Yash Dhull Biography : यश के क्रिकेट के लिए पिता ने छोड़ दी थी नौकरी, दादा की पेंशन से चलता था घर

Yash Dhull wikipedia, biography, career, sports, family and more

0

Yash Dhull Biography in Hindi –

क्रिकेट की दुनिया में आज कई नाम ऐसे हैं जो अपने खेल से अपनी पहचान बना चुके हैं. इन्हीं नामों में एक नाम यश धुल का भी शामिल है. यश धुल अंडर-19 एशिया कप टीम के कप्तान (Yash Dhull, Captain of under-19) हैं और अपने खेल से सबको अपनी तरफ देखने पर मजबूर कर रहे हैं. उनके बारे में यह कहा जाता है कि वे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और बहुत ही अच्छे क्रिकेटर भी हैं.

काफी कम उम्र में ही दिल्ली के रहने वाले यश धुल ने अपना नाम क्रिकेट जगत में बना लिया है. उनके अंदर काफी प्रतिभा है और उन्हें हम कई बार खेल में मैदान पर भी खेलते हुए देख ही चुके हैं.

आज हम यश धुल कौन हैं ? (Who is Yash Dhull?) से लेकर यश धुल की बायोग्राफी (Yash Dhull Biography), यश धुल का परिवार (Yash Dhull Family), यश धुल का करियर (Yash Dhull Career), यश धुल की लाइफस्टाइल (Yash Dhull Lifestyle) आदि के बारे में बात करने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं यश धुल की जीवनी (Yash Dhull Biography) को करीब से.

Wriddhiman Saha Biography – क्रिकेटर नहीं F1 ड्राइवर बनना चाहते थे रिद्धिमान साहा

कौन हैं यश धुल ? Who is Yash Dhull ?

यश धुल एक इंडियन क्रिकेटर हैं और अपने खेल से ही अपना नाम बना रहे हैं. वे देश की राजधानी दिल्ली के रहने वाले हैं और अंडर-19 एशिया कप के कप्तान हैं. यश धुल का बैटिंग स्टाइल काफी अलग है और वे लोगों की पसंद बन रहे हैं.

यश धुल की बायोग्राफी (Yash Dhull Biography) :

यश धुल का जन्म 11 नवम्बर 2002 को दिल्ली में हुआ था. यश की उम्र केवल 19 साल (Yash Dhull date of birth and age) है और काफी कम उम्र में ही वे काफी फेमस हो गए हैं. यश के पिता का नाम विजय धुल है और वे एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. जबकि यश की माँ का नाम नीलम धुल है और वे एक हाउस वाइफ हैं. क्रिकेटर की एक बहन भी हैं. यश धुल के दादाजी इंडियन आर्मी में रह चुके हैं और देश की सेवा कर चुके हैं.

क्रिकेटर की पढ़ाई के बारे में बात करें तो उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के ही बाल भवन स्कूल (Yash Dhull Education) से हुई है. यहाँ से पढ़ाई करते हुए यश धुल ने क्रिकेट की कोचिंग लेना भी शुरू कर दिया था. उनके कोच का नाम प्रदीप कोच्चर और राजेश नागर है.

यब यश की उम्र महज 4 साल थी तब से ही उनमें एक क्रिकेटर होने के गुण दिखाई देने लगे थे. इसे देखते हुए उनकी माता ने दादाजी को इस बारे में बताया था. इसके बाद पूरा परिवार उन्हें क्रिकेट खिलाने में लग गया और यश को उनके पिता घंटों तक अपने घर की छत पर प्रैक्टिस करवाने लगे.

यश धुल के परिवार ने उन्हें एक क्रिकेटर बनने में पूरा साथ दिया है. यही नहीं उनके खेल में समय में साथ पूरा सुधार हो इसके लिए उनका एडमिशन एक अकैडमी में भी करवाया गया. यश का खेल अच्छा हो इसके लिए उनके पिता ने नौकरी तक छोड़ दी थी और उनके क्रिकेट पर ही अपना पूरा ध्यान देने लगे.

यश के परिवार ने कभी भी उन्हें किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी. यहाँ तक की जब पिताजी ने नौकरी छोड़ दी तो उनके दादाजी ने अपनी पेशन से अपने घर को चलाया. यह ऐसा टाइम था जब केवल दादाजी की आर्मी की जॉब के कारण मिलने वाली पेशन से ही घर चलता था.

क्रिकेटर ने भी अपने परिवार के इस संघर्ष को याद रखा और अपने खेल में लगातार बदलाव करते गए. आज यश धुल का खेल काफी निखर चुका है और वे सफलता की सीढियाँ चढ़ रहे हैं. उन्होंने केवल 6 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. इस दिन के बाद से वे लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं.

Deepak Chahar Biography – ग्रेग चैपल ने दी थी क्रिकेट छोड़ने की सलाह, अपनी मेहनत से दीपक चाहर…

घर की छत से शुरू हुआ उनका क्रिकेट का यह सफ़र अब खेल के बड़े मैदान तक पहुँच चुका है और वे भी एक बच्चे से अब अंडर-19 एशिया कप के कप्तान बन चुके हैं. उनके परिवार के साथ और अपने क्रिकेट के दम पर आज वे सफल हैं और कई लोगों की प्रेरणा भी बन चुके हैं.

यह यश धुल की उम्र 11 साल थी तब उन्होंने बाल भवन स्कूल को ज्वाइन करने से पहले ही इंडियन कॉलेज की एक स्थानीय अकादमी में जाना शुरू कर दिया था. और साल 12 की उम्र में वे दिल्ली टीम का नेतृत्व करने लगे थे. अंडर-14 में खेलते हुए ही यश धुल को इस बात का अहसास हो गया था कि उनका करियर खेल की दिशा में रहने वाला है.

यश धुल ने काफी बार अंडर-14 और अंडर-16 टीम में अपने खेल को सामने सामने रखा है. वे एक दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं और कई बार अच्छे स्कोर के साथ अपने खेल को सबके सामने साबित कर चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.