Sonu Sood Biography – सोनू सूद का फिल्म स्टार से मसीहा बनने का सफर

0

Sonu Sood Biography in Hindi – 

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. सोनू को वैसे तो हमने फिल्मों में अधिकतर विलन के रोल में ही देखा है. लेकिन 2020 में आई महामारी कोरोना ने हमें सोनू का एक ऐसा रूप दिखाया है जिसे उन्होंने रियल लाइफ हीरो (Sonu Sood Real Life Hero) बना दिया है. जिस तरह से सोनू ने महामारी के बीच लोगों की मदद की है वह काबिले-तारीफ है.

सोनू (Sonu Sood Masiha) ने हजारों बेघर लोगों को उनके घरों तक पहुँचाने के साथ ही उनके लिए खाना और घर तक पहुँचने तक की व्यवस्था की. सोनू के इस बड़े कदम ने उन्हें देश का चाहिता बना दिया है. आज हम सोनू की लाइफ के बारे में ही बातें करने जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं सोनू सूद की बायोग्राफी विस्तार से :

Shilpa Shetty Biography : खूबसूरती में फिट और डांस में हिट हैं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

सोनू सूद का शुरूआती जीवन (Sonu Sood DOB and Life Story) : 

बॉलीवुड में अपने विलेन के किरदारों के लिए नाम कमाने वाले सोनू सूद का जन्म (Sonu Sood DOB) 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में हुआ था. सोनू सूद को बॉलीवुड (Sonu Sood in Bollywood) के साथ ही टोलीवुड में भी काफी एक्टिव देखा जाता है. बता दें कि सोनू हिंदी के साथ ही तेलुगू कन्नड़ और तमिल फ़िल्मों में भी अपने अभिनय से लोगो के दिलों पर राज करते हैं.

सोनू मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के प्रतियोगी भी रह चुके हैं और इसके साथ ही वे कई कम्अपनियों के विज्ञापनों में भी काम कर चुके हैं.

सोनू सूद का व्यक्तिगत जीवन (Sonu Sood personal life) :

सोनू सूद के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो बता दें कि सोनू का जन्म चाहे पंजाब में हुआ है लेकिन उच्च शिक्षा के लिए वे नागपुर शिफ्ट हो गए. यहाँ पहुँचने के बाद उन्होंने यशवंतराव चव्हाण अभियांत्रिकी महाविद्यालय में मॉडलिंग के कई प्रोग्राम में पार्टीसिपेट करना शुरू कर दिया. इस दौरान ही सोनू को लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया था.

एक्टर शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे और इसके चलते ही पेरेंट्स उन्हें इंजिनियर बनाना चाहते थे. लेकिन सोनू का सपना एक एक्टर बनने का था.

सोनू सूद ने किया फिल्मों के लिए स्ट्रगल (Sonu Sood Bollywood Career) :

सोनू ने अपना रुख तो मुंबई की ओर कर लिया लेकिन मुंबई आने के बाद सोनू का स्ट्रगल शुरू हुआ. वे काफी समय तक किराए के मैदान में रहते थे. काफी टाइम तक स्ट्रगल करने के बाद सोनू को एक तमिल फिल्म ‘कालिसघर’ में काम मिला. हालाँकि इस फिल्म से उन्हें पहचान नहीं मिली. इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा यह भी है कि सोनू को यह फिल्म अपनी बॉडी के कारण मिली थी.

जब प्रोड्यूसर ने उन्हें बुलाया तो उन्हें बॉडी दिखाने के लिए कहा, और सोनू की बॉडी देखते ही प्रोड्यूसर को पसंद आ गई और उन्हें यह फिल्म मिल गई.

बॉलीवुड की बात करें तो सोनू (Sonu Sood Bollywood Debut) को साल 2001 में ‘शहीद-ए-आजम’ फिल्म मिली और इस फिल्म ने उन्हें एक नई पहचान दिलवाई. इस फिल्म की सफलता के बाद सोनू को बॉलीवुड की और फ़िल्में मिलना शुरू हुई और उन्हें एक्टर के रूप में पहचाना जाने लगा. सोनू की फिल्मों में युवा, शूटआउट एट वडाला, दबंग, सिंबा जैसी कई फ़िल्केमें शामिल हैं. सोनू की हिंदी के अलावा और भी कई भाषाओँ में फ़िल्में लोगों को पसंद आती हैं.

Anjum Khan : किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान

कुछ समय पहले ही एक्टर ने जैकी चैन (Jackie Chan) के साथ फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में भी काम किया था. सोनू को विलन के तौर पर काफी पसंद किया जाता है, यहाँ तक कि उन्हें दबंग फिल्म के लिए बेस्ट विलन का आइफा अवॉर्ड भी दिया गया था. इसके साथ ही वे नंदी अवार्ड, बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर फिल्मफेयर अवार्ड भी प्राप्त कर चुके हैं.

सोनू सूद का परिवार (Sonu Sood Family) :

एक्टर सोनू सूद की लव स्टोरी (Love Story of Sonu Sood) भी काफी अच्छी है. दरअसल सोनू और उनकी वाइफ सोनाली (Sonu Sood Wife Sanoli) एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. सोनू और सोनाली एक-दूजे को पसंद करते थे और साल 1996 में दोनों ने शादी की. सोनाली को लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है. और यही कारण है कि वे बॉलीवुड की चमक धमक से दूर ही रहती हैं. सोनू सूद दो बच्चों के पिता भी है. उनके बच्चो के नाम हैं अयान सूद और ईशान सूद.

कैसे बने सोनू हजारों लोगों के मसीहा :

जैसे ही कोरोना में देश में अपने पैर जमाना शुरू किए वैसे ही कई लोगों ने गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करना शुरू किया. ऐसे में सोनू सूद भी खुद सड़क पर आए और लोगों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढाए. सोनू ने मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की और उन्हें घर पहुचने में भी मदद की. कुछ समय पहले ही सोनू ने एक स्कीम भी लांच की है. जिसके अंतर्गत प्रतिदिन 45000 लोगों को खाना खिलाया जाता है.

सोनू सूद की नेट वर्थ कितनी है ? (Sonu Sood Net Worth) –

बॉलीवुड एक्टर और गरीबों के मसीहा की इनकम भी अच्छी है. एक खबर से यह बात सामने आती है कि सोनू  प्रतिमाह करीब 1.5 करोड़ रुपए कमाते (Sonu Sood Income) हैं और सोनू सूद की नेट वर्थ करीब 130 करोड़ रुपए है. 

सोनू सूद के आईटी का छापा (Income tax raid on sonu sood premises) :

15 सितम्बर 2021 को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income tax department) ने सर्वे करना शुरू किया है. इसके साथ ही 5 अन्य जगहों पर भी सर्च किया गया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सोनू सूद के सपोर्ट में बोलने वालों की संख्या भी धीरे-धीरे बढती हुई देखी गई.

जब इनकम टैक्स की यह रेड पूरी हुई तब ऑफिसर्स ने सोनू सूद पर 20 करोड़ की टैक्स चोरी (evaded tax of 20 crore rupees by sonu sood) का इल्जाम लगाया. और कहा गया कि सोनू सूद ने उनके द्वारा किए गए राहत आर्यों में करीब 1.9 करोड़ रुपए का खर्च किया है जबकि उनके बैंक अकाउंट में करीब 17 करोड़ रुपए मिले.

Leave A Reply

Your email address will not be published.