Avani Lekhara Biography – जानिए टोक्यो पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली अवनी लेखरा कौन है?

0

Avani Lekhara Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम टोक्यो पैरालंपिक 2021 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली निशानेबाज अवनी लेखरा के बारे में बात करेंगे. अवनी लेखरा ने टोक्यो पैरालंपिक 2021 में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 के फाइनल में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. बता दे कि इससे पहले अवनी लेखरा दुबई में आयोजित पैरा शूटिंग विश्व कप के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक भी अपने नाम कर चुकी है.

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि अवनी लेखरा कौन है? (Who is Avani Lekhara), अवनी लेखरा कहाँ की रहने वाली है? (Where is Avani Lekhara from) साथ ही हम अवनी लेखरा की उपलब्धियों (Avani Lekhra achievements) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे.

Mariyappan Thangavelu Biography – हादसे में गंवाया पैर लेकिन हौंसले से देश के लिए जीता गोल्ड

अवनी लेखरा जीवनी (Avani Lekhara Biography)

दोस्तों भारत के पैरा निशानेबाज मूल रुप से राजस्थान के जयपुर की रहने वाली है. अवनी लेखरा के पिता का नाम  प्रवीण लेखरा है. अवनी लेखरा की माता का नाम श्वेता लेखरा है. अवनी लेखरा के कोच का नाम चंदन सिंह है.

एक हादसे ने बदली जिंदगी

साल 2012 में अवनी लेखरा अपने पिता प्रवीण लेखरा के साथ जयपुर से धौलपुर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. इस हादसे में अवनी लेखरा और प्रवीण लेखरा दोनों घायल हो गए. प्रवीण लेखरा तो जल्द ही ठीक हो गए, लेकिन अवनी लेखरा की रीड की हड्डी टूट गई और वह जिंदगी भर चलने में असमर्थ हो गई.

अभिनव की बायोग्राफी से मिली प्रेरणा

जिंदगी भर के लिए दिव्यांग होने के बाद अवनी लेखरा काफी निराश हो गई थी. उन्होंने अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया था. इस बीच एक दिन उन्होंने अभिनव बिन्द्रा की बायोग्राफी पढ़ी. इससे उन्हें काफी प्रेरणा मिली. साथ ही निशानेबाजी के तरफ उनकी रूचि भी विकसित हुई.

Devendra Jhajharia Biography – पैरालम्पिक में जीत चुके है दो स्वर्ण पदक

इसके बाद अवनी लेखरा ने अपने घर के पास ही स्थित शूटिंग रेंज पर जाकर अभ्यास करना शुरू किया. इसमें अवनी लेखरा और उनके कोच ने उनका भरपूर साथ दिया. अपने कोच के निर्देशन में अवनी लेखरा जल्द ही एक बेहतरीन पैरा निशानेबाज बन गई.

अवनी लेखरा की उपलब्धियां (Avani Lekhra achievements)

  1. अवनी लेखरा ने साल 2019 में दुबई में आयोजित पैरा शूटिंग विश्व कप के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया. साथ ही पैरालंपिक के लिए भी क्वालिफाय कर लिया.
  2. अवनी लेखरा ने साल 2021 में टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
  3. अवनी लेखरा पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी है.
  4. अवनी लेखरा ने साल 2015 में राष्ट्रीय पैरालंपिक शूटिग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता.
  5. अवनी लेखरा पांच बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.