काफी रोचक है वृंदा और अंकुर की सफलता की कहानी, पति IPS तो पत्नी है बॉस DCP

0

Success Story of Vrinda Shukla and Ankur Aggrawal in Hindi –

हमने अब तक सफलता के किस्से तो कई सुने हैं लेकिन आज हम जिस किस्से के बारे में बात करने जा रहे हैं वह अपने आप में बेहद खास है. जी हाँ, दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं आईपीएस ऑफिसर अंकुर अग्रवाल और उनकी पत्नी वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla and Ankur Aggrawal) की. इस कहानी की खास बात यह है कि वृंदा शुक्ला घर और नौकरी दोनों जगहों पर अपने पति की बॉस बन गई हैं. है ना खास ! तो चलिए जानते हैं इस कहानी को करीब से :

दोस्तों हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के अंकुर अग्रवाल और वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla and Ankur Aggrawal) के बारे में. आप इन दोनों की इस कहानी को एक प्रेम कहानी भी कह सकते हैं या चाहे तो सफलता की कहानी (Success Story) भी कह सकते हैं. क्योंकि इन दोनों ही मामलों में ऐसा कहना कहीं से भी गलत नहीं होगा.

गौतम बुद्ध नगर, नोएडा (Gautam Buddha Nagar, Noida) में वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) जहाँ पुलिस उपायुक्त के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं तो वहीँ उनके पति अंकुर अग्रवाल (Ankur Aggrawal) नोएडा में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर हैं. मजेदार बात यह है कि दोनों की पोस्टिंग भी एक ही दफ्तर में है. लेकिन इनकी कहानी यहाँ से शुरू नहीं होती है.

सफलता की कहानी: आर्थिक तंगी के कारण चीनू कला ने छोड़ा था अपना घर, आज करोड़ों की हैं मालकिन

दरअसल यह कहानी शुरू होती है हरियाणा के अंबाला से. दोनों यहीं के रहने वाले हैं. अंकुर और वृंदा ने साथ में अंबाला के ही जीसस एंड मैरी स्कूल से दसवी क्लास तक की पढ़ाई साथ की है. लेकिन इसके आगे की पढ़ाई करने के लिए वृंदा ने अमेरिका की राह पकड़ी तो वहीँ अंकुर ने इंडिया में रहते हुए ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.

अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) वहीँ नौकरी भी करने लगीं. जबकि अंकुर (Ankur Aggrawal) भी अपनी डिग्री लेने के बाद बेंगलुरु में जॉब करने लगे. कुछ समय यहाँ नौकरी करने के बाद वे भी अमेरिका चल गए और यहाँ फिर वे एकदूजे से मिले.

वहां रहते हुए वृंदा और अंकुर ने यूपीएससी (UPSC exam) की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. पढ़ाई करने के बाद साल 2014 में वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) ने अपने दूसरे प्रयास में ही सिविल सर्विसेज (Civil Services) में सफलता हासिल की. और वे आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer Vrinda Shukla) बनकर नागालैंड पहुँच गईं. जबकि अंकुर अग्रवाल (Ankur Aggrawal) ने साल 2016 में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की और वे आईपीएस ऑफिसर बनकर बिहार पहुंचे.

सफलता : पिता चलाते है आटा चक्की, बेटा बन गया न्यूक्लियर साइंटिस्ट

इस बीच वृंदा शुक्ला और अंकुर अग्रवाल (Vrinda Shukla and Ankur Aggrawal) की मुलाकात भी होने लगी थीं और दोनों की दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया था. दोनों ने आईपीएस का पद सँभालने के बाद शादी करने का मन बनाया और साल 2019 के दौरान वृंदा और अंकुर की शादी हो गई.

इसके बाद जैसे ही उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू किया गया. तो यहाँ वृंदा शुक्ला को पुलिस उपायुक्त (DCP Vrinda Shukla) बनाया गया और डीसीपी महिला सुरक्षा के पद पर तैनाती मिली जबकि (additional police commissioner Ankur Aggrawal) अंकुर अग्रवाल को अपर पुलिस उपायुक्त का पद दिया गया.

अब दोनों ही साथ-साथ अपने पद को भी सभाल रहे हैं और देश के सामने अपने प्रेम और सफलता की कहानी पेश कर रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.