस जियो शुरू करने का आइडिया कैसे आया? (How did idea to start Reliance Jio come about?), रिलायंस जियो के कितने ग्राहक है? (How many customers does Reliance Jio have?) इसके अलावा भी बहुत सारी चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं रिलायंस जियो की सफलता की कहानी (Reliance Jio success story)…

Ghadi Detergent Success Story – छोटी सी फैक्ट्री से हुई थी शुरुआत

रिलायंस जियो का इतिहास (Reliance Jio History)

दोस्तों रिलायंस जियो ने अपनी 4G सर्विस के बारे में सबसे पहले साल 2015 में खुलासा किया. इसके बाद रिलायंस जियो ने रिलायंस इंडस्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए रिलायंस जियो की शुरुआत की. इसके बाद 5 सितंबर 2016 को पूरे देश में रिलायंस जियो की 4G सेवा वाली सिम लांच की गई. रिलायंस जियो ने शुरुआत में अपनी सिम फ्री में ग्राहकों को दी. इसी के साथ तीन महीने के लिए 4GB डाटा प्रतिदिन, फ़ोन कॉल और 100 मैसेज प्रतिदिन मुफ्त में दिए गए.

रिलायंस जियो शुरू करने का आइडिया (Idea to start Reliance Jio)

एक मीडिया वेबसाइट के अनुसार मुकेश अंबानी ने साल 2018 में एक प्रोग्राम में बताया था कि उन्हें जियो शूरू का आइडिया अपनी बेटी ईशा से आया था. दरअसल साल 2011 में जब अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी में पढ़ रही ईशा अंबानी छुट्टियों में अपने घर आई तो उन्होंने अपने पापा से शिकायत की कि हमारे घर का इन्टरनेट कितना धीमा चल रहा है. इसके अलावा उनके बेटे आकाश ने भी उन्हें बताया था कि किसी समय लोग टेलीकॉम का मतलब सिर्फ वॉयस कॉलिंग समझते थे, लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ डिजिटल हो रहा है. इन्टरनेट के जरिए कई काम किए जा सकते है.

Zomato Success Story – जानिए कैसे हुई थी जोमैटो की शुरुआत, आज दुनिया भर में फैला है कारोबार

रिलायंस जियो कैसे आगे बढ़ा (How Reliance Jio progressed)

जैसा कि हमने आपको बताया कि जब रिलायंस जियो की शुरुआत हुई तो रिलायंस जियो ने मुफ्त सिम सहित तीन महीने के लिए 4GB डाटा प्रतिदिन, फ़ोन कॉल और 100 मैसेज प्रतिदिन मुफ्त में दिए. इससे उपभोक्ताओं ने इसे हाथोहाथ लिया. इसका नतीजा यह हुआ कि रिलायंस जियो ने अपने पहले 5 करोड़ यूजर मात्र 83 दिनों में ही पूरे कर लिए. इसके अलावा जब कंपनी को एक साल पूरा हुआ तब कंपनीके यूजर की संख्या 13 करोड़ को पार कर चुकी थी. साल 2020 तक तो रिलायंस जियो ने देश की सभी टेलीकॉम कंपनी को पीछे छोड़ते हुए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनने का गौरव भी हासिल कर लिया.

रिलायंस जियो की बादशाहत

सितंबर 2016 में जब रिलायंस जियो को शुरू किया गया था तब देश में 12 टेलीकॉम कंपनियां हुआ करती थी. रिलायंस जियो के आने के बाद दूसरे कंपनियों के यूजर भी रिलायंस जियो की तरफ आ गए. एक तरफ जहाँ रिलायंस जियो का मार्केट शेयर बढ़ा, वहीं दूसरी कंपनियों का मार्केट शेयर तेजी से कम हुआ. हाल यह रहा कि साल 2020 तक देश में महज 5 टेलीकॉम कंपनियां ही बची. कई कंपनियां या तो मर्ज हो गई या फिर बंद ही हो गई.

Fevicol Success Story – कभी चपरासी की नौकरी करते थे फेविकोल के मालिक

रिलायंस इंडस्ट्रीज को किया कर्ज मुक्त

रिलायंस जियो के आने से रिलायंस इंडस्ट्रीज को बड़ा फायदा हुआ है. 2019-20 के एनुअल रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के रेवेन्यू में 10% से ज्यादा जियो से आया था. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 31 मार्च 2020 तक 1.61 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था. मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि मार्च 2021 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज कर्ज मुक्त हो जाएगी, लेकिन जियो में आए इन्वेस्टमेंट के कारण 18 जून 2020 को ही कंपनी ने खुद को कर्ज मुक्त घोषित कर दिया.

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ बढ़ी (Mukesh Ambani net worth increased)

रिलायंस जियो के आने से पहले मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 19.3 अरब डॉलर थी और उस समय वह दुनिया के 36वें सबसे अमीर आदमी थे. रिलायंस जियो के आने के बाद मुकेश अंबानी की नेटवर्थ तेजी से बढ़ी. करीब 4 सालों में ही मुकेश अंबानी की नेटवर्थ चार गुना हो गई और वह एक समय दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूचि में टॉप 5 में पहुँच गए थे. इसमें रिलायंस जियो का बड़ा योगदान है.

Success Story of ‘Amul’ – 247 लीटर दूध से हुई शुरुआत, आज रोजाना 2.3 करोड़ लीटर दूध…

रिलायंस जियो के आने से क्या बदला (What changes with advent of Reliance Jio)

रिलायंस जियो के आने के बाद देश में इन्टरनेट काफी सस्ता हो गया. पहले जहाँ 200 रूपए में एक जीबी डेटा मिलता था, वहीं आज 200 से भी कम कीमत में पूरे महीने के लिए रोजाना एक जीबी डेटा मिल जाता है. रिलायंस जियो के आने के बाद देश में इन्टरनेट की खपत बढ़ी है. इन्टरनेट यूजर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. इसके अलावा कॉलिंग भी बढ़ी है.

रिलायंस जियो के यूजर की संख्या (Reliance Jio Total User)

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जून 2021 में रिलायंस जियो के यूजर की संख्या 43 करोड़ को पार कर गई थी. यह देश में किसी भी टेलीकॉम कंपनी के यूजर की संख्या से ज्यादा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.