Sumit Antil Biography – सड़क हादसे में गंवाया एक पैर, अपनी मेहनत से पैरालिंपिक में जीता गोल्ड मेडल

0

Sumit Antil Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम टोक्यो पैरालिंपिक 2021 में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल के बारे में बात करेंगे. सुमित अंतिल ने 30 अगस्त 2021 को F64 कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. टोक्यो पैरालिंपिक के फाइनल में सुमित अंतिल ने रिकॉर्ड 68.55 मीटर का थ्रो किया.

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि जेवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल कौन है? (Who is Sumit Antil), सुमित अंतिल कहां के की रहने वाले है? (Where is Sumit Antil from) साथ ही हम सुमित अंतिल की उपलब्धियों (Sumit Antil Achievements) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं सुमित अंतिल का जीवन परिचय.

Avani Lekhara Biography – जानिए टोक्यो पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली अवनी लेखरा कौन…

सुमित अंतिल जीवनी (Sumit Antil Biography)

दोस्तों सुमित अंतिल का जन्म 12 जुलाई 1998 को हरियाणा के सोनीपत में हुआ था.

सुमित अंतिल बचपन से ही पहलवान बनना चाहते थे और पहलवानी सीखने के लिए सुमित अंतिल सोनीपत के ही एक अखाड़े में प्रैक्टिस पहलवानी की प्रैक्टिस करते थे.

सुमित अंतिल भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त को अपनी प्रेरणा मानकर कुश्ती के क्षेत्र में कुछ बड़ा करना चाहते थे.

साल 2015 में सुमित अंतिल अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.

इस हादसे में ट्रैक्टर का एक पहिया सुमित अंतिल के बाएं पैर के ऊपर से गुजर गया. ऐसे में उनकी जान बचाने के लिए उनका पैर काटना पड़ा.

इस तरह से सुमित अंतिल का पहलवान बनने का सपना टूट गया. हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और खेल के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाने का निर्णय लिया.

Devendra Jhajharia Biography – पैरालम्पिक में जीत चुके है दो स्वर्ण पदक

साल 2018 में सुमित अंतिल ने एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता वीरेंद्र धनखड़ से मुलाकात की.

इसके बाद वीरेंद्र धनखड़ ने सुमित अंतिल की मुलाकात दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एएफआई के पैरा-एथलीटों के भाला कोच नवल सिंह से करवाई.

कोच नवल सिंह ने सुमित अंतिल से मुलाकात के बाद उन्हें जेवलिन थ्रोअर यानि भाला फेंक खिलाड़ी बनने की सलाह दी.

कोच नवल सिंह के अनुसार सुमित अंतिल ने सफल जेवलिन थ्रोअर बनने के लिए काफी संघर्ष किया. वह सुबह 3 बजे उठकर अभ्यास करते थे.

Mariyappan Thangavelu Biography – हादसे में गंवाया पैर लेकिन हौंसले से देश के लिए जीता गोल्ड…

सुमित अंतिल की उपलब्धियां (Sumit Antil Achievements)

सुमित अंतिल ने साल 2019 में हुई विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया. इसी के साथ सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालिंपिक के लिए क्वालीफाई किया.

मार्च 2021 में सुमित अंतिल ने राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एफ44 वर्ग में रिकॉर्ड 66.90 मीटर की दूरी तक भाला फेंका.

सुमित अंतिल ने 30 अगस्त 2021 को टोक्यो पैरालिंपिक में F64 कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

सुमित अंतिल ने फाइनल में 68.55 मीटर का थ्रो किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.