Zomato Success Story – जानिए कैसे हुई थी जोमैटो की शुरुआत, आज दुनिया भर में फैला है कारोबार

0

Zomato Success Story – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Food Delivery Application जोमैटो (Zomato) की बारे में. दोस्तों हमें जब भी भूख लगती है और बाहर से कुछ मंगवाने का मन होता है तो हम झट से अपना मोबाइल उठाते हैं और जोमैटो के जरिए खाना आर्डर कर देते हैं. इसके बाद जोमैटो का डिलीवरी बॉय आपके घर पर खाना दे जाएगा. यानि अब हमें अपना मनपसंद खाना खाने के लिए बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है.

दोस्तों आपने कभी सोचा है कि हमारे घर तक हमारी पसंद का खाना पहुँचाने वाली Food Delivery Application जोमैटो क्या है?, जोमैटो कब बना है?, जोमैटो का फाउंडर कौन है?, जोमैटो कहाँ की कंपनी है? और सबसे बड़ा सवाल कि जोमैटो कैसे काम करती है? तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे Zomato Success Story.

Fevicol Success Story – कभी चपरासी की नौकरी करते थे फेविकोल के मालिक

जोमैटो क्या है? (What is Zomato?)

बता दे कि जोमैटो एक भारतीय Food Delivery Application है. Zomato Application की मदद से आप अपने शहर के किसी भी रेस्टोरेंट से अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकते है. Zomato कंपनी का delivery boy आपके घर तक आपकी पसंद का खाना पहुंचा देगा.

जोमैटो का फाउंडर कौन है? (Who is founder of Zomato?)

Food Delivery Application Zomato की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. एक युवा उद्यमी दीपिंदर गोयल ने अपने दोस्त पंकज चड्ढा के साथ मिलकर जोमैटो को शुरू किया था. शुरू में कंपनी का नाम ‘फूडीबे’ था, जिसे साल 2010 में बदलकर जोमैटो रख दिया गया.

Success Story of Nirma – नौकरी छोड़ घर-घर जाकर बेचा सर्फ

जोमैटो की शुरुआत कैसे हुई थी? (How was Zomato started?)

दोस्तों जोमैटो शुरू करने का आईडिया सबसे पहले दीपिंदर गोयल को आया. दरअसल हुआ यह कि एक दिन वह अपने दफ्तर के कैंटीन में खाने के मेन्यू का इंतजार कर रहे थे. इसमें बहुत समय लग रहा था. इसके बाद जब उनके पास खाने का मेन्यू आया तो उन्होंने उसे स्कैन करके इंटरनेट पर डाल दिया. इसके बाद उन्हें आईडिया आया कि क्यों ना ऐसी वेबसाइट या एप बनाया जाए जहाँ शहर के सभी रेस्टोरेंट का मेन्यू हो और लोग घर बैठे ही खाना ऑर्डर कर सके.

जोमैटो कैसे काम करती है? (How does Zomato work?)

जैसे कि हमें आपको बताया कि जोमैटो एक Food Delivery Application है. जब भी कोई यूजर Application ओपन करता है तो उसे वहां उसके शहर के रेस्टोरेंट के नाम दिखाई देते है. अब वह यूजर अपनी पसंद के रेस्टोरेंट से अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकता है. इसके बाद Zomato कंपनी का delivery boy उस रेस्टोरेंट से खाना लेकर आपके घर तक पहुंचा देगा. हालाँकि इसके लिए आपको थोड़ा पे जरूर करना होगा.

Success Story of ‘Amul’ – 247 लीटर दूध से हुई शुरुआत, आज रोजाना 2.3 करोड़ लीटर दूध

जोमैटो कितने देशों में काम करती है? (how many countries does Zomato work?)

दोस्तों जोमैटो दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे और कोलकाता सहित देश के कई प्रमुख शहरों में काम करती है. इसके अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, UAE, फिलीपींस, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, तुर्की, ब्राजील, इंडोनेशिया, पुर्तगाल, कनाडा और आयरलैंड सहित कई देशों तक जोमैटो का कारोबार फैला हुआ है.

जोमैटो नेट वर्थ (zomato net worth)

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में जोमैटो का कुल रेवेन्यू 487 करोड़ रुपए था जो 2020-21 में बढ़कर 2,743 करोड़ रुपए हो गया है.

Success Story of “CHAI SUTTA BAR” – 200 से ज्यादा आउटलेट्स और 30 लाख रु रोजाना

Leave A Reply

Your email address will not be published.