Chinu Kala Success Story : आर्थिक तंगी के कारण छोड़ा था घर, आज करोड़ों की मालकिन हैं चीनू

chinu kala wikipedia, biography, age, career, husband, enterpreneur, net worth and more

0

success story of chinu kala in hindi –

हेलो दोस्तों ! हम आज आपके सामने एक ऐसी बिज़नस वुमन (business woman) के बारे में बात करने जा रहे हैं जो अपने आप में आगे बढ़ने वालों के लिए एक मिसाल हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं चीनू कला के बारे में, जिन्होंने केवल 15 साल की उम्र में ही पारिवारिक समस्याओं के चलते घर छोड़ दिया था. घर छोड़ने जैसा कठिन फैसला लेने के बाद चीनू को कई समस्याएँ अपनी राहों में मिली. चलिए इन समस्याओं और चीनू की सफलता की कहानी (chinu kala story) को विस्तार से समझते हैं.

यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि चीनू कला (chinu kala enterpreneur) ने महज 15 साल की उम्र में ही घर का त्याग कर दिया था. इसके बाद चीनू सड़क पर आ गईं. उनके पास रहने के लिए भी कोई जगह नहीं थी और उनके जेब में भी केवल 300 रुपए ही थे. अपने साथ चीनू ने कुछ कपडे और एक जोड़ी चप्पल ही घर से लिए थे. यहाँ तक कि उन्हें रात बिताने के लिए एक कमरे में रकना पड़ता था और इस कमरे के एक गद्दे का किराया ही 20 रुपए प्रतिदिन था.

BYJUs Success Story – देश का सबसे ज्यादा वैल्यू वाला स्टार्टअप है BYJU’s

कई दिनों तक ढूंढने के बाद चीनू को एक जॉब मिली. इस जॉब के अंतर्गत चीनू घर-घर जाकर चाकू के सेट और अन्य सामान बेचा करती थीं. इस तरह के काम करने से चीनू को रोजाना 20 से लेकर 60 रुपए तक की कमाई हो जाती थी. हालाँकि यह काम भी इतना आसान नहीं था लेकिन चीनू के लिए यह करना बेहद जरुरी था क्योंकि उन्हें अपने बेड का किराया भी देना होता था.

इस जॉब में चीनू को कई बार बुरी सिचुएशन का सामना भी करना पड़ता था. जैसे लोग कई बार उन्हें घर तक में नहीं धुसने देते थे और उनके मुंह पर गेट भी बंद कर देते थे. लेकिन चीनू ने कभी अपना मनोबल कम नहीं होने दिया. समय के साथ वे खुद को मजबूत बनाने में लग गईं और अपने कदम आगे बढ़ाती गईं.

चीनू ने काम करते हुए काफी स्ट्रगल किया और इसके चलते उन्हें एक साल बाद ही प्रमोशन मिल गया. इसके बाद वे सेल्स गर्ल से सुपरवाइजर बन गईं और 3 लड़कियों को ट्रेनिंग देने लग गईं. इसके लिए उन्हें और भी अधिक पैसा मिलना शुरू हो गया. चीनू ने इतनी कम उम्र में घर छोड़ दिया था जिसके कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं की. हालाँकि चीनू के मन में हमेशा से ही एक बिज़नस पर्सन बनने का ख्याल था. जिसके लिए उन्होंने सेल्स गर्ल से लेकर एक रेस्टोरेंट में बतौर वेट्रेस भी काम किया.

चीनू ने तीन सालों में उन्होंने खुद की आर्थिक स्थिति को काफी स्थिर कर लिया. इसके बाद वर्ष 2004 में अमित कला से शादी की. यह चीनू के लिए काफी लकी साबित हुआ और शादी के बाद चीनू बेंगलोर शिफ्ट हो गईं. इसके 2 साल बाद ही चीनू ने अपने फ्रेंड्स के कहने पर Gladrags मिसेज इंडिया पेजेंट में भाग लिया. इस पेजेंट में चीनू के मुकाबले सभी प्रतिभागी काफी शिक्षित थे. हालाँकि इतना होने के बाद भी चीनू ने खुद को कमजोर नहीं होने दिया और आगे बढीं. वे इस पेजेंट के फाइनल कंटेस्टेंट में से एक भी रहीं.

Success Story – जो कभी मारते था ताने, आज वहीं ठोक रहे सलाम, जानिए ट्रांसवुमन एस. शिवन्या की…

यहाँ से चीनू के लिए आगे के रास्ते भी खुल गए थे. और वे देखते ही देखते एक मॉडल भी बन चुकी थीं. चीनू ने इस दौरान फैशन ज्वेलरी के गेप को अनुभव किया और सेविंग करना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने अपनी सेविंग के उपयोग से ‘रुबंस’ (chinu kala brand name rubans) की शुरुआत की. ‘रुबंस’ की शुरुआत 2014 के दौरान हुई. बेंगलोर से शुरू हुए चीनू के बिज़नस को विस्तार मिला और अब यह कोच्चि और हैदराबाद में भी पहुच चुका है. चीनू के इस रुबंस में एथनिक और वेस्टर्न हर ज्वेलरी उपलब्द्ध है, जिनकी कीमत 229 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक होती है. आज चीनू की इस कंपनी का रिवेन्यू भी काफी बढ़ चुका है, पिछले साल ही यह रिवेन्यू कुल 7.5 करोड़ रुपए (chinu kala net worth) था.

चीनू कला का जन्म 10 अक्टूबर 1981 को हुआ था. राजस्थान की रहने वाली चीनू की उम्र 39 साल (chinu kala date of birth and age) है. चीनू के पति का नाम अमित कला (chinu kala husband name amit kala) है और इस कपल की एक बेटी भी है. चीनू और अमित की शादी 2004 में हुई थी.

चीनू कला की यह सफलता की कहानी (chinu kala story) आपको कैसी लगी हमें कमेन्ट के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.